Aaj Ka Rashifal, 15 February 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का अपना स्वामी ग्रह होता है. ग्रह नक्षत्रों के चाल के आधार पर ज्योतिष हमारे दैनिक, साप्ताहिक और मासिक राशिफल का आकलन करते हैं. आज 15 फरवरी दिन शनिवार है. ऐसे में आइए जानते हैं कि आज किसे मिलेगा किस्मत का साथ और किसे होना पड़ेगा परेशान, आइए ग्रह-नक्षत्रों के हिसाब से जानते हैं, मेष से लेकर मीन तक के सभी 12 राशियों का राशिफल…
मेष राशि- आज का दिन बेहतरीन रहेगा. कार्यक्षेत्र में नए सहयोगी लाभकारी सिद्ध होंगे. राजनीति में वर्चस्व स्थापित होगा. उच्च शिक्षा की प्राप्ति के लिए परिवार से दूर जाना पड़ सकता है. आज शनिवार को शनि देव की पूजा करें.
वृषभ राशि- अटके हुए कामों की पूर्ति होगी. व्यापारी वर्ग कोई बड़ी डील साइन कर सकते हैं. परीक्षा प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी. पड़ोसियों से विवाद करने से बचें. परिवार संग धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं.
मिथुन राशि- नौकरी में स्थान परिवर्तन के योग हैं. व्यापार में परिजनों का सहयोग मिलेगा. भवन निर्माण की योजना सफल होगी. किसी मौसमी रोग की चपेट में आ सकते हैं. विद्यार्थियों का मन पढ़ाई से भटक सकता है.
कर्क राशि- आज भाग्य का साथ मिलेगा. नौकरी में अधिकारियों से निकटता बढ़ेगी. यात्रा के दौरान कीमती वस्तुओं का ध्यान रखें. समाज में मान-सम्मान मिलेगा. यात्रा के दौरान कोई कीमती वस्तु चोरी हो सकती है.
सिंह राशि- परिवार में खुशियों का संचार होगा. युवा जातक प्रेम प्रसंग में पड़ सकते हैं. व्यापारी वर्ग लोभ लालच करने से बचें. ससुराल पक्ष से कीमती उपहार मिल सकता है. वाहन सुख की प्राप्ति होगी. तला-भुना खाने से बचें.
कन्या राशि- कार्यक्षेत्र में लोगों से सहयोग एवं सम्मान मिलेगा. सामाजिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. रोजगार के अवसर मिल सकते हैं. राजनीति में विरोधी परास्त होंगे. विदेश यात्रा के योग हैं. संतान की गलत आदतों को नजरअंदाज न करें.
तुला राशि- नौकरी में पदोन्नति के साथ लाभ मिलेगा. व्यापार के सिलसिले में की गई यात्रा लाभकारी सिद्ध होगी. पैतृक संपत्ति को लेकर परिवार में विवाद हो सकता है. धन निवेश के लिए दिन शुभ है. मानसिक तनाव से बचें.
वृश्चिक राशि- आज किसी मनचाही इच्छा की पूर्ति होगी. परिवार में नए सदस्य का आगमन हो सकता है. शासन सत्ता का लाभ मिलेगा. किसी मित्र से वाद-विवाद हो सकता है. ससुराल पक्ष से कोई खुशखबरी मिल सकती है.
ये भी पढ़ें- व्यापक और सर्वत्र समान है परमात्मा: दिव्य मोरारी बापू
धनु राशि- कार्यक्षेत्र में चली आ रही बाधाएं दूर होंगी. आय के स्रोतों में वृद्धि होने की संभावना है. आज कोई नया काम शुरू करने से बचें. कोर्ट कचहरी के मामले में धोखा मिल सकता है. अनचाही यात्रा के योग हैं.
मकर राशि- दिन की शुरुआत शुभ समाचार से होगी. व्यापार में बाधा आने से तनाव रहेगा. परिवार के किसी प्रियजन की सेहत खराब हो सकती है. खेलकूद प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी. नौकरी में सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी.
कुंभ राशि- कार्यक्षेत्र में कोई गुप्त शत्रु षड्यंत्र रच सकता है. व्यवसाय में उन्नति होगी. किसी लंबी बीमारी से छुटकारा मिलेगा. किसी अनजान व्यक्ति पर भरोसा करना घातक हो सकता है. करियर में उच्च सफलता मिलेगी.
मीन राशि- आजीविका के क्षेत्र में सफलता मिलेगी. क्रोध पर नियंत्रण रखें. व्यापारी वर्ग अपनी योजनाओं को उजागर करने से बचें. राजनीति में नवीन पद की प्राप्ति हो सकती है. प्रेम विवाह की योजना सफल होगी.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)