Unique Diwali: हिंदू धर्म के प्रमुख त्यौहारों में से एक है दिवाली का त्यौहार, इस त्यौहार को मनाने के लिए लोग छुट्टी लेकर घर गए हुए हैं. ज्यादात्तर लोग दिवाली के दिन अपने घर पर समय बिताएं. लेकिन आज हम आपको मध्य प्रदेश के एक ऐसे गांव के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां दिवाली के त्यौहार को एक हफ्ते के लिए टाल दिया गया है. आइए जानते हैं आखिर इस गांव वालों ने इतना बड़ा फैसला क्यों लिया?
चुनाव की वजह से टाल दी दिवाली
मीडिया रिपोर्ट से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, दिवाली एक हफ्ते बाद मनाने का फैसला मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले के साजनुपर गांव के लोंगो ने लिया है. बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 17 नवंबर को मतदान होना है, इसको देखते हुए गांव वालों ने दिवाली एक हफ्ते बाद मनाने का फैसला लिया है. अब आप सोच रहे होंगे कि दिवाली और मतदान की तारीख में तो पूरे 5 दिन का अंतर है, फिर गांव वालों ने ऐसा फैसला क्यों लिया, तो चलिए बताते हैं इसके पीछे की वजह…
जैसा की हम सभी जानते हैं कि हिंदू धर्म में मनाए जाने वाले सभी त्यौहार को अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग तरीकों (उनके यहां चली आ रही पंरपरागत तरीका) से मनाते हैं. इसी क्रम में अलीराजपुर के साजनुपर गांव के लोग दिवाली का त्यौहार दिवाली के तुरंत बाद आने वाले शुक्रवार के दिन मनाते हैं.
जानिए कब मनाई जाएगी दिवाली
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक, दिवाली के बाद आने वाले शुक्रवार के दिन साजनपुर के लोग देवस्थान पर जमा होते हैं. एक साथ सभी लोग पूजा करते हैं. इसके बाद दीया जलाते हैं और आतिशबाजी करते हैं. लेकिन इस बाद दिवाली के बाद शुक्रवार 17 नवंबर को पड़ रहा है. 17 नवंबर को मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा. ऐसे में गांव वालों को आशंका थी कि दिवाली मनाने के चक्कर में कुछ लोग वोट डालने नहीं जा पाएंगे. इसी के मद्देनजर गांव वालों ने यह फैसला लिया है कि वे लोग 17 नवंबर को मतदान करेंगे और 24 नवंबर को दिवाली मनाएंगे.
ये भी पढ़ें- Chhath Puja Special Train List: छठ पूजा पर घर जाने के लिए कई स्पेशल ट्रेन, फटाफट कंफर्म करें टिकट