Reporter
The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Aaj Ka Rashifal, 11 January 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का अपना स्वामी ग्रह होता है. ग्रह नक्षत्रों के चाल के आधार पर ज्योतिष हमारे दैनिक, साप्ताहिक और मासिक राशिफल का आकलन करते हैं. आज 11 जनवरी दिन शनिवार है. ऐसे में आइए जानते हैं कि आज किसे मिलेगा किस्मत का साथ और किसे होना पड़ेगा परेशान, आइए ग्रह-नक्षत्रों के हिसाब से जानते हैं, मेष से लेकर मीन तक के सभी 12 राशियों का राशिफल…
मेष राशि– आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है. आपको अपने धन संबंधित मामलों में खुशी मिलेगी. बिजनेस में भी आपको अच्छा मुनाफा मिलने की संभावना है. आप किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित हो सकते हैं, जिससे आपकी साख चारों ओर फैलेगी.
वृषभ राशि- आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है. आप कामों को लेकर ज्यादा टेंशन नहीं लेंगे. संतान के करियर को लेकर आप कोई बड़ा इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं. जीवनसाथी के लिए आप किसी नए काम की शुरुआत कर सकते हैं. आप अपने घरेलू कामों को निपटाने के पूरी कोशिश करेंगे.
मिथुन राशि- आज का दिन आपके लिए खर्चो भरा रहने वाला है. आपके कुछ शत्रु आपको परेशान करने की कोशिश करेंगे. आप यदि अपने किसी काम को लेकर दूसरे पर डिपेंड थे, तो उसे पूरा होने में समस्या आएगी. आपकी यदि कोई प्रिय वस्तु खो हो गई थी, तो उसके भी आपको मिलने की संभावना है.
कर्क राशि– आज का दिन आपके लिए लंबे समय से रुके हुए कामों को पूरा करने के लिए रहेगा. प्रेम जीवन जी रहे लोगों में नई ताजगी आएगी. आप अपने बिजनेस के कामों को लेकर किसी यात्रा पर जा सकते हैं. आप दिल से लोगों का भला सोचेंगे, लेकिन लोगों इसे आपका स्वार्थ समझ सकते हैं.
सिंह राशि- आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है. विद्यार्थियों को अपने गुरुजनों का पूरा सहयोग मिलेगा. वाहन की खराबी के कारण आपका धन खर्च बढ़ सकता है. लेनदेन से संबंधित मामलों में आप बिल्कुल ढील न दें। आपको किसी लिए गए फैसले के लिए पछतावा होगा.
कन्या राशि- आज का दिन आपके लिए व्यस्तता भरा रहने वाला है. आपको एक साथ कई काम हाथ लगने से आपकी व्याकाग्रता बढ़ेगी. माता-पिता की सेवा में आप दिन का काफी समय लगाएंगे. संतान को तरक्की करते देख आपको खुशी होगी. आप राजनीति में भी कदम बढ़ाने के बारे में सोच विचार कर सकते हैं.
तुला राशि- आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों की तुलना में बेहतर रहने वाला है. आपके कुछ नए प्रयास सफल होंगे. आपकी तरक्की की राह में आ रही बाधा दूर होगी. आप किसी धार्मिक कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे. यदि आपको धन संबंधित कोई समस्या चल रही थी, तो वह भी काफी हद तक दूर होगी.
वृश्चिक राशि- आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है. यदि आप किसी घर मकान आदि की खरीदारी के लिए कोई लोन अप्लाई कर रहे थे, तो उसके मिलने में आपको आसानी होगी. आपकी कोई मन की इच्छा पूरी होने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। जीवनसाथी की सलाह आपके बिजनेस के लिए कारगर सिद्ध होगी.
धनु राशि- आज का दिन आपके लिए मौज मस्ती भरा रहने वाला है. परिवार में किसी सदस्य के विवाह की बात पक्की हो सकती है. बिजनेस को लेकर आप कोई जल्दबाजी में न ले। आप किसी डील को लेकर थोड़ी समझदारी दिखाएं, तभी उसे फाइनल करें.
मकर राशि- आज का दिन आपके लिए तनावग्रस्त रहने वाला है. व्यापार करने वाले जातकों को अच्छा मुनाफा मिलता दिख रहा है. आपको किसी काम को लेकर ज्यादा टेंशन लेने की आवश्यकता नहीं है. आपकी सेहत में यदि कुछ समस्या चल रही थी, तो वह भी काफी हद तक दूर होगी.
कुंभ राशि- आज का दिन सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है. शासन व सता का आपको पूरा लाभ मिलेगा. आप किसी काम में बिना सोचे समझे हाथ ना बढ़ाएं. आप किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित हो सकते हैं. आपको नौकरी में खुशखबरी मिल सकती है.
मीन राशि- आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है. पारिवारिक सदस्यों में एकता बनी रहेगी. भाई व बहनों से यदि संबंधों में कुछ कटुता चल रही थी, तो वह भी बातचीत के जरिए दूर होगी. ससुराल पक्ष का कोई व्यक्ति आपसे मिलने आ सकता है. व्यापार में बढ़ोतरी होने से खुशी होगी.