26 December 2024 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा जाता है. ज्योतिष हिंदू पंचांग से रोजाना शुभ अशुभ मुहूर्त राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की वर्तमान स्थिति के बारे में बताते हैं. आइए काशी के ज्योतिष से जानते हैं 26 दिसंबर, दिन गुरुवार का शुभ मुहूर्त, राहुकाल और सूर्योदय-सूर्यास्त के समय के बारे में…
26 दिसंबर, गुरुवार का पंचांग (Panchang 26 December 2024)
26 दिसंबर को पौष कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि और गुरुवार का दिन है. एकादशी तिथि आज रात 12:44 मिनट तक रहेगी. आज रात 10:23 मिनट तक सुकर्मा योग रहेगा. साथ ही आज शाम 06:10 मिनट तक स्वाती नक्षत्र रहेगा. इसके अलावा आज सफला एकादशी का व्रत है.
26 दिसंबर 2024 का शुभ मुहूर्त
- पौष कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि– 26 दिसंबर 2024 को रात 12:44 मिनट तक रहेगी
- स्वाती नक्षत्र– 26 दिसंबर 2024 को शाम 06:10 मिनट तक
- सुकर्मा योग– 26 दिसंबर को रात 10:23 मिनट तक
- व्रत-त्योहार– 26 दिसंबर के दिन सफला एकादशी का व्रत रखा जाएगा, इस दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करने से लाभ मिलता है
राहुकाल का समय
- दिल्ली- दोपहर 01:38 – 02:56 तक
- मुंबई- दोपहर 02:01 – 03:23 तक
- चंडीगढ़- दोपहर 01:39 – 02:55 तक
- लखनऊ- दोपहर 01:25 – 02:43 तक
- भोपाल- दोपहर 01:40 – 03:01 तक
- कोलकाता- दोपहर 12:57 – 02:18 तक
- अहमदाबाद- दोपहर 02:00 – 03:20 तक
- चेन्नई- दोपहर 01:34 – 02:59 तक
सूर्य और चंद्रमा का समय
- सूर्योदय – 7:10 AM
- सूर्यास्त – 5:44 PM
- चन्द्रोदय – Dec 26 2:49 AM
- चन्द्रास्त – Dec 26 2:06 PM
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)