Horoscope: मेष, कन्या और कुंभ के जातकों को मिल सकता है प्रमोशन, पढ़े राशिफल

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Aaj Ka Rashifal, 21 December 2024: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का अपना स्वामी ग्रह होता है. ग्रह नक्षत्रों के चाल के आधार पर ज्योतिष हमारे दैनिक, साप्ताहिक और मासिक राशिफल का आकलन करते हैं. आज 21 दिसंबर दिन शनिवार है. ऐसे में आइए जानते हैं कि आज के दिन किसे मिलेगा किस्मत का साथ और किसे होना पड़ेगा परेशान, आइए ग्रह-नक्षत्रों के हिसाब से जानते हैं, मेष से लेकर मीन तक के सभी 12 राशियों का राशिफल…

मेष राशि– आपके जन समर्थन में इजाफा होगा. जो युवा रोजगार को लेकर परेशान चल रहे हैं, उन्हें कोई अच्छा अवसर हाथ लग सकता है. आपको मानसिक व शारीरिक कामों पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है.आपको अपनी सहयोगियों से मन की बात कहने का मौका मिलेगा.

वृषभ राशि- आपके परिवार में वरिष्ठ सदस्यों में किसी बात को लेकर मनमुटाव चल रहा था, तो वह भी दूर होगा. विद्यार्थी अपने ज्ञान को बढ़ाने की कोशिश करेंगे. आपको नकारात्मक विचारों से दूर रहने की आवश्यकता है. स्वास्थ्य संबंधित यदि कोई समस्या चल रही थी, तो वह दूर होगी.

मिथुन राशि– आपको कोई भी अच्छा मौका अपने हाथ से जाने नहीं देना है और अपने कामों में लापरवाही तो बिल्कुल न करें. आपके धन-धान्य में वृद्धि होगी. आप अपने बिजनेस को बाहर विदेशों तक फैलाने की कोशिश में लगे रहेंगे.

कर्क राशि– आपकी सोच समझ से सभी काम पूरे होंगे. संतान को किसी पुरस्कार के मिलने से माहौल खुशनुमा रहेगा. आपको अपनी जिम्मेदारियों पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है और कार्यक्षेत्र में आप किसी की कहानी सुनी बातों पर भरोसा न करें.

सिंह राशि- किसी खास व्यक्ति से मुलाकात होगी. सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को अपने कामों पर पूरा ध्यान देना होगा. कामों में व्यस्त रहने के कारण आपको कुछ समस्याएं हो सकती हैं. आपका मन इधर-उधर के कामों में ज्यादा लगेगा. आपको किसी की कोई बात बुरी लग सकती है, लेकिन फिर भी आप उनसे कुछ नहीं कहेंगे.

ये भी पढ़ें- गीता सारे महाभारत ग्रंथ का है हृदय: दिव्य मोरारी बापू 

कन्या राशि- आप अपने दैनिक खर्चों पर पूरा ध्यान दें और आपको यदि किसी काम को लेकर कोई उलझन थी, तो उसे भी दूर करने की कोशिश करें. नौकरी कर रहे लोगों को प्रमोशन मिलेगा. आप किसी नई प्रॉपर्टी या वाहन की खरीदारी करने की योजना बना सकते हैं, जो आपके लिए अच्छी रहेगी.

तुला राशि– आपको अपनी दैनिक गतिविधियों पर पूरा ध्यान देना होगा. परिवार में बुजुर्गों का आशीर्वाद आप पर बना रहेगा. किसी प्रॉपर्टी संबंधित मामले में आपको कानून का दरवाजा बजाना पड़ सकता है. पारिवारिक सदस्यों में समस्याएं बढ़ेंगी.

वृश्चिक राशि- लेनदेन से संबंधित मामलों में आपको किसी पर भरोसा करने से बचना होगा. आपके अंदर एक नई ऊर्जा विराजमान रहेगी. अविवाहित जातकों के लिए कोई उत्तम विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं.

धनु राशि- जो युवा रोजगार को लेकर परेशान चल रहे हैं, उन्हें कोई अच्छा अवसर हाथ लगेगा. आपको वाहन खरीदते समय सावधान रहना होगा. आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा.

मकर राशि– आप अपने पारिवारिक मामलों पर पूरा ध्यान दें. कोई सदस्य नौकरी को लेकर यदि परेशान चल रहा था, तो कहीं दूर नौकरी का प्रस्ताव आ सकता है. राजनीति में कार्यरत लोगों को अपने कामों में सूझबूझ दिखा कर आगे बढ़ने की आवश्यकता है.

कुंभ राशि- आप अपने घर के लिए कोई इलेक्ट्रॉनिक वस्तु को लेकर आ सकते हैं. आपके धन-धान्य में वृद्धि होगी. आप अपने मन में नकारात्मक विचारों को न रखें, नहीं तो इससे परिवार के सदस्यों के बीच कोई लड़ाई झगड़ा होने की संभावना है. आपको अपने भाई व बहनों से यदि कोई मदद लेनी होगी, तो वह भी मिल जाएगी.

मीन राशि– आपकी कोई मन की इच्छा पूरी होने पर खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा. आप नए कामों को करने के लिए योजना बना सकते हैं. माता-पिता आपको कोई खुशखबरी दे सकते हैं.

(अस्वीकरण: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. ‘The Printlines’ इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ये भी पढ़ें- 21 December 2024 Ka Panchang: शनिवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

Latest News

Syria: महिला के साथ HTS लीडर की तस्वीर पर छिड़ा विवाद, जानें क्या हैं मामला

Syria Jolani Photo Controversy: सीरिया में असद सरकार का पतन कराने वाले HTS लीडर अबु मोहम्मद अल-जुलानी की एक महिला...

More Articles Like This

Exit mobile version