Horoscope: धन और ऐश्वर्य की होगी प्राप्ति, विरोधियों से रहें सावधान; जानिए मंगलवार का राशिफल

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Aaj Ka Rashifal 12 March 2024: आज 12 मार्च 2024 को फाल्गुन कृष्ण पक्ष की उदया तिथि द्वितीया और मंगलवार का दिन है. मंगलवार के दिन बजरंगबली की पूजा विशेष रूप से की जाती है. आज का दिन आप सभी के लिए कैसा रहने वाला है. किन राशियों को मिलेगा भाग्य का साथ और किसे होना पड़ेगा परेशान. आइए ग्रह-नक्षत्रों के चाल के हिसाब से काशी के ज्योतिष श्रीनाथ प्रपन्नाचार्य से जानते हैं मेष से लेकर मीन तक के सभी 12 राशियों का मंगलवार का राशिफल…

मेष राशि- आज का दिन मिलाजुला रहेगा. कामकाज में दिक्कतें आ सकती हैं. विरोधियों की बातों को नजरंदाज करें. कार्यों में सफलता मिलेगी. व्यवसाय में लाभ प्राप्त होगा. युवा वर्ग मित्रों संग मौज-मस्ती करेंगे. प्रेम प्रसंग में अनुकूलता रहेगी. विपरीत लिंग की ओर आकर्षित हो सकते हैं.

वृष राशि- आज का दिन बेहतरीन रहेगा. धन और ऐश्वर्य की प्राप्ति होगी. कार्यक्षेत्र में सम्मान बढ़ेगा. भूमि-भवन खरीदने के योग हैं. धार्मिक कार्यों में शामिल हो सकते हैं. लंबी यात्रा के योग हैं. युवा जातक को शिक्षा में सफलता मिलेगी. दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा. अधिक धन खर्च करने से बचें.

मिथुन राशि- कोई निर्णय लेते समय सावधानी बरतें. किसी के बहकावे में न आएं. कार्यक्षेत्र में विरोधी पीठ पीछे आपकी बुराई करेंगे. कारोबार में बदलाव हो सकता है. लव पार्टनर संग रोमांस बढ़ेगा. संतान की ओर से खुशखबरी मिलेगी. सेहत को लेकर सावधानी बरतें.

कर्क राशि- आज का दिन शुभ रहेगा. कार्यक्षेत्र में मनचाही सफलता मिलेगी. शुभचिंतकों का सहयोग मिलेगा. रोजगार की तलाश पूरी हो सकती है. व्यापार में धन लाभ होगा. यात्रा के योग हैं. आय के नये स्रोत बनेंगे. सिंगल लोगों के जीवन में किसी की एंट्री हो सकती है. माता की सेहत का ध्यान रखें.

सिंह राशि- आज के दिन उतार-चढ़ाव रहेगा. कार्यक्षेत्र में अड़चनें आ सकती हैं. भूमि-भवन को लेकर विवाद हो सकते हैं. सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा. छात्रों को शुभ समाचार की प्राप्ति होगी. लक्ष्य प्राप्ति के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी. लव लाइफ शानदार रहेगी.

कन्या राशि- इच्छा से अधिक धन लाभ होगा. करियर में नए अवसर मिलेंगे. पैतृक संपत्ति से जुड़े विवाद हो सकते हैं. सामाज में प्रतिष्ठा बढ़ेगी. परिवार में आपके निर्णय का सम्मान होगा. किसी के साथ कंपटीशन के चक्कर में न पड़ें. लेन-देन में सावधानी बरतें. खान-पान पर ध्यान दें.

तुला राशि- आज का दिन लाभप्रद रहेगा. कार्यक्षेत्र में ऊंचा पद मिल सकता है. किसी बात को लेकर उत्साहित रहेंगे. बेरोजगार को मनचाही नौकरी मिल सकती है. धार्मिक कार्यों में शामिल हो सकते हैं. मानसिक कष्ट झेलना पड़ सकता है. वाहन चलाते समय सावधानी बरतें.

वृश्चिक राशि- आज का दिन मिलाजुला रहेगा. मन थोड़ा बेचैन रहेगा. क्रोध में कोई निर्णय लेने से बचें. अधिक खर्चे के कारण बजट बिगड़ सकता है. भूमि-भवन खरीदने के योग हैं. करियर संबंधी परेशानियां दूर होंगी. परिवार का सहयोग मिलेगा. तीर्थ यात्रा के योग हैं.

ये भी पढ़ें- 12 March 2024 Ka Panchang: मंगलवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

धनु राशि- आज के दिन थोड़ा उतार-चढ़ाव रहेगा. व्यापारी वर्ग विरोधियों से सावधान रहें. भूमि-भवन से जुड़े विवाद हो सकते हैं. लंबी यात्रा के योग हैं. आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है. मां की सेहत का ध्यान रखें. जीवनसाथी आपका संबल बनेगा. शुभचिंतकों का सहयोग मिलेगा.

मकर राशि- कामकाज की अधिकता बढ़ सकती है. घर-परिवार में तालमेल बनाए रखें. सोचे हुए कार्यों में अड़चनें आ सकती हैं. परिवारजनों से मतभेद हो सकता है. किसी से किया हुआ वादा पूरा करेंगे. लेनदेन में सावधानी बरतें. नशा करने से बचें. लव पार्टनर संग रिश्ता बेहतर होगा.

कुंभ राशि- मनचाही सफलता मिलेगी. अभिमान का त्याग करें. जिंदगी में कुछ अड़चनें आ सकती हैं. व्यापारी लोग दिखावा करने से बचें. छात्रों को मनचाही सफलता मिलेगी. धार्मिक कार्यों में शामिल हो सकते हैं. वाणी पर नियंत्रण रखें. जीवनसाथी का ध्यान रखें.

मीन राशि- कारोबार में लाभ की प्राप्ति होगी. कार्यक्षेत्र में नए अवसर प्राप्त होंगे. पुरानी समस्याओं का हल मिलेगा. भूमि-भवन और वाहन खरीदारी के योग हैं. विपरीत लिंग की ओर आकर्षित होंगे. परिवार में खुशियों का माहौल बना रहेगा. विरोधी आपको हानि पहुंचा सकते हैं.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और ज्योतिष गणनाओं पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Latest News

Ghazipur News: हथियारमठ पहुंचे RSS प्रमुख डॉ. मोहन भागवत, पीठाधीश्वर भवानीनन्दन यति जी महाराज ने किया स्वागत

Ghazipur News:  आरएसएस प्रमुख डॉ. मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) आज, 1 जुलाई को दोपहर करीब 1:00 बजे एक दिवसीय...

More Articles Like This