Ajab Gajab: रब ने बनाई जोड़ी, पत्नी चलाती है सरकारी बस, पति काटते हैं टिकट; जानिए दिलचस्प कहानी

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Roadways Lady Driver: उत्तर प्रदेश की एक पति पत्नी की जोड़ी इन दिनों काफी चर्चा में है. यहां पर लोनी डिपो की एक रोडवेज बस पर पति-पत्नी तैनात हैं. सबसे खास बात ये है कि पत्नी रोडवेज बस की स्टेरिंग संभालती है, तो वहीं पति उसी बस में कंडक्टर हैं और टिकट काटने का काम करते हैं. इन दिनों ये जोड़ी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है.

आपको बता दें कि ड्राइविंग सीट की कमान संभालने वाली महिला वेद कुमारी बुलन्दशहर की रहने वाली हैं. वहीं, उनके पति इस बस में टिकट काटने का काम करते हैं. महिला वेद कमारी का कहना है कि कौशल विकास योजना के अंतर्गत उन्होंने ये नौकरी पाई है.

महिला ने संस्कृत से किया है स्नातक
जानकारी दें कि रोडवेज बस की ड्राइवर वेद कुमारी संस्कृत से ग्रेजुएट हैं. उन्होंने बताया कि वो दिल्ली पुलिस में भर्ती की तैयारी कर रही थी, लेकिन यूपी रोडवेज में महिला चालकों के लिए निकली भर्ती ने अपना इरादा बदला और वो उत्तर प्रदेश की रोडवेज बस की सारथी बन गईं. कौशल विकास मिशन के तहत उन्होंने उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के सहयोग से वर्ष 2021 में उन्होंने मॉडल ड्राइविंग ट्रेनिंग एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट कानपुर जाकर भारी वाहन चलाने की ट्रेनिंग ली. ट्रेनिंग के बाद वेद कुमारी ने लोनी डिपो की वर्कशॉप में 10 महीने की ट्रेनिंग ली.

यह भी पढ़ें-

Dev Uthani Ekadashi 2023: इस दिन से गूंजेगी शादी की शहनाई, जानिए कब है देवउथनी एकादशी

योगी सरकार से की ये मांग
जब उनकी ट्रेनिंग पूरी हो गई, इसके बाद उन्होंने अप्रैल 2023 में कौशांबी डिपो से अपने सफर की शुरुआत की. उन्होंने बस की स्टेयरिंग थामी और परिवहन निगम की सारथी बन गईं. पति और पत्नी कौशांबी से बदायूं रूट पर एक ही रोडवेज बस में नौकरी के हमसफर बने हैं. दंपति का एक बेटा है और एक बेटी है. बेटा कक्षा 10वीं में पढ़ता है वहीं, बेटी केजी में पढ़ती है. महिला ड्राइवर वेद कुमारी का कहना है कि वे वर्तमान में संविदा पर तैनात हैं और तनख्वाह भी कम है. उनकी मांग है कि योगी सरकार उनको परमानेंट करे और तनख्वाह में इजाफा करे. हालांकि वेद कुमारी ने इस मौके के लिए योगी सरकार को धन्यवाद भी दिया है.

यह भी पढ़ें-

इस शहर से देहरादून के लिए चलेगी एक और वंदे भारत, जानिए किराया और रूट

Latest News

Gold Silver Price Today: सोने की कीमत में लगातार बढ़ोत्तरी, नहीं बदले चांदी के भाव, जानिए आज की कीमत

Gold Silver Price Today: शादी विवाह का सीजन चला रहा है. ऐसे में अगर आप सोने चांदी की खरीदारी...

More Articles Like This