Horoscope: वृषभ, कन्या, मीन राशि के जातकों के लिए बेहतरीन रहेगा आज का दिन, जानिए राशिफल

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Aaj Ka Rashifal, 23 January 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का अपना स्वामी ग्रह होता है. ग्रह नक्षत्रों के चाल के आधार पर ज्योतिष हमारे दैनिक, साप्ताहिक और मासिक राशिफल का आकलन करते हैं. आज 23 जनवरी दिन गुरुवार है. ऐसे में आइए जानते हैं कि आज किसे मिलेगा किस्मत का साथ और किसे होना पड़ेगा परेशान, आइए ग्रह-नक्षत्रों के हिसाब से जानते हैं, मेष से लेकर मीन तक के सभी 12 राशियों का राशिफल…

मेष राशि- कार्यक्षेत्र में अधिक व्यस्तता रहेगी. व्यापारी वर्ग किसी के बहकावे में आकर कोई निर्णय लेने से बचें. परिवार में पैतृक संपत्ति को लेकर विवाद हो सकता है. युवा जातक प्रेम प्रसंग में पड़ सकते हैं.

वृषभ राशि- नौकरी में पदोन्नति की संभावना है. विद्यार्थियों की अध्ययन में रुचि रहेगी. रोजगार के लिए भटकना पड़ सकता है. वाहन खरीदने की अभिलाषा पूरी होगी. संतान के कारण समाज में मानहानि हो सकती है.

मिथुन राशि- किसी महत्वपूर्ण कार्य में सफलता मिल सकती है. राजनीति में उच्च पद की प्राप्ति होगी. व्यापारी वर्ग अपनी योजानाओं को उजागर करने से बचें. शासन सत्ता का लाभ मिलेगा. जीवनसाथी के स्वास्थ्य को लेकर चिंता रहेगी.

कर्क राशि- लंबे समय से चली आ रही बाधाएं दूर होंगी. नौकरी में अधिकारियों से डांट पड़ सकती है. शेयर, लॉटरी के कार्यों में सोच समझकर निर्णय लें. व्यापार के सिलसिले में की गई यात्रा सफल होगी. बाहर का खाना-पीना खाने से बचें.

सिंह राशि- आज का दिन परेशानियों भरा रहेगा. व्यापार में किसी विश्वासपात्र व्यक्ति से धोखा मिल सकता है. राजीनिती में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिल सकती है. धार्मिक यात्रा पर जाने के योग हैं. कला, खेल, अभिनय के क्षेत्र में सम्मान मिलेगा.

कन्या राशि- नौकरी में किया गया परिवर्तन लाभकारी सिद्ध होगा. परिवार में खुशियां आएंगी. भूमि, भवन, वाहन खरीदने की योजना सफल होगी. विद्यार्थियों का मन पढ़ाई से भटक सकता है. वैवाहिक जीवन में तनाव बढ़ सकता है.

तुला राशि- कार्यस्थल पर विरोधी कोई षड्यंत्र रच सकते हैं. समाज में मान-सम्मान मिलेगा. कोर्ट कचहरी के मामले में लापरवाही भारी पड़ सकती है. मन में नकारात्मक विचार लाने से बचें. प्रेम विवाह की योजना सफल होगी.

वृश्चिक राशि- नौकरी में तरक्की के योग हैं. ससुराल पक्ष से कीमती उपहार मिल सकता है. क्रोध पर नियंत्रण रखें. भवन निर्माण के कार्य में तेजी आएगी. परीक्षा प्रतियोगिता में सफलता मिलने की संभावना है. पुराने रोगों से छुटकारा मिलेगा.

धनु राशि- अधूरे काम के पूरे होने से मनोबल में वृद्धि होगी. कार्यक्षेत्र में सहयोगियों से तालमेल बनाकर चलें. कारागार में बंद लोग कारागार से मुक्त हो सकते हैं. अनचाही यात्रा के योग हैं. मादक पदार्थ का सेवन करने से बचें.

मकर राशि- दिन की शुरुआत शुभ समाचार से होगी. व्यापार में ग्राहकों से अच्छा व्यवहार बनाए रखें. राजनीति में शत्रुओं पर विजय प्राप्त होगी. दूसरों के विवाद में पड़ने से बचें. कार्यक्षेत्र में किसी महिला मित्र से आकर्षित हो सकते हैं.

कुंभ राशि- कार्यक्षेत्र में किसी राजनीति का हिस्सा बनने से बचें. सराकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा. अविवाहितों के लिए विवाह का प्रस्ताव आ सकता है. यात्रा के दौरान कीमती वस्तुओं का ध्यान रखें. लव लाइफ बेहतरीन रहेगी.

मीन राशि- परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है. नवीन व्यापार शुरू करने के लिए दिन शुभ है. अपने मन में अहंकार का भाव न आने दें. करियर में उच्च सफलता मिलेगी. पेट संबंधी समस्याएं हो सकती हैं.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ये भी पढ़ें- Mauni Amavasya 2025: 28 या 29 जनवरी, किस दिन मनाई जा रही मौनी अमावस्या, जानिए मुहूर्त व पूजा उपाय

Latest News

इस मुस्लिम देश के हाथ लगा नीले सोने का खजाना, अर्थव्यवस्था को मिलेगी मजबूती

Iraq Oil Discovery: मुस्लिम देश इराक में कच्चे तेल यानी नीला सोना का एक बड़ा भंडार मिला है. इराकी...

More Articles Like This