Aaj Ka Rashifal, 07 January 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का अपना स्वामी ग्रह होता है. ग्रह नक्षत्रों के चाल के आधार पर ज्योतिष हमारे दैनिक, साप्ताहिक और मासिक राशिफल का आकलन करते हैं. आज 07 जनवरी दिन मंगलवार है. ऐसे में आइए जानते हैं कि आज किसे मिलेगा किस्मत का साथ और किसे होना पड़ेगा परेशान, आइए ग्रह-नक्षत्रों के हिसाब से जानते हैं, मेष से लेकर मीन तक के सभी 12 राशियों का राशिफल…
मेष राशि- भाग्य के दृष्टिकोण से आज का दिन अच्छा रहेगा. व्यापार में बड़ा लाभ होने की संभावना है. दूसरों से वाद-विवाद करने से बचें. इनकम के सोर्स बढ़ने से खुश रहेंगे. प्रतियोगिता परीक्षा में मनचाही सफलता मिलेगी.
वृषभ राशि- आज का दिन थोड़ा परेशानियों भरा रहेगा. कार्यक्षेत्र में महिला मित्रों से सावधान रहें. अपनी जिम्मेदारियां दूसरों पर न डालें. घर के रिनोवेशन के बारे में सोच विचार कर सकते हैं. पिता से मनमुटाव हो सकता है.
मिथुन राशि- आज का दिन अच्छा रहेगा. समाज में प्रतिष्ठित लोगों से जान-पहचान बढ़ेगी. राजनीति में आपको महत्वपूर्ण कमान मिल सकती है. संतान के करियर को लेकर चिंतित रहेंगे. वैवाहिक जीवन में खुशियां आएंगी.
कर्क राशि- आज का दिन मध्यम रूप से फलदायक रहेगा. कारोबार में स्थिति बेहतर होगी. छोटी-छोटी बातों पर क्रोध करने से बचें. कोई सरकारी टेंडर मिलने की संभावना है. परिवार संग धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं.
सिंह राशि- आज का दिन बेहतरीन रहेगा. घर पर किसी मनचाहे अतिथि का आगमन हो सकता है. नौकरी में पदोन्नति की संभावना है. किसी कानूनी विवाद से छुटकारा मिलेगा. आज सोच समझकर कोई बड़ा इंवेस्टमेंट करें.
कन्या राशि- आज का दिन ठीक-ठाक रहेगा. कार्यक्षेत्र में कोई आपकी छवि खराब कर सकता है. अकस्मात यात्रा पर जाने के योग हैं. माता-पिता के आशीर्वाद से रुका हुआ काम पूरा होगा. क्रोध और वाणी पर संयम बरतें.
तुला राशि- आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहेगा. सुख साधनों में वृद्धि होगी. अविवाहितों को विवाह का प्रस्ताव आ सकता है. ससुराल पक्ष में किसी से खटपट होने की संभावना है. वाहन खरीदने का सपना पूरा होगा.
वृश्चिक राशि- किसी मनचाही इच्छा की पूर्ति होगी. राजनीति में नए पद की प्राप्ति हो सकती है. आज भावुक होकर कोई निर्णय लेने से बचें. धर्म-कर्म के कार्य में रुचि बढ़ेगी. संतान को खेल, कला के क्षेत्र में पुरस्कार मिल सकता है.
धनु राशि- आज धैर्य व साहस से काम लें. नौकरी में आ रही बाधाएं दूर होंगी. अपनी कोई जरूरी जानकारी दूसरों से शेयर न करें. कानूनी मामलों में कोई विश्वासपात्र व्यक्ति धोखा दे सकता है. सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा.
मकर राशि- आज का दिन लाभदायक रहेगा. किसी नए काम को शुरू करने के लिए दिन शुभ है. लव लाइफ बेहतरीन होगी. प्रॉपर्टी संबंधित कोई डील फाइनल हो सकती है. ऑनलाइन व्यवसाय करने वाले सावधान रहें.
कुंभ राशि- आज का दिन आपके लिए सुखद परिणाम लेकर आएगा. डूबा हुआ धन वापस मिल सकता है. जीवनसाथी संग यादगार पल बिताएंगे. किसी की कही सुनी बातों में आने से बचें. सेहत में उतार-चढ़ाव हो सकता है.
मीन राशि- भाग्य का साथ मिलेगा. व्यापार के सिलसिले में की गई यात्रा लाभकारी सिद्ध होगी. युवा जातक विपरीत लिंग के साथी संग प्रेम प्रसंग में पड़ सकते हैं. परिवार में नई जिम्मेदारियां मिलेंगी. वाहन सुख की प्राप्ति होगी.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)