Aaj Ka Rashifal, 01 March 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का अपना स्वामी ग्रह होता है. ग्रह नक्षत्रों के चाल के आधार पर ज्योतिष हमारे दैनिक, साप्ताहिक और मासिक राशिफल का आकलन करते हैं. आज 01 मार्च दिन शनिवार है. ऐसे में आइए जानते हैं कि आज किसे मिलेगा किस्मत का साथ और किसे होना पड़ेगा परेशान, आइए ग्रह-नक्षत्रों के हिसाब से जानते हैं, मेष से लेकर मीन तक के सभी 12 राशियों का राशिफल…
मेष राशि– आज का दिन आपके लिए उत्साह पूर्ण रहने वाला है. मित्रों के साथ भी आप किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं. आप अपने कामों को आसानी से पूरा कर सकेंगे. आप अपने घर की जरूरत के कामों को समय रहते निपटने की कोशिश करेंगे.
वृषभ राशि– आज का दिन आपके लिए टेंशनों भरा रहने वाला है. यदि कोई बात परेशान कर रही थी, तो आप उसको लेकर अपने पिताजी से बातचीत कर सकते हैं. आप परिवार के सदस्यों के साथ में बैठकर कुछ पुरानी यादों को ताजा करेंगे.
मिथुन राशि- आज का दिन आपके लिए उत्तम संपत्ति की प्राप्ति के लिए रहेगा. कोई बहुमूल्य वस्तु प्राप्त हो सकती है. आप अनावश्यक कामों पर अत्यधिक खर्च करेंगे, जिससे आपको बाद में धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है.
कर्क राशि- आज का दिन आपके लिए समस्याओं भरा रहने वाला वाला है. परिवार में आपको सोच समझ कर कोई बात कहनी होगी. आपका मन इधर-उधर के कामों में खूब लगेगा.माता-पिता के आशीर्वाद से कोई रुका हुआ काम पूरा होगा.
सिंह राशि- आज का दिन सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है. आपको आपके कामों से अच्छी सफलता होगा हासिल होगी. आपके घर किसी नए मेहमान का आगमन हो सकता है.
कन्या राशि– आज का दिन आपके लिए मेहनत व लगन से काम करने के लिए रहेगा. आप आपकी जिम्मेदारियों को आसानी से पूरा करेंगे. परिवार के किसी सदस्य से यदि खटपट चल रही थी, तो वह भी दूर होगी.
तुला राशि- आज का दिन आपके लिए वाणी की मधुरता बनाए रखने के लिए रहेगा. आपकी दीर्घकालीन योजनाओं को गति मिलेगी. तकनीकी क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को कोई अच्छी सफलता हासिल हो सकती है. किसी नए मकान की खरीदारी थोड़ा सोच समझकर करनी होगी.
वृश्चिक राशि- आज का दिन आपके लिए उधार के लेनदेन से बचने के लिए रहेगा. आपको किसी विपरीत परिस्थिति में धैर्य बनाए रखने की आवश्यकता है. ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से आपकी खटपट हो सकती है.
धनु राशि- आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है. आपको किसी दूसरे के मामले में बोलने से बचना होगा. शुभ कार्यों पर आप अच्छा खासा धन खर्च करेंगे. किसी रुकी हुए डील के मिलने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा.
मकर राशि- आज का दिन आपके लिए आनंदमय रहने वाला है. आपकी इनकम के सोर्स बढ़ेंगे. माता-पिता का आपको पूरा साथ मिलेगा. आर्थिक स्थिति मजबूत होने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा.
कुंभ राशि- आज का दिन आपके लिए सेहत के मामले में उतार-चढ़ाव भरा रहने वाला है. जीवनसाथी से आपकी किसी बात को लेकर खटपट हो सकती है. यदि आप किसी प्रॉपर्टी को खरीदने की योजना बना रहे थे, तो आपको पूरी जांच पड़ताल करनी होगी.
मीन राशि- आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है. आपको अपने बिजनेस के कामों को लेकर यात्रा पर जाना पड़ सकता है. आपकी कोई रुकी हुई डील फाइनल होगी. किसी सरकारी योजना का आपको पूरा लाभ मिलेगा.
(अस्वीकरण: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. ‘The Printlines’ इसकी पुष्टि नहीं करता है.)