World Hindi Day 2024: भारतवर्ष में बोलचाल के लिए कई तरह की भाषाओं का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन हिंदी भारत की राजभाषा है, ऐसे में कई राज्यों में हिंदी बोली जाती है. भारत के अलावा पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल, मॉरीशस, श्रीलंका, फिजी जैसे अन्य देशों में हिंदी का इस्तेमाल किया जाता है. मौजूदा समय में दुनियाभर में करीब 61 करोड़ लोग हिंदी भाषा का प्रयोग करते हैं.
ऐसे में हिंदी को जन-जन की भाषा बनाने के प्रयास में हर साल 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस मनाया जाता है. लेकिन कई बार लोग विश्व हिंदी दिवस और राष्ट्रीय हिंदी दिवस के बीच भ्रमित हो जाते हैं. साल में दो बार हिंदी दिवस मनाने के कारण लोगों के मन में अक्सर ये सवाल आता है कि आखिर साल में दो बार हिंदी दिवस क्यों मनाया जाता है. इन दोनों के बीच क्या अंतर है. ऐसे में आज हम आपको इसकी जानकारी देने वाले हैं.
14 सितंबर को राष्ट्रीय हिंदी दिवस
राष्ट्रीय हिंदी दिवस 14 सिंतबर को मनाया जाता है. साल में दो बार हिंदी दिवस मनाया जाता है। 14 सितंबर 1946 को हिंदी को भारत की आधिकारिक भाषा के तौर पर स्वीकार किया गया था. इसी दिन संविधान सभा ने देवनागरी लिपि में लिखी हिंदी को भारत की अधिकारिक भाषा के रूप में स्वीकार किया. इसके बाद जब जवाहरलाल नेहरू प्रधानमंत्री बने तब उन्होंने हर साल हिंदी दिवस मनाने का फैसला किया. पहली बार आधिकारिक तौर पर 14 सितंबर 1953 को हिंदी दिवस मनाया गया. इस दिन मनाए जाने वाले हिंदी दिवस को राष्ट्रीय दिवस कहा जाता है.
10 जनवरी को हैं विश्व हिंदी दिवस
विश्वभर में हिंदी का भरपूर प्रचार-प्रसार करने के लिए हिंदी दिवस मनाने की एक पहल की शुरुआत की गई थी. इसके अंतर्गत पहली बार हिंदी दिवस कार्यक्रम का आयोजन 10 जनवरी 1974 को महाराष्ट्र के नागपुर में किया था. इस सम्मेलन में 30 देशों के करीब 122 प्रतिनिधि शामिल हुए थे.
इस सम्मेलन का उद्देश्य दुनियाभर में हिंदी का प्रचार करना था. इसके बाद यूरोपिय देश नॉर्वे में पहली बार भारतीय दूतावास ने विश्व हिंदी दिवस मनाया था. इसके बाद वर्ष 2006 में प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने घोषणा की, कि हर साल 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस मनाया जाएगा. तब से 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है.
ये भी पढ़ें :- World Hindi Day 2024: 10 जनवरी को क्यों मनाते हैं विश्व हिंदी दिवस? जानिए इसका इतिहास