Horoscope: रविवार का दिन इन 4 राशि वालों के लिए रहेगा बेहद खास, जानिए आज का राशिफल

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Aaj Ka Rashifal 10 March 2024: आज 10 मार्च 2024 को फाल्गुन माह की कृष्ण पक्ष, अमावस्या तिथि और रविवार का दिन है. रविवार के दिन सूर्य देव की पूजा विशेष रूप से की जाती है. आज का दिन आप सभी के लिए कैसा रहने वाला है. किन राशियों की सूर्य की तरह चमकेगी किस्मत और किसे होना पड़ेगा परेशान. आइए ग्रह-नक्षत्रों के चाल के हिसाब से काशी के ज्योतिष श्रीनाथ प्रपन्नाचार्य से जानते हैं मेष से लेकर मीन तक के सभी 12 राशियों का रविवार का राशिफल…

मेष राशि- आज के दिन सकारात्मकता बनी रहेगी. मामा पक्ष से धन लाभ होगा. कार्यक्षेत्र में तरक्की के योग हैं. किसी से प्रेम हो सकता है. जीवनसाथी की भावनाओं को ठेस न पहुंचाएं. युवा जातक पढ़ाई से भटक सकते हैं. परिवारजनों के सहयोग से काम में सफलता मिलेगी.

वृष राशि- लेनदेन में सावधानी बरतें. क्रोध में कोई फैसला लेने से नुकसान हो सकता है. मेहनत और लगन से मुकाम हासिल करेंगे. युवा जातकों को बेहतर परीक्षा परिणाम मिलेंगे. सेहत को लेकर चिंतित रहेंगे. व्यापारियों को धन लाभ हो सकता है. परिवार में किसी से विवाद हो सकता है.

मिथुन राशि- हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी. परिजनों से शुभ सूचना मिलेगी. विरोधी आपसे चिढेंगे. कही सुनी बातों में आने से बचें. लव पार्टनर संग घूमने जा सकते हैं. लंबी यात्रा के योग हैं. मित्रों से मिलकर प्रसन्न रहेंगे. माता-पिता का आशीर्वाद लेकर काम की शुरूआत करें.

कर्क राशि- आज का दिन फलदायक रहेगा. नए लोगों से मुलाकात होगी. करीबी लोग आपके व्यवहार से प्रसन्न रहेंगे. जीवनसाथी से सलाह कर कोई फैसला लें. माता की सेहत बिगड़ सकती है. व्यापार में उम्मीद से ज्यादा लाभ मिलेगा. वाहन खरीदने के योग हैं.

सिंह राशि- सामाजिक क्षेत्रों से जुड़े जातकों का दिन अच्छा रहेगा. आलस्य त्यागकर जीवन में आगे बढ़ें. मित्र से विवाद हो सकता है. धार्मिक कार्यों में शामिल होंगे. संतान की कोई गुप्त बात पता चल सकती है. सेहत को लेकर सावधानी बरतें. जीवनसाथी से कोई बात न छिपाएं.

कन्या राशि- आज का दिन खुशियों से भरा रहेगा. चली आ रही समस्याएं दूर होंगी. किसी मेहमान के आगमन से प्रसन्न रहेंगे. आय से ज्यादा खर्च होंगे. किसी दूसरे के मामले में बोलने से बचें. व्यापारियों को धन लाभ होगा. खान-पान पर ध्यान दें.

तुला राशि- मान सम्मान में बढ़ोतरी होगी. कार्यक्षेत्र में लाभ मिलेगा. बड़ी जिम्मेदारियां मिल सकती हैं. रिश्तों में मजबूती आएगी. प्रेमी जोड़े शादी कर सकते हैं. व्यापार में स्थिति उत्तम रहेगी. भाई-बहनों के साथ घूमने जा सकते हैं. सेहत को लेकर सावधानी बरतें.

वृश्चिक राशि- धार्मिक कार्यों में शामिल हो सकते हैं. विदेशों में व्यवसाय कर रहे जातकों को लाभ मिलेगा. कार्यक्षेत्र में जिम्मेदारियों को पूरा करें. दिखावे के चक्कर में न पड़ें. मौसमी बीमारी घेर सकती है. माता-पिता की नाराजगी झेलनी पड़ सकती है. संतान की ओर से शुभ सूचना मिलेगी.

धनु राशि- करियर में सफलता मिलेगी. धन-धान्य में वृद्धि होगी. परिवार में धन को लेकर विवाद हो सकता है. रुका हुआ काम पूरा होगा. कार्यक्षेत्र में प्रमोशन के योग हैं. अनजान लोगों पर विश्वास करने से बचें. यात्रा के दौरान सामान चोरी हो सकता है.

ये भी पढ़ें- Chaitra Navratri 2024: कब से शुरू हो रही है चैत्र नवरात्रि? जानिए तिथि और घटस्थापना का शुभ मुहूर्त

मकर राशि- आज का दिन बेहतर रहेगा. पैतृक संपत्ति को लेकर विवाद हो सकता है. आय में वृद्धि होगी. किसी बात से मन प्रसन्न रहेगा. समाज में मान-सम्मान मिलेगा. सेहत को लेकर सावधानी बरतें. सरकारी योजना का लाभ मिलेगा. किसी बाहरी वाले की सलाह लेने से बचें.

कुंभ राशि- कार्यक्षेत्र में अधिकारी प्रसन्न रहेंगे. धार्मिक यात्रा के योग हैं. रोजगार मिल सकता है. पेट संबंधित समस्या हो सकती है. मन अज्ञात भय से परेशान रहेगा. परिवार में किसी सदस्य से मन मुटाव हो सकता है. कोई निर्णय लेने से पहले सोच-विचार करें.

मीन राशि- कारोबार में लाभ मिलेगा. कार्यक्षेत्र में सम्मान में वृद्धि होगी. पुराने रोग से परेशान हो सकते हैं. वाहन चलाते समय सावधानी बरतें. जरुरी कामों को समय से पूरा करें. जीवनसाथी से झूठ न बोलें. धार्मिक कार्यों में शामिल हो सकते हैं.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और ज्योतिष गणनाओं पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Latest News

रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने अमेरिका और ब्रिटेन को दी धमकी, जानिए क्‍या कहा…

Putin on ICBM: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने अब अमेरिका और ब्रिटेन की सैन्य सुविधाओं को...

More Articles Like This