Aaj Ka Rashifal, 19 December 2024: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का अपना स्वामी ग्रह होता है. ग्रह नक्षत्रों के चाल के आधार पर ज्योतिष हमारे दैनिक, साप्ताहिक और मासिक राशिफल का आकलन करते हैं. आज 19 दिसंबर दिन गुरुवार है. ऐसे में आइए जानते हैं कि आज के दिन किसे मिलेगा किस्मत का साथ और किसे होना पड़ेगा परेशान, आइए ग्रह-नक्षत्रों के हिसाब से जानते हैं, मेष से लेकर मीन तक के सभी 12 राशियों का राशिफल…
मेष राशि- आज का दिन अच्छा रहेगा. महत्वपूर्ण कामों को लेकर अधिक भागदौड़ रहेगी. इन्कम में बढ़ोत्तरी की संभावना है. संतान पक्ष से कोई खुशखबरी मिल सकती है. परीक्षा की तैयारी में जुटे लोगों को सफलता मिलेगी.
वृषभ राशि- आज का दिन फलदायक रहने वाला है. नौकरी में उच्च अधिकारियों से निकटता का लाभ मिलेगा. व्यापारी वर्ग कोई बड़ी डील फाइनल कर सकते हैं. परिवार में चली आ रही समस्याओं से छुटकारा मिलेगा.
मिथुन राशि- आज का दिन सामान्य रहेगा. समाज में प्रतिष्ठित व्यक्तियों से जान-पहचान बढ़ेगी. सेहत को लेकर लापरवाही करने से बचें. राजनीति में शत्रु आपके खिलाफ षड्यंत्र रच सकते हैं. वाहन सुख में वृद्धि होगी.
कर्क राशि- आज का दिन परेशानियों भरा रहेगा. कार्यक्षेत्र में सहयोगियों से विवाद होने की संभावना है. आज किसी जोखिम भरे काम में हाथ डालने से बचें. वैवाहिक जीवन में खुशियां आएंगी. आर्थिक स्थिति बेहतर होगी.
सिंह राशि- आज का दिन ठीक-ठाक रहेगा. पैतृक संपत्ति का लाभ मिलेगा. अविवाहितों के लिए विवाह का प्रस्ताव आ सकता है. विद्यार्थियों की विदेश जाकर पढ़ाई करने की इच्छा पूरी होगी. बाहरी खानपान से परहेज करें.
कन्या राशि- आज का दिन मिलाजुला रहेगा. भावुक होकर कोई निर्णय लेने से बचें. जमीन, घर, दुकान खरीदने का सपना पूरा होगा. परिवार में मांगलिक कार्यकम का आयोजन हो सकता है. संतान सुख की प्राप्ति होगी.
तुला राशि- भाग्य का साथ मिलेगा. सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी. करियर में कोई बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं. न्याय के क्षेत्र में किसी विश्वासपात्र व्यक्ति से धोखा मिल सकता है. लंबी दूरी की यात्रा के योग हैं.
वृश्चिक राशि- आज का दिन लाभदायक रहेगा. नौकरी में प्रमोशन की संभावना है. प्रेम विवाह की योजना में सफलता मिलेगी. आर्थिक स्थिति को लेकर चिंतित रहेंगे. दोस्तों संग कहीं घूमने फिरने की प्लानिंग कर सकते हैं.
धनु राशि- दिन की शुरुआत शुभ समाचार से होगी. बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा. किसी विपरीत लिंग के साथी से आकर्षित हो सकते हैं. जीवनसाथी संग चल रही टेंशन दूर होगी. अपनी गुप्त बात दूसरों से शेयर न करें.
मकर राशि- राजनीति में नई जिम्मेदारी मिलने की संभावना है. अपनी जिम्मेदारियों को दूसरों पर डालने से बचें. वैवाहिक जीवन में किसी तीसरे की एंट्री हो सकती है. पढ़ाई से संबंधित मामलों में लापरवाही न करें.
कुंभ राशि- ससुराल पक्ष से शुभ समाचार मिलेगा. दिया हुआ उधार वापस मिलने की संभावना है. रोजगार के लिए भटकना पड़ सकता है. यात्रा के दौरान कीमती वस्तुओं का ध्यान रखें. तला-भुना खाने से बचें.
मीन राशि- माता-पिता के आशीर्वाद से रुके हुए कार्य पूरे होंगे. किसी दूसरों की सलाह पर चलकर कोई काम न करें. परिवार में किसी नए सदस्य का आगमन हो सकता है. वाहन खरीदने का सपना पूरा होगा.
(अस्वीकरण: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. ‘The Printlines’ इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ये भी पढ़ें- New Year 2025 Upay: नए साल पर करें ये खास उपाय, धन-सुख से भरा रहेगा पूरा साल