Horoscope: मिथुन, सिंह और कन्या राशि के जातकों को मिलेगा भाग्य का साथ, जानिए अपना राशिफल

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Aaj Ka Rashifal, 10 January 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का अपना स्वामी ग्रह होता है. ग्रह नक्षत्रों के चाल के आधार पर ज्योतिष हमारे दैनिक, साप्ताहिक और मासिक राशिफल का आकलन करते हैं. आज 10 जनवरी दिन शुक्रवार है. ऐसे में आइए जानते हैं कि आज किसे मिलेगा किस्मत का साथ और किसे होना पड़ेगा परेशान, आइए ग्रह-नक्षत्रों के हिसाब से जानते हैं, मेष से लेकर मीन तक के सभी 12 राशियों का राशिफल…

यह भी पढ़े: Mahakumbh 2025: किस दिन से हो रही महाकुंभ की शुरूआत? क्या हैं शाही स्नान की प्रमुख तिथियां, यहां जानिए

मेष राशि– आज का दिन आपके लिए समस्याओं से भरा रहने वाला है. आपके बढ़ते खर्च आपकी चिंताओं को बढ़ाएंगे. आप अपने किसी मन की इच्छा को लेकर परिवार के सदस्यों से बातचीत कर सकते हैं. आपको किसी की कोई बात बुरी लगेगी, लेकिन फिर भी आप कुछ नहीं कहेंगे.
वृषभ राशि– आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है. जो लोग सिंगल हैं, वह अपने प्यार को परिवार के सदस्यों से मिलवा सकते हैं. आपको संतान की पढ़ाई को लेकर यदि कोई टेंशन चल रही थी, तो उसे भी दूर करने के लिए आप उनके गुरुजनों से बातचीत करेंगे.
मिथुन राशि– आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है. आप अपने कामों को लेकर थोड़ी सावधानी बरतें और किसी दूसरे पर डिपेंड ना रहें. आप किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं. दान-धर्म के कार्य में भी आप बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे. आपकी इनकम बढ़ने से खुशी होगी.
कर्क राशि– आज का दिन आपके लिए ऊर्जावान रहने वाला है. आपके अपनी अच्छी सोच का कार्यक्षेत्र में लाभ उठाएंगे. आपको अपने कामों में पूरी दृढ़ता दिखानी होगी. आपके चारों ओर का वातावरण खुशनुमा रहेगा. आप अपने किसी मित्र से लंबे समय बाद मिल सकते हैं.

यह भी पढ़े: Makar Sankranti 2025: मकर संक्रांति के दिन करें ये शुभ काम, मां लक्ष्मी की बरसेगी कृपा

सिंह राशि- आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है. आप अपनी आय और व्यय में संतुलन बनाकर चले, तो आपके लिए बेहतर रहेगा. संतान से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती हैं, उनको किसी नई नौकरी की प्राप्ति होगी. परिवार के सदस्यों के साथ आप किस मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं.
कन्या राशि– आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है. आप जिस काम में आज डालेंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी. आप अपने बिजनेस में कुछ बदलाव करेंगे, जो आपके लिए अच्छे रहेंगे. आपको कई काम हाथ लगने से आपकी व्याकाग्रता बढ़ेगी.
तुला राशि– आज का दिन आपके लिए उलझनों से भरा रहने वाला है. आपके घर किसी परिजन के आने से खुशियां बनी रहेगी. खर्चा भी अधिक होगा. पारिवारिक जीवन में जीवनसाथी से कुछ मतभेद उत्पन्न हो सकते हैं. संतान को तरक्की करते देखा आपको खुशी होगी. आपकी इनकम के सोर्स बढ़ेंगे.
वृश्चिक राशि– आज का दिन आपके लिए आत्मविश्वास से भरपूर रहने वाला है. आप मेहनत और लगन से काम करेंगे. प्रेम और सहयोग की भावना आपके मन में बनी रहेगी. जीवनसाथी से किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती हैं. आप अपने घर की साज-सज्जा पर पूरा ध्यान देंगे.

यह भी पढ़े: सत्संग करने से भगवान हृदय को कर देते हैं शुद्ध: दिव्य मोरारी बापू 

धनु राशि– आज का दिन आपके लिए लंबे समय से रुके हुए कामों को पूरा करने के लिए रहेगा. परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम की तैयारी शुरू हो सकती है. भाग्य का आपको पूरा साथ मिलेगा. कार्यक्षेत्र में आपको मन मुताबिक काम मिलने से खुशी होगी. आपको किसी से कोई बात बहुत ही सोच समझकर बोलनी होगी.
मकर राशि– आज का दिन आपके लिए खर्चो से भरा रहने वाला है. आप अपनी शौक मौज की चीजों को पूरा करने में काफी धन खर्च करेंगे. प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने साथी को लेकर कहीं घूमने फिरने जा सकते हैं. आप अपने मनमौजी स्वभाव के कारण कामों को कल पर टालने की कोशिश करेंगे, जिसमें बाद में गड़बड़ी हो सकती है.
कुंभ राशि– आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है, जो विद्यार्थी विदेश जाकर शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं, उन्हें कोई स्कॉलरशिप मिल सकती है. आपके किसी संबंधी से कहासुनी होने से आपका मन परेशान रहेगा. परिवार के सदस्यों को लेकर आप कहीं जाने की योजना बना सकते हैं.
मीन राशि– आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है. यदि आपको कोई पारिवारिक समस्या चल रही है, तो आप उसका मिल बैठकर निदान करें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा. सरकारी योजनाओं में इन्वेस्टमेंट करना आपके लिए अच्छा रहेगा. आप प्रॉपर्टी के लेनदेन के बारे में सोच विचारकर सकते हैं, जो आपके लिए अच्छा रहेगा.

यह भी पढ़े: Makar Sankranti 2025: मकर संक्रांति के दिन क्यों है खिचड़ी खाने की परंपरा? जानिए धार्मिक महत्व

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़े: Makar Sankranti 2025: मकर संक्रांति पर क्यों है दही-चूड़ा खाने की परंपरा? जानिए इसका धार्मिक महत्व

Latest News

Maha Kumbh 2025: महाकुम्भ के दृष्टिगत प्रयागराज के चारों तरफ बना सुरक्षा का अभेद्य चक्रव्यूह

Maha Kumbh 2025: आगामी महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिगत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप...

More Articles Like This