Aaj Ka Rashifal, 09 March 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का अपना स्वामी ग्रह होता है. ग्रह नक्षत्रों के चाल के आधार पर ज्योतिष हमारे दैनिक, साप्ताहिक और मासिक राशिफल का आकलन करते हैं. आज 09 मार्च दिन रविवार है. ऐसे में आइए जानते हैं कि आज किसे मिलेगा किस्मत का साथ और किसे होना पड़ेगा परेशान, आइए ग्रह-नक्षत्रों के हिसाब से जानते हैं, मेष से लेकर मीन तक के सभी 12 राशियों का राशिफल…
वृषभ राशि- कार्यक्षेत्र में किया गया परिवर्तन लाभकारी सिद्ध होगा. ससुराल पक्ष से कीमती उपहार मिल सकता है. रोजगार की तलाश पूरी होगी. अविवाहितों के लिए विवाह का प्रस्ताव आ सकता है. वाहन सुख में वृद्धि होगी.
मिथुन राशि- आज का दिन बेहतरीन रहेगा. पहले से सोच समझे कार्य पूरे होंगे. संतान को खेल-कला के क्षेत्र में पुरस्कार मिल सकता है. आपका कोई मित्र आपकी कमजोरी का फायदा उठा सकता है. सूर्य देव की आराधना करें.
कर्क राशि- नौकरी में प्रमोशन के साथ लाभ मिलने की संभावना है. परिवार में मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. युवा जातक किसी अन्य के वाद-विवाद में पड़ने से बचें.
सिंह राशि- आज का दिन परेशानियों भरा रहेगा. किसी काम में जल्दबाजी करने से बचें. पर्सनल लाइफ में उतार-चढ़ाव की स्थिति रहेगी. रोजगार के लिए भटकना पड़ सकता है. सड़क दुर्घटना होने की संभावना है.
कन्या राशि- महत्वपूर्ण कार्यों में जल्दबाजी करने से बचें. प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करने वालों को लाभ मिलेगा. जीवनसाथी से खटपट हो सकती है. महिला मित्रों से सावधानी बरतें. शेयर मार्केट में निवेश करना शुभ होगा.
तुला राशि- दिन की शुरुआत शुभ समाचार से होगी. परिवार में किसी नए सदस्य का आगमन हो सकता है. लव पार्टनर संग यादगार पल बिताएंगे. प्रॉपर्टी खरीदने की योजना सफल होगी. तला-भुना खाने से बचें.
वृश्चिक राशि- पहले से रुके हुए कार्य पूरे होंगे. कोई कानूनी मामला आपके पक्ष में आएगा. पैतृक संपत्ति का लाभ मिलेगा. जीवनसाथी की ओर से कीमती तोहफा मिल सकता है. वाहन सुख में वृद्धि होगी.
धनु राशि- कार्यक्षेत्र में अधिकारियों की डांट पड़ सकती है. किसी मनचाही इच्छा की पूर्ति होगी. दान-पुण्य के कार्यों में धन खर्च कर सकते हैं. वाद विवाद से बचें. व्यापारी वर्ग आज कोई बड़ी डील साइन कर सकते हैं.
मकर राशि- आज के दिन थोड़ा सावधानी बरतने की आवश्यकता है. कोर्ट कचहरी के मामले में ठीक से पैरवी करें. विद्यार्थियों को मानसिक तनाव से छुटकारा मिलेगा. शराब पीकर वाहन चलाने से बचें.
कुंभ राशि- किसी रुके हुए काम की पूर्ति होगी. नया घर खरीदने के योग हैं. विपरीत लिंग के साथी से आकर्षित हो सकते हैं. करियर को लेकर चिंतित रहेंगे. माता जी की सेहत खराब हो सकती है.
मीन राशि- आज सूर्य देव आप पर मेहरबान रहेंगे. धन संबंधित समस्याएं दूर होंगी. बिजनेस में तरक्की करेंगे. विदेश जाने की इच्छा पूरी होगी. यात्रा के दौरान कीमती वस्तुओं का ध्यान रखें. युवा जातक प्रेम प्रसंग में पड़ सकते हैं.
(अस्वीकरण: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. ‘The Printlines’ इसकी पुष्टि नहीं करता है.)