20 February 2025 Rashifal: गुरुवार का दिन इन 5 राशि के जातकों के लिए लाएगा खुशियों की बहार, जानिए अपना राशिफल

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Aaj Ka Rashifal, 20 February 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का अपना स्वामी ग्रह होता है. ग्रह नक्षत्रों के चाल के आधार पर ज्योतिष हमारे दैनिक, साप्ताहिक और मासिक राशिफल का आकलन करते हैं. आज 20 फरवरी दिन गुरुवार है. ऐसे में आइए जानते हैं कि आज किसे मिलेगा किस्मत का साथ और किसे होना पड़ेगा परेशान, आइए ग्रह-नक्षत्रों के हिसाब से जानते हैं, मेष से लेकर मीन तक के सभी 12 राशियों का राशिफल…

  • मेष राशि (Mesh Rashi Rashifal)
    आज का दिन खुशहाली भरा रहेगा. नौकरी में आपके प्रमोशन से किसी महिला मित्र को परेशानी हो सकती है. बिजनेस में व्यापारियों को लॉस हो सकता है. पिता से धन संबंधित मदद मिलेगी. वाहन खरीदारी के योग हैं.
  • वृषभ राशि (Vrishabh Rashi Rashifal)
    गुरुवार का दिन आपके लिए शुभकारी रहेगा. विवाह में आ रही बाधा दूर होगी. पुराने कर्ज से छुटकारा मिलेगा. विदेश यात्रा के योग हैं. विद्यार्थियों को एग्जाम के कारण तनाव हो सकता है. लव लाइफ बेहतर रहेगी.
  • मिथुन राशि (Mithun Rashi Rashifal)
    नए काम की शुरुआत करने के लिए दिन शुभ है. प्रॉपर्टी की खरीदारी के लिए लोन ले सकते हैं. कार्यक्षेत्र में बॉस आपके काम की सराहना करेंगे. युवा जातक व्यर्थ के वाद विवाद से बचें. माता की सेहत की चिंता रहेगी.
  • कर्क राशि (Kark Rashi Rashifal)
    आज का दिन उलझनों भरा रहेगा. अपना मन फालतू कामों में न लगाएं. जल्दबाजी में कोई निर्णय लेना घातक साबित हो सकता है. समाज में साथ एवं सम्मान में वृद्धि होगी. परिवार संग धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं.
  • सिंह राशि (Singh Rashi Rashifal)
    आज का दिन बेहतरीन रहेगा. आप में नेतृत्व क्षमता बढ़ेगी. प्रापर्टी संबंधी विवाद से छुटकारा मिलेगा. परिवार में किसी नए सदस्य का आगमन हो सकता है. तरक्की के नए अवसर मिलेंगे. बाहरी खान-पान से परहेज करें.
  • कन्या राशि (Kanya Rashi Rashifal)
    गुरुवार का दिन आपके लिए तनाव ला सकता है. वाणी पर संयम बरतें. कार्यस्थल पर अधिकारियों से डांट पड़ सकती है. लंबी दूरी की यात्रा के योग हैं. प्रेम विवाह की योजना सफल होगी. संतान सुख में वृ्द्धि होगी.
  • तुला राशि (Tula Rashi Rashifal)
    आज का दिन सामान्य रहेगा. आय के स्त्रोत बढ़ेंगे. राजनीति में कोई विरोधी आपके काम में रुकावट डाल सकते हैं. परिवार में मांगलिका कार्य हो सकता है. किसी अनजान व्यक्ति से दोस्ती करने से बचें.
  • वृश्चिक राशि (Vrishchik Rashi Rashifal)
    दिन की शुरुआत शुभ समाचार से होगी. रोजगार की तलाश पूरी हो सकती है. व्यर्थ के खर्चों पर कंट्रोल करें. पत्नी संग रोमांटिक डेट पर जा सकते हैं. किसी प्रिय व्यक्ति से आज खटपट हो सकती है.
  • धनु राशि (Dhanu Rashi Rashifal)
    आज का दिन आपके लिए नई ऊर्जा से भरपूर रहेगा. व्यापार के सिलसिले में की गई यात्रा लाभकारी सिद्ध होगी. जीवनसाथी संग वाद-विवाद हो सकता है. प्यार के मामले में दिन अनलकी रहेगा. कोई इच्छा पूरी होगी.
  • मकर राशि (Makar Rashi Rashifal)
    एक्सपोर्ट इमपोर्ट के काम से जुड़े लोग सावधान रहें. कार्यक्षेत्र में विरोधी सक्रिय हो सकते हैं. माता-पिता के आशीर्वाद से रुका हुआ काम पूरा होगा. वाहन खरीदने की इच्छा पूरी होगी. संतान गलत संगत में पड़ सकती है.
  • कुंभ राशि (Kumbh Rashi Rashifal)
    आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहेगा. हर क्षेत्र में आपकी प्रशंसा होगी. समाज में प्रतिष्ठित व्यक्तियों से जान-पहचान बढ़ेगी. मित्रों से मनमुटाव भुलाकर आगे बढ़े. कोर्ट कचहरी के मामले में कोई धोखा दे सकता है.
  • मीन राशि (Meen Rashi Rashifal)
    आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. राजनीति में महत्वपूर्ण पद की प्राप्ति हो सकती है. संतान को खेल-कला के क्षेत्र में पुरस्कार मिल सकता है. सुसराल पक्ष से एक के बाद एक खुशखबरी मिलेगी. दूसरों से अपनी जानकारी शेयर न करें.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ये भी पढ़ें- Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि पर करें इन चीजों का दान, भोलेनाथ की बरसेगी असीम कृपा

ये भी पढ़ें- Maha Shivratri 2025: महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर भूलकर भी न चढ़ाएं ये चीजें, वरना भोलेनाथ हो जाएंगे नाराज

Latest News

सकरा स्थित के. एल. इंटरनेशनल स्कूल में हुआ भव्य उद्घाटन समारोह का आयोजन, विधायक डॉ. वीरेंद्र यादव ने किया अतिथि का सम्मान

सकरा में स्थित के. एल. इंटरनेशनल स्कूल में आज, 21 फरवरी को भव्य उद्घाटन समारोह हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि...

More Articles Like This

Exit mobile version