Reporter
The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Aaj Ka Rashifal, 20 December 2024: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का अपना स्वामी ग्रह होता है. ग्रह नक्षत्रों के चाल के आधार पर ज्योतिष हमारे दैनिक, साप्ताहिक और मासिक राशिफल का आकलन करते हैं. आज 20 दिसंबर दिन शुक्रवार है. ऐसे में आइए जानते हैं कि आज के दिन किसे मिलेगा किस्मत का साथ और किसे होना पड़ेगा परेशान, आइए ग्रह-नक्षत्रों के हिसाब से जानते हैं, मेष से लेकर मीन तक के सभी 12 राशियों का राशिफल…
मेष राशि– किसी विशेष व्यक्ति से आपको मिलने का मौका मिलेगा. भाई-बहनों को आपका पूरा साथ मिलेगा. आपके घर किसी अतिथि का आगमन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा. आपका कोई काम पूरा होने में समस्या आएगी.
वृषभ राशि- विद्यार्थियों के प्रयास बेहतर रहेंगे. आवेश में आकर यदि कोई निर्णय लेंगे, तो इससे समस्या आ सकती है. किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे. आपने यदि किसी अजनबी पर भरोसा किया था, तो वह आपके उस भरोसे को तोड़ सकता है.
मिथुन राशि– कुछ नए लोगों से मिलने का मौका मिलेगा. जल्दबाजी में यदि आपने कोई निर्णय लिया, तो इससे काम को करने में समस्या आएगी. कामों को लेकर बेवजह भागदौड़ लगी रहेगी. आपको अपनी किसी पैतृक संपत्ति के मिलने से खुशी होगी.
कर्क राशि– विद्यार्थियों को यदि किसी बात को लेकर कोई टेंशन थी, तो वह भी दूर होगी. माता-पिता आपके कामों में आपका पूरा साथ देंगे. गवर्नमेंट सेक्टर से जुड़े लोगों को कोई बड़ा टेंडर मिलने की संभावना है.
सिंह राशि– आपको कोई बड़ा रिस्क सोच समझकर लेना होगा. संतान पक्ष की ओर से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है. कोई भी निवेश सोच समझकर करें. प्रेम जीवन जी रहे लोगों को अपने साथी से किसी बेवजह की नोंकझोक में नहीं पड़ना है, नहीं तो इसका असर आपके रिश्ते पर पड़ेगा.
कन्या राशि- मान-सम्मान में वृद्धि होगी. आपकी इनकम बढ़ने से आपको खुशी होगी. कारोबार में आपको अपने कामों पर थोड़ा ध्यान देना होगा. आपकी इनकम के सोर्स बढ़ेंगे. संतान को किसी नई नौकरी के मिलने से माहौल खुशनुमा रहेगा.
तुला राशि– किसी दूसरे के मामले में बेवजह ना बोले. आपकी तरक्की की राह में आ रही बाधाएं दूर होंगी. यदि आपने किसी से धन उधार लिया था तो उसे आपको वापस देना पड़ सकता है. व्यावसायिक योजनाओं को गति मिलेगी.
वृश्चिक राशि– आप किसी बाहरी व्यक्ति के मामले में बेवजह ना बोलें. भाग्यशाली व्यक्तियों से आपकी मुलाकात होगी.आपकी इनकम के सोर्स बढ़ेंगे और परिवार के बुजुर्ग आपको कोई उचित मार्गदर्शन दे सकते हैं, जिस पर चलकर आपको अच्छे लाभ मिलेंगे.
धनु राशि- राजनीतिक और सामाजिक कार्यक्रमों से आपको जुड़ने का मौका मिलेगा. व्यवसाय में कुछ समस्याएं आ सकती हैं. कार्यक्षेत्र में यदि आपने किसी अजनबी पर भरोसा किया तो वह आपको धोखा दे सकता है.
मकर राशि- आर्थिक दृष्टिकोण से आज का दिन अच्छा रहने वाला है. अपनी अच्छी सोच का कार्यक्षेत्र में लाभ उठाएंगे. आपकी कार्यक्षमता भी बेहतर रहेगी. आपको वाहनों के प्रयोग से सावधान रहने की आवश्यकता है. नौकरीपेशा लोगों को अपने कामों पर थोड़ा ध्यान देना होगा.
कुंभ राशि- आप आत्मविश्वास से भरपूर रहेंगे. आपको किसी विशेष व्यक्ति से मिलने का मौका मिलेगा. घर परिवार में माहौल खुशनुमा रहेगा. लेनदेन से संबंधित मामलों में आपको थोड़ा सावधान रहने की आवश्यकता है. आप अपने लक्ष्य से भटक सकते हैं, जिससे आपको कोई नुकसान होगा.
मीन राशि- कार्यक्षेत्र में सहयोगी आपके कामों में आपका पूरा साथ देंगे. आप विदेश जाने की योजना बना सकते हैं. आपको अपनी जीवनसाथी से कोई मन की बात कहने का मौका मिलेगा. मौसम का विपरीत प्रभाव आपके स्वास्थ्य पर पड़ सकता है.
(अस्वीकरण: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. ‘The Printlines’ इसकी पुष्टि नहीं करता है.)