Aaj Ka Rashifal, 07 February 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का अपना स्वामी ग्रह होता है. ग्रह नक्षत्रों के चाल के आधार पर ज्योतिष हमारे दैनिक, साप्ताहिक और मासिक राशिफल का आकलन करते हैं. आज 07 फरवरी दिन शुक्रवार है. ऐसे में आइए जानते हैं कि आज किसे मिलेगा किस्मत का साथ और किसे होना पड़ेगा परेशान, आइए ग्रह-नक्षत्रों के हिसाब से जानते हैं, मेष से लेकर मीन तक के सभी 12 राशियों का राशिफल…
मेष राशि- आज का दिन आपके लिए सेहत में उतार चढ़ाव लेकर आने वाला है. यदि आपको कार्यक्षेत्र में कुछ समस्या चल रही थी, वह भी दूर होंगी. आप धन को लेकर लापरवाही बिल्कुल ना करें. आपने यदि सेहत में लापरवाही दिखाई, तो आपका कोई पुराना रोग उभर सकता है. आपका मन किसी बात को लेकर परेशान रहेगा.
वृषभ राशि– आज का दिन आपके लिए कुछ नए संपर्कों से लाभ लेकर आएगा. कार्यक्षेत्र में आपके ऊपर काम का बोझ अधिक रहेगा. आज आप दिखावे के चक्कर में न आएं. आप अपने कुछ कामो को भी काफी हद तक समाप्त कर देंगे.
मिथुन राशि- आज का दिन सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है. आपके कामों से आपकी छवि और निखरेगी. नौकरी में कार्यरत लोगों के वेतन में वृद्धि होने से खुशी होगी, लेकिन आपके बॉस को यदि आप काम को लेकर कोई सुझाव देंगे, तो उन्हें वह खूब पसंद आएगा. आपको बिजनेस में मन मुताबिक लाभ मिलने से खुशी होगी.
कर्क राशि- आज का दिन आपके लिए लंबे समय से रुके हुए कामों को पूरा करने के लिए रहेगा. यदि आपके मन में किसी काम को लेकर संशय बना हुआ था, तो आप उसमे ढील बिल्कुल ना दें. ससुराल पक्ष का कोई व्यक्ति आपसे मेल मुलाकात करने आ सकता है. संतान को आप कहीं पिकनिक आदि पर लेकर जा सकते हैं.
सिंह राशि- आज का दिन आपके लिए कठिनाइयों भरा रहने वाला है. आपको बिजनेस में कोई बड़ा नुकसान होने की संभावना है, इसलिए आप किसी पर अंधा भरोसा ना करें. परिवार के सदस्य आपकी बातों को पूरा महत्व देंगे. आपको एक के बाद एक खुशखबरी सुनने को मिलेगी. यदि आप किसी यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे थे, तो वह बढ़ सकती है.
कन्या राशि- आज के दिन आपकी निर्णय लेने की क्षमता बेहतर रहेगी. आपके साहस व पराक्रम में वृद्धि होगी. संतान के भविष्य को लेकर आप कोई इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं. आप अपने बिजनेस के कामों में कोई बदलाव करेंगे, जिससे आपके कामों में तरक्की होगी.
तुला राशि- आज का दिन आपके लिए भागदौड़ भरा रहने वाला है. आप बेवजह किसी बात को लेकर क्रोध न करें. आपके घर किसी नए मेहमान का आगमन हो सकता है. आपको किसी पैतृक संपत्ति की प्राप्ति होगी. आप अपने घर के रिनोवेशन पर भी अच्छा खासा धन खर्च करेंगे.
वृश्चिक राशि- आज का दिन आपके लिए मिला-जुला रहने वाला है. आपको किसी काम में जोखिम लेने से बचना होगा. आपकी सुख सुविधा बढ़ने से खुशी होगी. आप दिखावे के चक्कर में ना आए, नहीं तो इससे आपका बेवजह धन खर्च होगा. आपको बेवजह यात्रा करने से बचना होगा.
धनु राशि- आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है. आपको संतान के करियर को लेकर कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेना होगा. आपके परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है. विद्यार्थियों को अपने रहन-सहन के स्तर में सुधार लाना होगा.
मकर राशि- आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है. आपके प्रभाव व प्रताप में वृद्धि होगी. आपकी यदि लंबे समय से किसी दोस्त से मिलने की इच्छा थी, तो वह पूरी हो सकती है. आप अपने घर किसी पूजा पाठ का आयोजन कर सकते हैं. नौकरी का भी आपको अच्छा ऑफर मिलेगा.
कुंभ राशि– आज का दिन आपके लिए मेहनत से काम करने के लिए रहेगा. आपको योग्यता अनुसार काम मिलने से खुशी होगी. आप किसी से कोई वादा सोच समझकर करें. राजनीति में आपको अच्छी सफलता हासिल होगी. आपके कामों से आपकी छवि और निखरेगी.
मीन राशि- आज का दिन आपके लिए सेहत के मामले में पूरा ध्यान देने के लिए रहेगा. नौकरी से जुड़े लोगों को कुछ समस्या हो सकती हैं. महिला मित्रों से आपको सावधान रहना होगा, नहीं तो वह आपके कामों में रोड़ा अटकाने की कोशिश करेंगे. जीवनसाथी के साथ आप किसी छोटे-मोटे काम की शुरुआत कर सकते हैं.
(अस्वीकरण: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. ‘The Printlines’ इसकी पुष्टि नहीं करता है.)