UP News: इस समय देश के अलग- अलग हिस्सों में प्रचंड गर्मी देखने को मिल रही है. इस बीच उत्तर प्रदेश के कन्नौज से एक शानदार वीडियो सामने आया है. यहां पर एक प्राइमरी स्कूल के कक्षा के अंदर बच्चों के लिए स्विमिंग पूल बनाया गया है. अब इसका वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. आइए आपको बताते हैं इस स्विमिंग पुल बनाने के पीछे का उद्देश्य क्या है..?
कक्षा में बच्चों ने लिए स्विमिंग पुल के मजे
दरअसल, एक वीडियो सामाचार एजेंसी एएनाई ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है. ये वीडियो कन्नौज के एक सरकारी स्कूल का है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कक्षा के अंदर ही एक स्विमिंग पुल बनाया गया है. बढ़ते तापमान की वजह से बच्चों के लिए ऐसा किया गया है. इस अनोखे स्विमिंग पुल में बच्चे खेलते नजर आ रहे हैं.
#WATCH | Uttar Pradesh: A govt school in Kannauj makes a swimming pool inside the classroom, amid rising temperature. pic.twitter.com/rsXkjDFa7a
— ANI (@ANI) May 1, 2024
जानिए क्या बोले विद्यालय के प्रधानाध्यापक
इस अनोखे स्विमिंग पुल के बारे में जब स्कूल के प्रिंसिपल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जैसा कि मौसम विभाग ने गर्मी की लहर के बारे में सूचित किया था, हम छात्रों से पानी और ठंडे पेय पीने के लिए कह रहे थे. हमने उन्हें यह भी बताया कि शहरों में लोग स्विमिंग पूल में स्नान करते हैं. उन्होंने आगे कहा कि छात्रों ने हमसे पूछा कि स्विमिंग पूल कैसा दिखता है और उन्हें यह कब देखने को मिलेगा. छात्रों ने यह भी पूछा कि क्या हम इसे स्कूलों में बना सकते हैं तो हमने उनसे कहा कि वे अपने माता-पिता से बात करें और अनुमति लें. चर्चा के बाद, हमने कक्षा के अंदर स्विमिंग पूल बनाने का फैसला किया.
विद्यालय के शिक्षक ने कही ये बात
वहीं, विद्यालय के सहायक शिक्षक औम तिवारी ने इस स्विमिंग पुल को लेकर कहा कि अभी गेहूं की कटाई चल रही है और इसलिए बहुत से परिवार छात्रों को स्कूल नहीं भेज रहे हैं. हम उन्हें वापस बुलाने गए थे लेकिन हमें उचित प्रतिक्रिया नहीं मिल रही थी, इसलिए हमने इस बारे में सोचा. इससे छात्रों को स्कूल आने में रुचि बढ़ेगी. चूंकि तापमान तेजी से बढ़ रहा है इसलिए हमने कक्षा के अंदर एक स्विमिंग पूल बनाया है. छात्र इसका आनंद ले रहे हैं और उनकी उपस्थिति बढ़ गई है.
Vaibhav Kumar, Principal says, " As the weather department informed about the heat wave, we were asking students to drink water and cool drinks…we also told them that people in cities bathe in swimming pools. Students asked us what swimming pools look like and when will they… pic.twitter.com/oyFqbpTI5V
— ANI (@ANI) May 1, 2024
जानिए यूपी के मौसम का हाल
उत्तर प्रदेश में इस समय प्रचंड गर्मी पड़ रही है. राज्य के अधिकतर इलाकों में लू चल रही है. तापमान में लगातार वृद्धि के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अगर लखनऊ मौसम केंद्र से मिली जानकारी के बारे में बात करें तो 1 मई से लेकर तीन मई तक मौसम ऐसा ही रहने वाला है. राज्य में आने वाले कुछ दिनों तक लू और ताप लहर चलती रहेगी.
यह भी पढ़ें: अमित शाह ने Congress पर बोला हमला, कहा- “खरगे जी 4 जून को भाई-बहन आपकी बलि…”