Aaj Ka Rashifal, 17 December 2024: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का अपना स्वामी ग्रह होता है. ग्रह नक्षत्रों के चाल के आधार पर ज्योतिष हमारे दैनिक, साप्ताहिक और मासिक राशिफल का आकलन करते हैं. आज 17 दिसंबर दिन मंगलवार है. ऐसे में आइए जानते हैं कि आज के दिन किसे मिलेगा किस्मत का साथ और किसे होना पड़ेगा परेशान, आइए ग्रह-नक्षत्रों के हिसाब से जानते हैं, मेष से लेकर मीन तक के सभी 12 राशियों का राशिफल…
मेष राशि- समाज में प्रतिष्ठित व्यक्तियों से जान-पहचान बढ़ेगी. संतान को खेल, कला के क्षेत्र में पुरस्कार मिल सकता है. मित्रों से अपनी गुप्त बात न शेयर करें. बिना सोचे समझे किसी काम में हाथ डालने से बचें.
वृषभ राशि- आज का दिन मिलाजुला रहेगा. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा. अपने आसपास रह रहे लोगों से सावधान रहें. माता-पिता के आशीर्वाद से रुका हुआ काम पूरा होगा.
मिथुन राशि- नौकरी में प्रमोशन की संभावना है. परिवार में मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है. उच्च शिक्षा की प्राप्ति के लिए घर से दूर जाना पड़ेगा. यात्रा के दौरान कीमती वस्तुओं का खास ध्यान रखें.
कर्क राशि- आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिवर्तन लेकर आएगा. व्यापार में चली आ रहीं समस्या दूर होगी. पैतृक संपत्ति का लाभ मिलेगा. वाहन की खरीदारी के योग हैं. लव पार्टनर से धोखा मिल सकता है.
सिंह राशि- आज का दिन बेहतरीन रहेगा. किसी नए काम की शुरुआत करने की योजना बना सकते हैं. दिया हुआ उधार वापस मिलेगा. संतान की संगती पर विशेष ध्यान दें. दांपत्य जीवन में तनाव की स्थिति रहेगी.
कन्या राशि- कार्यक्षेत्र में अधिकारियों से डांट पड़ सकती है. बिजनेस में अधिक मुनाफा होने की संभावना है. कोर्ट कचहरी के मामले में सफलता मिलेगी. किसी प्रियजन से स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रहेंगे.
तुला राशि- दिन की शुरुआत शुभ समाचार से होगी. कार्यक्षेत्र में अधिकारियों से निकटता का लाभ मिलेगा. राजनीति में कोई महत्वपूर्ण कमान आपको मिल सकती है. अविवाहितों के लिए विवाह का प्रस्ताव आ सकता है.
वृश्चिक राशि- नौकरी में मनचाहे स्थान पर तैनाती हो सकती है. आज व्यापारी वर्ग कोई बड़ी डील साइन कर सकते हैं. संतान के तरक्की की राह में आ रही बाधाएं दूर होंगी. लव पार्टनर संग यादगार पल बिताएंगे.
धनु राशि- ऑफिस में आपके बुद्धि- विवेक की प्रशंसा होगी. धन वृद्धि की योजनाएं सफल होंगी. घर का रिनोवेशन करा सकते हैं. लव लाइफ में कड़वाहट आ सकती है. दोस्तों संग मौज-मस्ती करने का मौका मिलेगा.
मकर राशि- किसी मनचाही इच्छा की पूर्ति होगी. धन निवेश के लिए दिन शुभ है. कानूनी मामले में कोई विश्वासपात्र व्यक्ति धोखा दे सकता है. करियर में मनचाही सफलता मिलेगी. शराब पीकर वाहन चलाने से बचें.
कुंभ राशि- आज का दिन परेशानियो भरा रहेगा. किसी के बहकावे में आकर कोई निर्णय लेने से बचें. आमदनी के नए स्त्रोत बनेंगे. परिवार में बेवजह वाद-विवाद हो सकता है. माता-पिता की सेहत पर ध्यान दें.
मीन राशि- परिवार में किसी नए सदस्य का आगमन हो सकता है. विदेश जाने की इच्छा पूरी होगी. भवन निर्माण संबंधी कार्यों में बाधा आ सकती है. परीक्षा प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी. सेहत को लेकर सावधानी बरतें.
(अस्वीकरण: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. ‘The Printlines’ इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ये भी पढ़ें- New Year 2025 Upay: नए साल पर करें ये खास उपाय, धन-सुख से भरा रहेगा पूरा साल