महज 21 साल की उम्र में 84 लाख सैलरी… ये लड़की करती है ऐसी नौकरी, काम जान भाग खड़े होते हैं लोग

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Unique Jobs: अमीर बनने की चाहत हर किसी को होती है. लेकिन अमीर बनने के लिए जिन कसौटियों से होकर गुजरना पड़ता है, हर कोई उससे नहीं गुजरना चाहता. समर्पण और कड़ी मेहनत की वजह से कई बार कम उम्र के कुछ लोगों को ज्यादा पैसे मिल जाते हैं, वहीं ज्यादा उम्र के आलसी लोग जीवनभर घिसते रह जाते हैं. आज हम आपको एक ऐसी महिला के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी सैलरी जानकर आपको आश्‍चर्य होगा. इस महिला को लाखों में सैलरी मिलती है. साथ ही साल में कम से कम 4 महीने की छुट्टी भी मिलती है.

21 साल की लड़की पाती है 84 लाख सैलरी

ऑस्‍ट्रेलिया की महज 21 साल की एक लड़की, जिसकी सैलरी 84 लाख सालाना है. इतनी कम उम्र में इतना पैसा कमाना किसी को भी हैरान कर देने वाला है. लड़की का नाम तालेया जेनी है और वह ऑस्‍ट्र‍ेलिया के पर्थ में रहती हैं. जेनी जो काम करती हैं, उसमें वो पर्मानेंट भी नहीं हैं, बल्कि ट्रेनी हैं. इसके बावजूद भी वो इतने ज्यादा रुपये कमाती हैं. ऐसे में आपके मन ये सवाल आ रहा होगा कि आखिर वो क्या काम करती हैं, कि सैलरी इतनी ज्यादा है. साथ ही आपके अंदर भी इस काम को करने की इच्छा हो रही होगी. लेकिन आपको बता दें कि जब आपको काम पता चलेगा, तो आप इस काम से भाग खड़ें होंगे.

बतौर माइनर करती हैं काम 

द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, तालेया बतौर माइनर काम करती हैं. उनका काम खदानों के अंदर जाकर मशीन के टायरों को सुधारना होता है, उन्‍हें फिट करना है. ये काम जितना सुनने में आसान है, करने में बिल्‍कुल भी नहीं. इस काम में बहुत खतरा होता है. कई बार खदानें धंस जाती हैं. जिससे उसके अंदर मौजूद लोगों की मौत भी हो जाती है. कई बार तो 40 डिग्री सेल्सियस तापमान में भी 12-12 घंटे से ज्यादा काम करने पड़ते हैं. इस कारण तालेया को सैलरी इतनी ज्‍यादा मिलती है. तालेया को 84 लाख रुपये मिलते हैं.

4 महीने की मिलती है छुट्टी

तालेया फीफो नौकरी करती हैं. FiFo यानी Fly in, Fly out.  इन नौकरियों का मतलब है कि जब कंपनियां अपने कर्मचारियों को किसी जगह पर काम करने के लिए बाहर ले जाएं, और जब वो काम पूरा हो जाए तो उन्हें वापिस ले आएं. फिर किसी अगले प्रोजेक्ट पर ले जाएं और ले आएं. जब कंपनी कर्मचारी को दूसरी जगह ले जाती है, तो वहां कर्मचारी का सारा खर्चा कंपनी उठाती है. ऐसे में तालेया जेनी को कई बार लगातार 8 महीने तक नौकरी करनी पड़ती हैं. हालांकि, 4 महीने की उन्हें छुट्टी भी मिल जाती है.

ये भी पढ़ें :- Rakul Preet Singh ने शादी से पहले ब्वॉयफ्रेंड के साथ किए भगवान राम के दर्शन, देखें तस्वीरें

 

 

Latest News

Optical Illusion: अगर आप भी खुद को मानते हैं होशियार, तो बताएं बैठे हुए खरगोश में क्या है अंतर

Optical Illusion Challenge: सोशल मीडिया पर आज कल ऑप्टिकल इल्यूजन से जुड़ी कई तस्वीरें वायरल होती रहती हैं. आंखों...

More Articles Like This

Exit mobile version