Horoscope: वृषभ, सिंह, धनु राशि के जातकों को मिलेगी खुशखबरी, जानिए रविवार के दिन क्या कहते हैं आपके सितारे

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Aaj Ka Rashifal, 16 February 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का अपना स्वामी ग्रह होता है. ग्रह नक्षत्रों के चाल के आधार पर ज्योतिष हमारे दैनिक, साप्ताहिक और मासिक राशिफल का आकलन करते हैं. आज 16 फरवरी दिन रविवार है. ऐसे में आइए जानते हैं कि आज किसे मिलेगा किस्मत का साथ और किसे होना पड़ेगा परेशान, आइए ग्रह-नक्षत्रों के हिसाब से जानते हैं, मेष से लेकर मीन तक के सभी 12 राशियों का राशिफल…

मेष राशि- आज का दिन उतार-चढ़ाव भरा रहेगा. विद्यार्थी अपना ध्यान पढ़ाई में केंद्रित करें. किसी मजबूरी में न चाहते हुए भी धन खर्च करने पड़ सकते हैं. पहले से सोचे समझे गए कार्यों में मनचाही सफलता मिलेगी.

वृषभ राशि- आज का दिन आपके लिए ऊर्जावान रहेगा. शेयर मार्केट में सोच समझकर निवेश करें. व्यापार में किसी तरह का जोखिम उठाने से बचें. भाई-बहनों से खटपट हो सकती है. नौकरी की तलाश में घर से दूर जाना पड़ेगा.

मिथुन राशि- आज का दिन मध्यम रूप से फलदायक रहेगा. वरिष्ठ सदस्यो के आशीर्वाद से रुका हुआ काम पूरा होगा. खान-पान में लापरवाही न करें. धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. व्यापारी कोई बड़ी डील साइन कर सकते हैं.

कर्क राशि- आज का दिन ठीक-ठाक रहेगा. अपनी वाणी की सौम्यता बनाकर रखें. मित्रों संग कहीं घूमने जा सकते हैं. परिवार में कलह की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. प्रॉपर्टी डीलिंग का काम कर रहे लोगों को मुनाफा होगा.

सिंह राशि- आज का दिन कुछ नए अवसर लेकर आएगा. कार्यक्षेत्र में आपको कोई नीचा दिखा सकता है. क्रोध पर नियंत्रण रखें. नए काम की शुरुआत के लिए दिन शुभ है. राजनीति में महत्वपूर्ण पद से हटाया जा सकता है.

कन्या राशि- आज का दिन परेशानियों भरा रहेगा. दूसरे लोगों से किसी चीज की उम्मीद लगाकर न बैठें. जल्दबाजी में किसी महत्वपूर्ण कार्य में आपसे गलती हो सकती है. किसी आलोचना पर ध्यान न दें. वाहन सुख की प्राप्ति होगी.

तुला राशि- आज का दिन सामान्य रहेगा. माता जी से नाराजगी झेलनी पड़ सकती है. अविवाहितों को विवाह का प्रस्ताव आ सकता है. कार्यस्थल पर आपको सम्मानित किया जा सकता है. अपने शत्रुओं पर विजय प्राप्त करेंगे.

ये भी पढ़ें- Maha Shivratri 2025: कब है महाशिवरात्रि? जानिए शुभ मुहूर्त और पूजा-विधि

वृश्चिक राशि- आज का दिन कोई बड़ी उपलब्धि लेकर आएगा. परिवार के किसी सदस्य से सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है. धन उधार लेने से बचें. राजनीति में पद व प्रतिष्ठा बढ़ेगी. लव पार्टनर संग मनोरंजक समय बिताएंगे.

धनु राशि- आर्थिक दृष्टिकोण से आज का दिन अच्छा रहेगा. वैवाहिक जीवन में कुछ समस्याएं आ सकती हैं. कमाई के नए स्रोत खुलेंगे. जीवनसाथी की भावनाओं को नजरअंदाज न करें. कार्यक्षेत्र में आपके विरोधी सक्रिय रहेंगे.

मकर राशि- आज आपका दिन चिंताग्रस्त रहने वाला है. आपके सामने कुछ बड़ी चुनौतियां आ सकती हैं. तरक्की के नए-नए मार्ग खुलेंगे. वाहन का प्रयोग सावधानी से करें. संतान की गलत आदतों पर ध्यान देना जरूरी है.

कुंभ राशि- आज का दिन मिला-जुला रहेगा. बिजनेस में आपको बड़ा लाभ मिलेगा. रोजगार की तलाश पूरी होगी. कामकाज के सिलसिले में यात्रा के संयोग हैं. पैतृक संपत्ति को लेकर परिवार में वाद- विवाद हो सकता है.

ये भी पढ़ें- तत्व की दृष्टि से देखें तो जगत का नहीं है जीव: दिव्य मोरारी बापू 

मीन राशि- आज का दिन बेहद खास रहेगा. विद्यार्थियों को उनकी मेहनत का पूरा फल मिलेगा. कला या संगीत के प्रति आपका रुझान बढ़ेगा. घर में धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है. तरक्की के नए अवसर मिलेंगे.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

More Articles Like This

Exit mobile version