Aaj Ka Rashifal: मेष, वृषभ सहित सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन, जानिए राशिफल

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Aaj Ka Rashifal, 21 March 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का अपना स्वामी ग्रह होता है. ग्रह नक्षत्रों के चाल के आधार पर ज्योतिष हमारे दैनिक, साप्ताहिक और मासिक राशिफल Horoscope  का आकलन करते हैं. आज 21 मार्च दिन शुक्रवार है. ऐसे में आइए जानते हैं कि आज किसे मिलेगा किस्मत का साथ और किसे होना पड़ेगा परेशान, आइए ग्रह-नक्षत्रों के हिसाब से जानते हैं, मेष से लेकर मीन तक के सभी 12 राशियों का राशिफल (Aaj Ka Rashifal)…

21 March का राशिफल Horoscope

मेष राशि– मेष राशि के जो जातक रोजगार की तलाश में भटक रहे हैं, उन्हें अच्छे अवसर मिलेंगे. आप किसी नई संपत्ति की खरीदारी कर सकते हैं. भविष्य को लेकर आप कोई प्लानिंग करेंगे. माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा. आपको किसी से कोई बात सोच समझकर कहनी होगी.
वृषभ राशि– वृषभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन अनुकूल रहने वाला है. सामाजिक व राजनीतिक संपर्कों से आपको लाभ मिलेगा. आपको कोई नया काम मिलने की संभावना है. आपको कार्यक्षेत्र में कोई पुरस्कार मिलने की संभावना है.
मिथुन राशि– मिथुन राशि के जातकों के लिए आज का दिन आत्मविश्वास से भरपूर रहने वाला है. आप किसी नए प्रोजेक्ट पर काम कर सकते हैं. मित्रों को आपको पूरा सहयोग मिलेगा.
कर्क राशि- कर्क राशि के जातकों के लिए आज का दिन मेहनत से काम करने के लिए रहेगा. आप कहीं बाहर जाने की योजना बना सकते हैं. प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी के लिए कोई उपहार लेकर आएंगे. आपको अपने पारिवारिक मामलों मिलापरवाही नहीं करनी है.
सिंह राशि– मिथुन राशि के जातकों के लिए आत्म सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है. करियर पर आपको अधिक ध्यान देना होगा. आपके घर में सुख शांति भरा माहौल रहेगा. यदि कोई लड़ाई झगड़ा चल रहा था, तो वह भी बातचीत के जरिए दूर होगा.
कन्या राशि- कन्या राशि के जातकों को अपने कामों को सोच समझकर करना होगा. आपकी तरक्की की राह मे आ रही बाधा दूर होंगी. आपके मन में प्रेम व सहयोग की भावना बनी रहेगी. आपकी भौतिक सुविधाओं में वृद्धि होगी.
तुला राशि– तुला राशि के जातकों के लिए आज का दिन चिताओं से छुटकारा दिलाने वाला रहेगा. आपको किसी नयी संपत्ति की प्राप्ति हो सकती है. आपको कोई बात किसी से बहुत ही सोच विचार कर कहनी होगी
वृश्चिक राशि– वृश्चिक राशि के जातकों के धन प्राप्ति के मार्ग बढ़गे आपकी लोकप्रियता बढ़ने से खुशी होगी. आपकी पद व प्रतिष्ठा पढ़ सकती है. आपकी इनकम के सोर्स बढ़ेंगे. आपको अपने पिताजी की कोई बात बुरी लग सकती है. विद्यार्थियों का बौद्धिक व मानसिक बौझ से छुटकारा मिलेगा.
धनु राशि– धनु राशि के जातकों की को आज गुप्त शत्रुओं से सावधान रहने की आवश्यकता है. आपकी कुछ प्रभावशाली लोगों से मुलाकात होगी. माता-पिता का सहयोग भी आपको भरपूर मिलेगा. आपकी कुछ नया करने की कोशिशें बढ़ेगी.
मकर राशि– मकर राशि के जातकों की सुख सुविधाएं बढ़ेंगी. आपके चारों ओर का वातावरण अनुकूल रहेगा, जिससे आपका मन भी प्रसन्नचित रहेगा. आप यदि किसी काम को पूरा करने के लिए लंबे समय से सोच विचार कर रहे थे, तो वह पूरा हो सकता है.
कुंभ राशि– कुंभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन लाभदायक रहेगा, लेकिन आपकी इन्कम के सोर्स अच्छे होंगे. आपके घर के किसी सदस्य को नई नौकरी मिलने से घर में किसी सरप्राइज पार्टी का आयोजन हो सकता है. आपकी कुछ खास लोगों से बातचीत बढ़ेगी. जो आपके बिजनेस में खूब काम आएगी.
मीन राशि– मीन राशि के जातकों को अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने की कोशिशें में लगे रहना होगा. आपका दांपत्य जीवन पहले से बेहतर रहेगा, जिससे दोनों के बीच प्रेम और गहरा होगा. आपको काम में कुछ शंकाएं नजर आएंगी. आपको किसी भी मामले को लेकर ज्यादा क्रोध नहीं करना है.
(अस्वीकरण: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. ‘The Printlines’ इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
यह भी पढ़े: Chaitra Navratri 2025: कब से शुरू हो रही है चैत्र नवरात्रि? जानिए तिथि और घटस्थापना का शुभ मुहूर्त
Latest News

Jharkhand: राजनीति और भाषा का अद्भुत संगम है हमारा देश: पद्मश्री अशोक भगत 

केंद्रीय विश्वविद्यालय, झारखंड में भाषा और स्वदेशी आवाज की राजनीति, विषय पर आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन की शुरुआत...

More Articles Like This

Exit mobile version