Aaj Ka Rashifal, 04 December 2024: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का अपना स्वामी ग्रह होता है. ग्रह नक्षत्रों के चाल के आधार पर ज्योतिष हमारे दैनिक, साप्ताहिक और मासिक राशिफल का आकलन करते हैं. आज 04 दिसंबर दिन बुधवार है. ऐसे में आइए जानते हैं कि आज के दिन किसे मिलेगा किस्मत का साथ और किसे होना पड़ेगा परेशान, आइए ग्रह-नक्षत्रों के हिसाब से जानते हैं, मेष से लेकर मीन तक के सभी 12 राशियों का राशिफल…
मेष राशि- आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा. जीवनसाथी की ओर से कीमती उपहार मिल सकता है. राजनीति में अपने विरोधियों पर विजय हासिल करेंगे. वाहन खरीदारी के योग हैं.
वृषभ राशि- आज का दिन उतार-चढ़ाव भरा रहेगा. नौकरी में कार्यरत लोगों को अधिकारियों से डांट पड़ सकती है. दूसरों की बातों में आने से बचें. संतान की संगती पर विषेश ध्यान दें. लव लाइफ बेहतरीन रहेगी.
मिथुन राशि- नौकरी में प्रमोशन मिलने की संभावना है. परिवार में मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है. व्यापारी वर्ग को आज मुनाफा होगा. संतान के भविष्य की चिंता रहेगी. खान-पान पर ध्यान दें.
कर्क राशि- आज का दिन शानदार रहेगा. करियर में लिया गया कोई निर्णय लाभकारी सिद्ध होगा. बिजनेस में परिवर्तन के योग हैं. माता को किसी गंभीर बीमारी से छुटकारा मिल सकता है. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.
सिंह राशि- आज का दिन मिलाजुला रहेगा. रोजगार की तलाश पूरी होगी. गृहस्थ जीवन में खुशियां आएंगी. आपको कोई सरकारी टेंडर मिल सकता है. युवा जातक कार्यस्थल पर अपनी महिला मित्रों से सावधान रहें.
कन्या राशि- भाग्य का साथ मिलेगा. समाज में प्रतिष्ठित व्यक्तियों से जान पहचान बढ़ेगी. आज आपको एक के बाद एक खुशखबरी सुनने को मिल सकती है. जीवनसाथी को नौकरी में किसी नए पद की प्राप्ति होगी.
तुला राशि- दिन की शुरुआत शुभ समाचार से होगी. अविवाहितों के लिए विवाह का प्रस्ताव आ सकता है. दिया हुआ उधार वापस मिलेगा. कानूनी मामलों में सफलता मिलेगी. जीवनसाथी संग धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं.
वृश्चिक राशि- राजनीति में कोई महत्वपूर्ण कमान आपको मिल सकती है. कार्यक्षेत्र में आपके बुद्धि विवेक की सराहना होगी. ससुराल पक्ष से कोई खुशखबरी मिलने की संभावना है. धन निवेश के लिए आज का दिन शुभ है.
ये भी पढ़ें- Vivah Panchami 2024: विवाह पंचमी कब, यहां जानिए तारीख, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
धनु राशि- आज किसी नए काम की शुरुआत कर सकते हैं. व्यापार के सिलसिले में की गई यात्रा लाभकारी सिद्ध होगी. अपनी पुरानी गलतियों को दोहराने से बचें. भूमि-भवन खरीदने की योजना सफल होगी.
मकर राशि- आज का दिन परेशानियों भरा रहेगा. प्रॉपर्टी में सोच समझकर इंवेस्टमेंट करें. लंबे समय से रुका हुआ कार्य पूरा होगा. आर्थिक स्थिति को लेकर चिंतित रहेंगे. किसी प्रियजन से वाद-विवाद हो सकता है.
कुंभ राशि- आज का दिन बेहतरीन रहेगा. शेयर मार्केट से जुड़े लोगों को मोटा लाभ मिलेगा. प्रेम विवाह की योजना सफल होगी. कला, खेल के क्षेत्र में सरकार की ओर से सम्मानित हो सकते हैं. वाहन सुछ में वृद्धि होगी.
मीन राशि- आज का दिन आपके लिए काफी शुभ रहेगा. प्रतियोगिता की तैयारी में लगे लोगों को मनचाही सफलता मिलेगी. प्रॉपर्टी से संबंधित कागजातों को लेकर सावधानी बरतें. अकस्मात धन लाभ होने के योग हैं.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)