झांसी की अजब गजब बहू! नौकरी लगते ही पति को पहचानने से कर दिया इनकार, हैरान कर देगा ये मामला

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Jhansi News; विवेक रजौरिया: बीते दिनों का यूपी की पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य का चर्चित प्रकरण तो याद होगा ही. ठीक वैसा ही मामला यूपी के झांसी में सामने आया है. यहां पर पेशे से कारपेंटर युवक ने प्रेम विवाह किया इसके बाद मेहनत मजदूरी करके अपनी पत्नी को खूब पढ़ाया और लिखाया. वहीं, जब पत्नी की सरकारी नौकरी लग गई तो पत्नी ने अपने पति का साथ छोड़ दिया. सबसे खास बात तो यह है कि पत्नी उसके साथ शादी होने की बात से ही मुकर गयी. अब परेशान पति पुलिस से न्याय की गुहार लगा रहा है.

जानिए पूरा मामला

दरअसल, मामला झांसी शहर कोतवाली इलाके का है. यहां रहने वाले नीरज विश्वकर्मा ने पुलिस को तहरीर दी है कि उसने करीब दो साल पहले झांसी की लड़की ऋचा से ओरछा मंदिर में बकायादा हिंदू रीति रिवाज से विवाह किया. इसके बाद दोनों साथ रहते थे. वहीं, अपनी पत्नी की सरकारी नौकरी की इच्छा को पूरा करने के लिए उसने पत्नी की पढ़ाई पर काफ़ी पैसा खर्च किया.

नौकरी लगते ही पत्नी के बदले हाव भाव

हाल ही में पत्नी का चयन लेखपाल के तौर पर हो गया. नौकरी लगने के साथ पत्नी के हाव भाव बदल गए. इसके बाद 18 जनवरी को पत्नी अचानक घर से गायब हो गयी, जिसे वह खोजता रहा. कुछ रोज पता चला कि वह अपने परिवार वालों के साथ चली गयी है.

अपनी पत्नी से मिलने के लिए जब वह ससुराल पहुंचा तो वहां के लोगों ने ऋचा के वहां होने से मना क़र दिया तो कोतवाली थाने में सूचना दी. पुलिस ने मामले में छानबीन करने के बाद ऋचा, उसके पति और परिवार के लोगों को बुलाया. जहां पर ऋचा ने विवाह से इंकार क़र दिया औऱ परिजनों के साथ जाने की बात कही. पुलिस ने उसे परिजनों के सुपुर्द क़र दिया. इस प्रकरण के बाद से युवक परेशान और हैरान है.

यह भी पढ़ें: मथुरा में मिली कलयुग की मीरा, भगवान कृष्ण के प्रति ऐसी दीवानगी; जानकर रह जाएंगे हैरान

Latest News

अमेरिका पर अब किसी हमले का नहीं होगा कोई असर, हवा में ही सभी मिसाइलों को मार गिराएगा ये डिफेंस सिस्टम

Golden Dome: इन दिनों कई देशों के बीच जंग छिड़ी हुई. वो लगातार एक दूसरे पर हमले कर रहे...

More Articles Like This

Exit mobile version