Aaj Ka Rashifal, 08 March 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का अपना स्वामी ग्रह होता है. ग्रह नक्षत्रों के चाल के आधार पर ज्योतिष हमारे दैनिक, साप्ताहिक और मासिक राशिफल का आकलन करते हैं. आज 08 मार्च दिन शनिवार है. ऐसे में आइए जानते हैं कि आज किसे मिलेगा किस्मत का साथ और किसे होना पड़ेगा परेशान, आइए ग्रह-नक्षत्रों के हिसाब से जानते हैं, मेष से लेकर मीन तक के सभी 12 राशियों का राशिफल…
मेष: आज का दिन थोड़ा परेशानियों भरा रहेगा. ऑफिस में बड़े अधिकारियों का प्रेशर हो सकता है. घर से निकलते वक्त बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद अवश्य लें. संतान की सेहत को लेकर चिंतित हो सकते हैं. विवाद से बचें.
वृषभः किसी कार्य के संपन्न होने से बहुत खुश रहेंगे. व्यवसाय में सामान्य लाभ होगा. आपकी कोई मुराद पूरी हो सकती है. धन लाभ के योग हैं. नौकरी में तरक्की के अवसर प्राप्त होंगे. राजनीति में शत्रुओं से सावधानी बरतें.
मिथुनः आज दिन की शुरुआत अच्छी खबर से होगी. घर पर किसी अनचाहे अतिथि का आगमन हो सकता है. मित्रों से अपनी गुप्त बातें शेयर न करें. परिवार में मांगलिक कार्यक्रम हो सकता है. विदेश जाने की इच्छा पूरी होगी.
कर्कः आज का दिन बेहतरीन रहेगा. बड़ा मुनाफा हाथ लग सकता है. वाणी पर नियंत्रण रखें. विवाद से दूर रहें. पेट संबंधित समस्याएं हो सकती हैं. जीवनसाथी का भरपूर साथ मिलेगा. मन में नकारात्मक विचार लाने से बचें.
सिंहः आज का दिन ठीक-ठाक रहेगा. सहकर्मी आपके खिलाफ साजिश रच सकते हैं. महिला मित्र से खटपट हो सकती है. सेहत को लेकर परेशान हो सकते हैं. व्यापारी वर्ग उधारी देने से बचें. संतान की ओर से खुशखबरी मिल सकती है.
कन्याः आज का दिन उन्नति भरा रहेगा. अविवाहितों को विवाह का प्रस्ताव आ सकता है. आर्थिक स्थिति को लेकर चिंतित रहेंगे. रोजगार की तलाश पूरी होगी. किसी अनचाही यात्रा के योग हैं. वाहन सुख की प्राप्ति होगी.
तुलाः व्यवसायिक योजना फलीभुत होगी. धार्मिक कार्यों के प्रति रुचि बढ़ेगी. आज आपके हाथ कोई बड़ी उपलब्धि लग सकती है. माता-पिता की सेहत का ख्याल रखें. धन लाभ संभव है. युवा जातक प्रेम प्रसंग में पड़ सकते हैं.
वृश्चिकः आज नए कार्यों में सफलता मिलेगी. जमीन या प्रॉपर्टी खरीदने के लिए दिन शुभ है. लवमेट के साथ घूमने जा सकते हैं. पार्टनरशिप में किया गया व्यवसाय लाभदायक होगा. रोजगार के लिए भटकना पड़ सकते है.
धनुः पारिवारिक कलह का सामना करना पड़ सकता है. मानसिक रूप से परेशान रहेंगे. जीवनसाथी से खटपट हो सकती है. व्यवसाय में कोई नया निवेश करने से बचें. कोई भी निर्णय लेने से पहले अनुभवी लोगों से राय मशवरा लें.
मकरः आज कोई बड़ी उपलब्धि मिल सकती है. परिवार में किसी से कीमती उपहार मिल सकता है. वाहन खरीदने की इच्छा पूरी होगी. विवाह में कोई बाधा आ सकती है. भविष्य को लेकर बनाई गई योजना सफल होगी.
कुंभः कार्यक्षेत्र में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. रूपए पैसे को लेकर तंग हो सकते हैं. फिजुलखर्ची से बचें. कमर दर्द से संबंधित समस्या हो सकती है. राजनीति में महत्वपूर्ण पद की प्राप्ति होगी.
मीनः आज का दिन शानदार रहेगा. लंबे समय से उधारी फंसा हुआ पैसा मिल सकता है. नौकरी में तरक्की के योग हैं. खले, कला के क्षेत्र में पुरस्कार मिल सकता है. खानपान पर विशेष ध्यान दें. लंबी दूरी की यात्रा के योग हैं.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई सामान्य मान्यताओं और ज्योतिष गणनाओं पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)