Horoscope: नौकरी में उन्नति के योग, धार्मिक कार्यों में लगेगा मन; पढ़िए राशिफल

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Aaj Ka Rashifal, 09 July 2024: सनातन धर्म में ज्योतिष शास्त्र का विशेष महत्व है. वैदिक ज्योतिष शास्त्र की मदद से ज्योतिष ग्रह-नक्षत्र की चाल को देखते हैं और हमारे राशियों के आधार पर हमारे दैनिक राशिफल के बारे में बताते हैं. राशिफल की मदद से हमे दिन यापन करने में सुगमता आती है. वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों (मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन) का वर्णन है.

09 जुलाई दिन मंगलवार को आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की उदया तृतीया तिथि है. मंगलवार को हनुमान जी की पूजा विशेष रूप से की जाती है. आज का दिन आप सभी के लिए कैसा रहने वाला है, किसे मिलेगा किस्मत का साथ और किसे होना पड़ेगा परेशान, जानिए मेष से लेकर मीन तक के सभी 12 राशियों का राशिफल…

मेष: आज का दिन मिलाजुला रहेगा. किसी की बातों में आने से बचें. कार्यस्थल पर थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. लंबी यात्रा के योग हैं. वाहन चलाने के दौरान सावधानी बरतें.

वृषभ: आज का दिन शानदार रहेगा. रोगजार के नए अवसर प्राप्त होंगे. व्यापारी वर्ग को लाभ होगा. मित्रों का साथ मिलेगा. कोर्ट कचहरी के मामलों में सफलता प्राप्त होगी.

मिथुन: आज का दिन ठीक रहेगा. घर पर मांगलिक कार्य का आयोजन हो सकता है. माता पिता की सेहत का ध्यान रखें. वाहन खरीद के लिए दिन शुभ है. शेयर मार्केट में निवेश से बचें.

कर्क: आज के दिन आपको भाग्य का साथ मिलेगा. धार्मिक कार्यों में मन लगेगा. नौकरी में उन्नति के योग हैं. किसी महत्वपूर्ण काम के पूरा होने से मन खुश रहेगा.

सिंह: आज का दिन ठीक रहेगा. लवलाइफ रोमांटिक रहेगी. किसी की बातों में आने से बचें. वाहन, भूमि के खरीद के लिए दिन ठीक है. खान पान का विशेष ध्यान रखें.

कन्या: आज का दिन उत्तम रहेगा. धार्मिक कार्यों में मन लगेगा. राजनीति से जुड़े लोगों को लाभ होगा. सोचे गए कार्य फलीभूत होंगे. वाहन चलाने के दौरान सावधानी बरतें.

तुला: आज का दिन परेशानियों वाला रहेगा. कार्यक्षेत्र पर थोड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा. बेरोजगार को रोजगार मिलने की संभावना है. परिवार से शुभ समाचार प्राप्त होगा.

वृश्चिक: आज का दिन खुशियों वाला रहेगा. किसी पुराने मित्र से मुलाकात संभव है. परिवार के लोगों से खटपट हो सकती है. किसी बड़े फैसले को लेने से पहले वरिष्ट लोगों का आशीर्वाद लें.

धनु: आज का दिन मिलाजुला रहेगा. किसी की बातों में आने से बचें. परिवार का साथ मिलेगा. व्यापार में लाभ होगा. वाहन चलाने के दौरान सावधानी बरतें.

मकर: आज का दिन थोड़ा परेशानियों वाला रह सकता है. रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे. खाद्य पदार्थों के व्यवसाय से जुड़े जातकों को विशेष लाभ के संकेत हैं.

कुंभ: आज का दिन उत्तम रहेगा. सोची हुई योजनाएं फलीभूत होंगी. मीडिया में कार्यरत लोगों को कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. सेहत का विशेष ध्यान रखें.

मीन: आज का दिन ठीक रहेगा. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे लोगों को सफलता मिलेगी. विवाद में पड़ने से बचें. वाणी पर संयम बरतें. मेहमानों का आगमन हो सकता है.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Latest News

Taiwan-China: चीन के खिलाफ खुद को मजबूत करने में जुटा ताइवान, अमेरिका से खरीदेगा 1000 अटैक ड्रोन्स

Taiwan-China: चीन की ओर से लगातार मिल रहे धमकियों से परेशान होकर ताइवान ने बड़ा फैसला लिया है. उसने...

More Articles Like This