Horoscope: मेष, सिंह, कन्या सहित सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन, जानिए राशिफल

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Aaj Ka Rashifal, 02 March 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का अपना स्वामी ग्रह होता है. ग्रह नक्षत्रों के चाल के आधार पर ज्योतिष हमारे दैनिक, साप्ताहिक और मासिक राशिफल का आकलन करते हैं. आज 02 मार्च दिन रविवार है. ऐसे में आइए जानते हैं कि आज किसे मिलेगा किस्मत का साथ और किसे होना पड़ेगा परेशान, आइए ग्रह-नक्षत्रों के हिसाब से जानते हैं, मेष से लेकर मीन तक के सभी 12 राशियों का राशिफल…
मेष राशि– मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है. आपको अपनी इन्कम को मजबूत करने के लिए अपने प्रयासों में तेजी लानी होगी. आपको छुटपुट लाभ की योजना पर भी पूरा ध्यान देना होगा.
वृषभ राशि– वृषभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा. आप कुछ नया काम करने के लिए सोच विचार कर सकते हैं. आपके मान सम्मान में वृद्धि होगी. पारिवारिक रिश्तों में दरार आने की संभावना है.
मिथुन राशि- मिथुन राशि के जातकों के लिए आज का दिन थोड़ा संभल कर चलने के लिए रहेगा. आपका कोई पुराना लेनदेन चुकटा होगा, लेकिन ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से संबंधो में यदि कटुता आ गई थी, तो वह भी दूर होगी.
कर्क राशि- कर्क राशि के जातकों को सुझ बुझ से दूर रहना होगा. आपको किसी कानूनी मामले में जीत मिलेगी. आपको कामों को लेकर भाग दौड़ अधिक रहेगी. वाहनों का प्रयोग आप सावधान रहकर करें. आपका कोई सहयोगी कार्य क्षेत्र में आपका कोई नुकसान करवाने की कोशिश करेगा.
सिंह राशि- सिंह राशि के जातकों के लिए आज का दिन सामान्य रहने वाला है. आपको अपने कामों को लेकर कुछ असमंजस रहेगा. बिजनेस में भी आप कुछ डीलों को फाइनल करेंगे. आपको कोई काम को लेकर साझेदारी हो सकती है.
कन्या राशि– कन्या राशि के जातकों के लिए आज का दिन महत्वपूर्ण रहने वाला है. आपको अपनी ऊर्जा को सही कामों में लगाना होगा. आपके कुछ खास लोगों से मुलाकात होगी. व्यावसायिक क्षेत्रो में आपको मान सम्मान बनाए रखना होगा.
तुला राशि- तुला राशि के जातकों के लिए आज का दिन कोई डिसीजन सोच विचार कर लेने के लिए रहेगा. आपको जल्दबाजी के कारण कामों में कोई गड़बड़ी हो सकती है. आप अपने कामों को दूसरों के भरोसे छोड़ सकते हैं. 
वृश्चिक राशि- वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज का दिन भागदौड़ भरा रहने वाला है. आपको व्यर्थ के झगड़े झंझटों मे पडने से बचना होगा. आपकी कोई मन की इच्छा पूरी हो सकती है. परिवार में किसी पूजा पाठ का आयोजन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा.
धनु राशि- धनु राशि के जातकों के लंबे समय से रुके हुए काम पूरे होंगे. परिवार के सदस्यों के लिए आप समय निकालेंगे. परिवार का कोई सदस्य आपसे काम को लेकर कोई सलाह ले सकता है. आपको माताजी से किए वादे को समय रहते पूरा करना होगा.
मकर राशि- मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है. कुछ नया काम करने के लिए सोच विचार कर सकते हैं. आपको अपने कामों को लेकर योजना बनाकर चलने की आवश्यकता है.
कुंभ राशि- कुंभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है. पारिवारिक जीवन में मधुरता बनी रहेगी. आपकी वाणी की सौम्यता आपको मान सम्मान दिलवाएगी,  सामाजिक कार्यक्रमो में आपकी छवि और निखरेगी. आपको कोई बड़े पद की प्राप्ति भी हो सकती है.
मीन राशि- मीन राशि के जातकों के लिए आज का दिन नुकसानदायक रहने वाला है. आपके परिवार में कलह कल फिर से उठेगी, जो आपके टेंशनों को बढ़ाएंगे. जीवन साथी के रिश्ते में कुछ कठिनाइयां आ सकती हैं.
(अस्वीकरण: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. ‘The Printlines’ इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
Latest News

Pakistan: प्रवर्तन एजेंसियों को मिली बड़ी सफलता, पंजाब प्रांत में 20 आतंकी गिरफ्तार

Pakistan: पाकिस्तान की प्रवर्तन एजेंसियों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पाकिस्तानी कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने पंजाब प्रांत में...

More Articles Like This

Exit mobile version