03 December Ka Rashifal: मेष, वृषभ सहित इन राशि वालों के लिए अच्‍छा रहेगा आज का दिन, जानिए राशिफल

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Aaj Ka Rashifal, 03 December 2024: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का अपना स्वामी ग्रह होता है. ग्रह नक्षत्रों के चाल के आधार पर ज्योतिष हमारे दैनिक, साप्ताहिक और मासिक राशिफल का आकलन करते हैं. आज 03 दिसंबर दिन मंगलवार है. ऐसे में आइए जानते हैं कि आज के दिन किसे मिलेगा किस्मत का साथ और किसे होना पड़ेगा परेशान, आइए ग्रह-नक्षत्रों के हिसाब से जानते हैं, मेष से लेकर मीन तक के सभी 12 राशियों का राशिफल…

मेष राशि– मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन बढ़िया रहेगा. नौकरी कर रहे लोगों को सुखद समाचार की प्राप्ति होगी. परिवार का सहयोग मिलेगा.आज आपके कुछ नए मित्र भी बनेंगे, जो आपका काफी सहयोग करेंगे.

वृषभ राशि– वृष राशि के जातकों के लिए आज का दिन बढ़िया रहने वाला है. आपके ऊपर परिवार की अधिक जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी, जिन्हें आप पूरा करेंगे. आप घर की साज-सज्जा के लिए कुछ खरीदारी करेंगे. आप अपने लिए और परिवार वालों की आवश्यकताओं के लिए भी कुछ खरीदारी करेंगे. आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी.

मिथुन राशि– मिथुन राशि के जातकों के लिए आज का दिन मिलाजुला रहने वाला है. धन आगमन के संकेत हैं. नौकरी कर रहे जातकों को अपनी नौकरी में दिए गए कार्यों को समय पर पूरा करना होगा. परिश्रम अधिक रहेगा, लेकिन आप आत्मविश्वास से भरपूर रहेंगे. आज आप अपने आपको काफी तरोताजा महसूस करेंगे.

कर्क राशि– कर्क राशि के जातकों के लिए आज का दिन ठीक-ठाक रहने वाला है. माता-पिता से आप अपने मन की बातों को साझा करेंगे. भाई के विवाह में आ रही अड़चने समाप्त होंगी. आप अपने बिजी दिन में से कुछ समय अपने लिए निकालेंगे, जिसमें अपने मन पसंदीदा कार्यों को करेंगे.

सिंह राशि– सिंह राशि के जातकों के लिए आज का दिन खुशियों से भरा रहने वाला है. बिजनेस में नवीन अवसरों की प्राप्ति होगी. बिजनेस से संबंधित यात्रा पर जाने के योग बन रहे हैं, जो यात्रा के लिए लाभदायक रहेगी. छोटे व्यापारियों को अच्छा खासा मुनाफा प्राप्त होगा. नौकरी कर रहे जातक कोई बिजनेस करने की योजना बनाएंगे.

कन्या राशि– कन्या राशि के जातकों के लिए आज का दिन प्रसन्नता से भरा रहेगा. शिक्षा के क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी. व्यायाम के माध्यम से वजन को नियंत्रित रखें. भाई, बहनों का सहयोग मिलेगा. आप अपने बिजी दिन में से कुछ समय अपने लिए निकालेंगे, जिसमें आप फोन पर अपने घर वालों से बातचीत करेंगे, जिससे आपके मन को शांति मिलेगी.

तुला राशि– तुला राशि के जातकों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है. जो युवा पॉलिटिक्स में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं, आज उन्हें सफलता प्राप्त होगी. बच्चों को लेकर आप पिकनिक व शॉपिंग मॉल जाएंगे, जहां वह खूब मौज मस्ती करते हुए नजर आएंगे. किसी रिश्तेदार के द्वारा शुभ समाचार की प्राप्ति होगी.

वृश्चिक राशि– वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज का दिन बढ़िया रहने वाला है. आज जॉब में नवीन पद से सफलता की प्राप्ति होगी. नौकरी में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है. जो लोग समाज की भलाई के लिए कार्य करते हैं, उनके मान-सम्मान में वृद्धि होगी. पड़ोस में हो रहे वाद विवाद में पड़ने से बचे.

धनु राशि– धनु राशि के जातकों के लिए आज का दिन और दिनों के मुकाबले बेहतर रहने वाला है. व्यवसाय में किसी परिवर्तन को लेकर सुखद समाचार की प्राप्ति होगी. आज आपको किसी से भी कोई ऐसा वादा नहीं करना है, जिसे आप पूरा ना कर पाएं. सेहत का ध्यान रखें. बदलते मौसम के कारण सेहत में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है.

मकर राशि– मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन बढ़िया रहने वाला है. जो जातक व्यवसाय कर रहे हैं, उन्हें अच्छा खासा लाभ प्राप्त होगा. जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. खर्चों में वृद्धि होगी. कार्यक्षेत्र में कार्यभार अधिक रहेगा. पिताजी कल आपसे किसी कार्य को करने के लिए कहेंगे, जो आप को ना चाहते हुए भी करना होगा.

कुम्भ राशि– कुंभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन मिलाजुला रहने वाला है. नौकरी कर रहे जातक अपनी नौकरी से संबंधित कोई निर्णय लेने में विलंब कर सकते हैं. मित्रों का सहयोग मिलेगा. मित्रों के साथ अपने सुख-दु:ख पाते हुए नजर आएंगे. व्यवसाय के लिए अचानक की गई कोई यात्रा सकारात्मक परिणाम देगी.

मीन राशि– मीन राशि वाले के जातकों के लिए आज का दिन खुशियों से भरा रहने वाला है. संतान की सफलता से आप काफी खुश नजर आएंगे. आपके प्रेम की राह एक खूबसूरत मोड़ ले सकती है. वाणी पर नियंत्रण रखें. परिवार का सहयोग मिलेगा. परिवार के साथ बैठकर बातचीत करते हुए नजर आएंगे, जिसमें आपको अपने शब्दों को बहुत ही तोलमोल कर बोलना बेहतर रहेगा.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़े: 03 December 2024 Ka Panchang: मंगलवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

Latest News

IES यूनवर्सटी में छात्रों के दीक्षांत समारोह का हुआ आयोजन, पद्मश्री अशोक भगत को “डॉक्टर ऑफ़ फिलासफी” की मानद उपाधि से किया गया सम्मानित 

आईईएस विश्वविद्यालय में बुधवार, 4 दिसम्बर को छात्रों के दीक्षांत समारोह का आयोजन धूमधाम से संपन्न हुआ. इस समारोह...

More Articles Like This