Aaj Ka Rashifal, 22 December 2024: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का अपना स्वामी ग्रह होता है. ग्रह नक्षत्रों के चाल के आधार पर ज्योतिष हमारे दैनिक, साप्ताहिक और मासिक राशिफल का आकलन करते हैं. आज 22 दिसंबर दिन रविवार है. ऐसे में आइए जानते हैं कि आज के दिन किसे मिलेगा किस्मत का साथ और किसे होना पड़ेगा परेशान, आइए ग्रह-नक्षत्रों के हिसाब से जानते हैं, मेष से लेकर मीन तक के सभी 12 राशियों का राशिफल…
मेष राशि- नौकरी में अधिकारियों से निकटता का लाभ मिलेगा. विद्यार्थियों को मानसिक तनाव हो सकता है. दूसरों के विवाद में पड़ने से बचें. माता के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रहेंगे. लव लाइफ बेहतरीन रहेगी.
वृषभ राशि- समाज में मान-प्रतिष्ठा बढ़ेगी. परिवार में मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है. माता-पिता के आशीर्वाद से रुका हुआ काम पूरा होगा. घर के रेनोवेशन में अधिक धन खर्ची हो सकती है.
मिथुन राशि- लंबे समय से चली आ रही समस्याओं से छुटकारा मिलेगा. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. ससुराल पक्ष से कीमती उपहार मिल सकता है. कानूनी मामलों में कोई विश्वास पात्र व्यक्ति से धोखा मिल सकता है.
कर्क राशि- आज आपको कोई खुशखबरी मिल सकती है. बेरोजगारों को रोजगार की प्राप्ति होगी. अपनी कोई जरूरी जानकारी दूसरों से ना शेयर करें. बिजनेस में नई योजनाएं लाभकारी सिद्ध होंगी. लंबी यात्रा के योग हैं.
सिंह राशि- बेवजह के कामों को लेकर आज भागदौड़ रहेगी. संतान को खेल, कला के क्षेत्र में पुरस्कार मिल सकता है. राजनीति में विरोधियों से सावधान रहें. अविवाहितों के लिए विवाह का प्रस्ताव आ सकता है.
कन्या राशि- व्यापारी आज कोई गलत सौदा कर सकते हैं. जीवनसाथी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने से बचें. परिवार में किसी अनचाहे अतिथी के आगमन से मन खिन्न रहेगा. सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा.
तुला राशि- कोई बड़ा निवेश सोच समझकर करें. कार्यक्षेत्र में सहयोगियों से विवाद हो सकता है. उच्च शिक्षा की प्राप्ति के लिए घर से दूर जाना पड़ेगा. प्रेम विवाह की योजना सफल होगी. संतान की संगती पर ध्यान दें.
वृश्चिक राशि- धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. कार्यस्थल पर आपके बुद्धि-विवेक की सराहना होगी. आज कोई नए काम में हाथ डालने से बचें. लव पार्टनर संग यादगार पल बिताएंगे. वाणी एवं व्यवहार पर संयम बरतें.
धनु राशि- भाग्य का साथ मिलेगा. किसी काम के सिलसिले में अकस्मात यात्रा पर जा सकते हैं. परीक्षा प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी. कोर्ट कचहरी का मामला आपके पक्ष में आएगा. वाहन सुख में वृद्धि होगी.
मकर राशि- दिन की शुरुआत शुभ समाचार से होगी. पार्टनरशिप में किए गए व्यापार में मोटा मुनाफा होगा. युवा जातक महिला मित्रों से सावधान रहें. राजनीति में कोई महत्वपूर्ण कमान आपको मिल सकती है.
कुंभ राशि- आज के दिन आत्मविश्वास से भरपूर रहेंगे. परिवार में पैतृक संपत्ति का लाभ मिलेगा. नए काम की शुरुआत के लिए दिन शुभ है. लंबे समय के बाद पुराने मित्रों से मुलाकात होगी. वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा.
मीन राशि- नौकरी में प्रमोशन मिलने की संभावना है. आर्थिक दृष्टिकोण से आज का दिन अच्छा रहेगा. घर, मकान, दुकान खरीदने का सपना पूरा होगा. यात्रा के दौरान कीमती वस्तुओं का खास ध्यान रखें.
(अस्वीकरण: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. ‘The Printlines’ इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ये भी पढ़ें- New Year 2025 Upay: नए साल पर करें ये खास उपाय, धन-सुख से भरा रहेगा पूरा साल