Venus Kiss Astronomical Event: 22 मार्च, दिन शनिवार की रात आसमान में एक अद्भुत खगोलीय घटना होने वाली है. इस दौरान शुक्र ग्रह पृथ्वी और सूर्य के बीच से गुजरेगा, जिसे इनफीरियर कंजक्शन कहा जाता है. इस खगोलिय घटना के दौरान पृथ्वी और शुक्र ग्रह एक सीध में आते तो जरूर है, लेकिन इसे विशेष उपकरण या दूरबीन के बिना देख पाना मुश्किल होता है.
शिकागो स्थित एडलर वेधशाला की वैज्ञानिक मिशेल निकोल्स के मुताबिक, यह खगोलीय घटना हर 19 महीने में होती है, जब शुक्र ग्रह, पृथ्वी और सूर्य एक सीध में आते हैं. इसे वीनस किस भी कहा जाता है. उन्होंने बताया कि 22 मार्च की रात करीब 9 बजे शुक्र ग्रह पृथ्वी के सबसे करीब होगा, लेकिन इसे केवल दूरबीन के माध्यम से ही देखा जा सकेगा.
कैसा दिखेगा ये नजारा?
वैज्ञानिकों के अनुसार, जब शुक्र ग्रह पृथ्वी के करीब होता है, तो यह पतली चंद्राकार रेखा के रूप में दिखाई देता है. हालांकि सूर्य की तेज रोशनी के कारण इसे आम आंखों से देखना मुश्किल होता है. वहीं, इस घटना के पूरे होने के बाद शुक्र ग्रह को तड़के सूर्योदय से पहले देखा जा सकता है.
खगोलविदों के लिए एक अनोखा अवसर
22 मार्च की रात खगोल विज्ञान में रुचि रखने वालों के लिए काफी खास होने वाली है. इस तरह की घटनाएं ब्रह्मांड के अद्भुत रहस्यों से रूबरू कराती हैं और हमारे अंतरिक्ष विज्ञान को और गहराई से समझने का मौका देती हैं. वैज्ञानिकों का कहना है कि इस घटना को शक्तिशाली दूरबीनों और विशेष सौर फिल्टर के बिना देखना जोखिम भरा हो सकता है. सूर्य की तरफ देखने से आंखों को गंभीर नुकसान हो सकता है, इसलिए इसे देखने की कोशिश करते समय सावधानी बरतनी बेहद जरूरी है.
इसे भी पढें:-सबसे बड़ा व्यापारी निकला अपना भारत, अमेरिका को ही बेच दिया रूस का तेल