Horoscope: इन राशि के जातकों को मिलेगा भाग्य का साथ, जानिए सोमवार का राशिफल

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Aaj Ka Rashifal, 08 July 2024, Horoscope: सनातन धर्म में ज्योतिष शास्त्र का विशेष महत्व है. वैदिक ज्योतिष शास्त्र की मदद से ज्योतिष ग्रह-नक्षत्र की चाल को देखते हैं और हमारे राशियों के आधार पर हमारे दैनिक राशिफल के बारे में बताते हैं. राशिफल की मदद से हमे दिन यापन करने में सुगमता आती है. वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों (मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन) का वर्णन है.

08 जुलाई दिन सोमवार को आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि है. सोमवार के दिन देवों के देव महादेव की पूजा विशेष रूप से की जाती है. आज का दिन आप सभी के लिए कैसा रहने वाला है, किसे मिलेगा किस्मत का साथ और किसे होना पड़ेगा परेशान, जानिए मेष से लेकर मीन तक के सभी 12 राशियों का राशिफल…

मेष: आज का दिन उत्तम रहेगा. सत्ता से जुड़े लोगों को लाभ होगा. नौकरी में पदोन्नति के योग हैं. अधिकारियों का साथ मिलेगा. वाहन खरीदने के लिए दिन शुभ है. सेहत का विशेष ध्यान रखें.

वृषभ: आज का दिन ठीक रहेगा. किसी की बातों में आने से बचें. कार्यस्थल पर थोड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है. विदेश यात्रा के योग हैं. खान पान पर ध्यान दें.

मिथुन: आज का दिन शानदार रहने से मन प्रसन्न रहेगा. किसी पर बिना जाने विश्वास करने से बचें. लंबी यात्रा के योग हैं. परिवार का साथ मिलेगा. लवलाइफ रोमांटिक रहेगी.

कर्क: आज का दिन थोड़ा परेशानियों वाला रह सकता है. परिश्रमस्वरूप फल नहीं मिलने से परेशान हो सकते हैं. भाई बहनों का साथ मिलेगा. कोर्ट का निर्णय पक्ष में आ सकता है.

सिंह: आज का दिन मिलाजुला रहेगा. आध्यात्मिक कार्यों में मन लगेगा. मित्रों के सहयोग से पुरानी समस्याएं दूर होंगी. राजनीति से जुड़े जातकों को कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है.

कन्या: आज का दिन परेशानियों वाला रह सकता है. पड़ोसियों से विवाद हो सकता है. कोई भी फैसला सोच-समझकर लें. व्यापार में मनमुताबिक लाभ नहीं होने से परेशान रहेंगे.

तुला: आज का दिन काफी व्यस्तता वाला रहेगा. नौकरी में परेशानियां खड़ी हो सकती है. सहकर्मियों के साथ विवाद करने से बचें. बहन का साथ मिलेगा. किसी की बातों में आने से बचें.

वृश्चिक: आज आपको भाग्य का साथ मिलेगा. वरिष्ठ लोगों के सहयोग से रूका काम पूरा होगा. नौकरी में पदोन्नति के योग हैं. सामाजिक कार्यों में मन लगेगा. अनचाही यात्रा पर जाना हो सकता है.

धनु: आज का दिन सामान्य रहेगा. भाग्य का साथ मिलेगा. रचनात्मक कार्यों से जुड़े लोगों को लाभ होगा. सभी के साथ व्यवहार सकारात्मक रखें. वाहन चलाने के दौरान सावधानी बरतें.

मकर: आज का दिन मिश्रित रूप से फलदायी रहेगा. व्यापारिक परिस्थितियां आपके अनुकूल नहीं होने से परेशान हो सकते हैं. नौकरी की तलाश कर रहे लोगों ऑफर लेटर मिल सकता है.

कुंभ: आज का दिन शानदार रहेगा. भौतिक सुख संसाधनों में वृद्धि होगी. नौकरी में स्थान परिवर्तन के योग है. क्रोध करने से बचें. किसी बड़े निर्णय को लेने से पहले विचार अवश्य करें.

मीन: आज का दिन ठीक रहेगा. किसी सामाजिक कार्य में मन लगेगा. मजदूर वर्ग को रोजगार का अवसर प्राप्त होगा. मित्रों का साथ मिलेगा. भूमि संबंधी मामलों में सफलता हाथ लगेगी.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Latest News

PM Modi: सऊदी अरब की दो दिवसीय यात्रा पर जाएंगे पीएम मोदी, जेद्दा में भारतीय कामगारों से करेंगे मुलाकात

PM Modi to Visit Saudi Arabia: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22-23 अप्रैल को सऊदी अरब के दौरे पर रहेंगे. उन्हें...

More Articles Like This

Exit mobile version