Viral Video: सोशल मीडिया पर आये दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है. ये वीडियो कभी डराने वाले होते हैं, तो कभी हसाने वाले होते है. कभी-कभी सोशल मीडिया पर किसी कॉलेज या फिर किसी फंक्शन का ऐसा वीडियो वायरल हो जाता है, जो लोगों के मनोरंजन का साधन बन जाता है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप भी हंसने लगेंगे.
वीडियो में ऐसा क्या दिखा?
माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स पर वायरल हो रहा यह वीडियो TISF फ्रेशर सोशल मीट का है, जिसमें कुछ लड़के स्टेज पर डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. तभी अचानक एक लड़का, लड़की का रूप लेकर वहां डांस करने उनके बीच में आ जाता है. स्टेज पर जैसे ही लड़के की एंट्री होती है, वहां लोग तालियां और सीटी बजाने लगते हैं. वीडियो जितना मजेदार है, उससे भी ज्यादा मजेदार उसकी एंडिंग है. वीडियो के आखिर में लड़के की विग गिर जाती है और वह शर्मा के भाग जाता है. इसके बाद बाकी लड़के ‘हे प्रभु, हे हरिराम कृष्ण जगननाथम’ मीम पर एक्ट करते हुए नजर आते हैं.
Bro got the moves
pic.twitter.com/0eSWtmkWhL— BALA (@rightarmleftist) December 26, 2023
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर @rightarmleftist नाम के पेज से सांझा किया गया है. वीडियो के साथ कैप्शन में ‘Bro got the moves’ लिखा हुआ है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को 17 हजार 900 से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए ‘Unexpected Ending’ लिखा है.