Aaj Ka Rashifal, 21 March 2024: सनातन धर्म में ज्योतिष शास्त्र का विशेष महत्व है. वैदिक ज्योतिष शास्त्र की मदद से ज्योतिष ग्रह-नक्षत्र की चाल को देखते हैं और हमारे राशियों के आधार पर हमारे दैनिक राशिफल के बारे में बताते हैं. राशिफल की मदद से हमे दिन यापन करने में सुगमता आती है. वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों (मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन) का वर्णन है.
आज यानी गुरुवार 21 मार्च को फाल्गुन शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि है. आज के दिन विष्णु भगवान की पूजा विशेष रूप से की जाती है. आइए ग्रह-नक्षत्रों के चाल के हिसाब से जानते हैं मेष से लेकर मीन तक के सभी 12 राशियों का गुरुवार का राशिफल…
यह भी पढ़ें: 21 March 2024 Ka Panchang: गुरुवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय
मेष: आज का दिन परेशानियों वाला रह सकता है. किसी अनचाही यात्रा पर जाने के योग हैं. राजनीति से जुड़े जातकों को सावधानी से रहना चाहिए. नौकरी में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
वृषभ: आज का दिन ठीक रहेगा. नौकरी में पदोन्नति के योग हैं. उच्च अधिकारियों के प्रति निकटता बढ़ेगी. रिश्तेदारों के यहां जाना हो सकता है. वाहन चलाने के दौरान सावधानी बरतें.
मिथुन: आज के दिन आपको भाग्य का साथ मिलेगा. विरोधी परास्त होंगे. विद्यार्थियों के पक्ष में परिणाम आने से मन खुश रहेगा. वाहन खरीदने के लिए दिन शुभ है.
कर्क: आज का दिन लाभ वाला रहेगा. व्यापार में बड़ा ऑर्डर मिल सकता है. किसी यात्रा पर जाने के योग हैं. घर से निकलने के दौरान बड़ो का आशीर्वाद लें. नौकरी की तलाश पूरी होगी.
सिंह: आज कार्यक्षेत्र पर संघर्ष का सामना करना पड़ेगा. इससे मन थोड़ा परेशान हो सकता है. कोर्ट कचहरी के निर्णय आपके पक्ष में नहीं आएंगे. घर पर मेहमानों का आगमन हो सकता है.
कन्या: आज का दिन बढ़िया रहेगा. प्रेम संबंधों में निकटता आएगी. संपत्ति में बढ़ोत्तरी के आसार हैं. मित्रों के सहयोग से कोई काम पूरा होगा. नौकरी के नए अवसर प्राप्त होंगे.
तुला: आज का दिन बढ़िया रहेगा. कार्य में आने वाली बधाएं दूर होंगी. भूमि खरीद के लिए आज का दिन ठीक है. व्यापार में मनचाही सफलता मिलेगी. खान पान का खास ध्यान रखें.
वृश्चिक: आज का दिन मिलाजुला रहेगा. कार्यक्षेत्र पर नए सहयोगी बनेंगे. आज आपको भाग्य का साथ मिलेगा. लंबी दूरी पर जाने के योग हैं. पिता की सेहत का ध्यान रखें.
धनु: आज का दिन व्यस्तता वाला रह सकता है. सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे. घर पर किसी धार्मिक कार्य का आयोजन हो सकता है. जल्दबाजी में कोई निर्णय ना लें.
मकर: आज का दिन खुशियों वाला रहेगा. कार्यक्षेत्र पर अधिकारियों से निकटता बढ़ेगी. भौतिक सुविधा में वृद्धि होगी. आय के स्रोतों में बढ़ोत्तरी के संकेत हैं. वाहन चलाने के दौरान सावधानी बरतें.
कुंभ: आज का दिन ठीक रहेगा. किसी काम के पूरा होने से खुश रहेंगे. उद्योग व्यापार में संलग्न लोगों को सूझबूझ से काम करना होगा. सेहत को लेकर परेशान हो सकते हैं.
मीन: आज का दिन शानदार रहेगा. कार्यक्षेत्र पर कोई बड़ी उपलब्धि हासिल हो सकती है. विरोधी परेशान कर सकते हैं. बैंकिंग से जुड़े लोगों को कोई अच्छी न्यूज मिल सकती है.
(अस्वीकरण: लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं के आधार पर पर लिखी गई है. ‘द प्रिंटलाइंस’ इसकी पुष्टी नहीं करता है.)