Horoscope: होलिका दहन का दिन इन राशियों के लिए रहेगा शुभ, जानिए राशिफल

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Aaj Ka Rashifal, 24 March 2024: सनातन धर्म में ज्योतिष शास्त्र का विशेष महत्व है. वैदिक ज्योतिष शास्त्र की मदद से ज्योतिष ग्रह-नक्षत्र की चाल को देखते हैं और हमारे राशियों के आधार पर हमारे दैनिक राशिफल के बारे में बताते हैं. राशिफल की मदद से हमे दिन यापन करने में सुगमता आती है. वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों (मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन) का वर्णन है.

आज यानी रविवार 24 मार्च को फाल्गुन शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि है. इसके अलावा आज ही होलिका दहन भी किया जाएगा. आज के दिन सूर्य देव की पूजा विशेष रूप से की जाती है. आइए ग्रह-नक्षत्रों के चाल के हिसाब से जानते हैं मेष से लेकर मीन तक के सभी 12 राशियों का रविवार का राशिफल…

मेष राशि- आज का दिन ठीक-ठाक रहेगा. कार्यक्षेत्र में आपके काम को लेकर तारीफ होगी. व्यापारियों के लिए दिन उत्तम रहेगा. परिवार में किसी सदस्य के लिए विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं. पार्टनर संग यादगार पल बिताएंगे. होली का त्योहार जोश से मनाएंगे.

वृषभ राशि- आज का दिन मिलाजुला रहेगा. कार्यक्षेत्र में मन परेशान रहेगा. व्यापारियों को आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. विद्यार्थियों को सफलता हासिल होगी. बुजुर्ग आपसे नाराज हो सकते हैं. खान-पान का विशेष ध्यान रखें. होली की तैयारियों में व्यस्त रहेंगे. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा.

मिथुन राशि- आज का दिन ठीक-ठाक रहेगा. बेरोजगारों को मनचाहा रोजगार मिलेगा. व्यापार में धन लाभ होगा. युवा जातकों का कोई काम बिगड़ सकता है. वाणी पर संयम रखें. होली के त्यौहार का आनंद लेंगे. लव पार्टनर संग विवाद हो सकता है.

कर्क राशि- आज का दिन परेशानी वाला रहेगा. कार्यक्षेत्र में विरोधियों से सावधान रहें. व्यापार में कोई बड़ा अवसर प्राप्त होगा. पैतृक संपत्ति से जुड़ा विवाद हो सकता है. परिवार संग मिलकर होली की तैयारी करेंगे. पुराना रोग उभर सकता है. माता का आशीर्वाद मिलेगा.

सिंह राशि- आज का दिन अच्छा रहेगा. कार्यक्षेत्र में कुछ परिवर्तन हो सकता है. पार्ट टाइम काम करने की इच्छा पूरी होगी. व्यापारियों के लिए दिन उतार-चढ़ाव वाला रहेगा. युवा जातकों को सफलता मिलेगी. लव पार्टनर संग रिश्ता मजबूत होगा. सेहत के कारण होली का त्योहार फीका पड़ सकता है.

कन्या राशि- आज का दिन बेहतरीन रहेगा. ऑफिस में अधिकारी आपसे प्रसन्न रहेंगे. कारोबार में वृ्द्धि होगी. कोई निर्णय लेने में जल्दबाजी न करें. मित्रों संग घूमने जा सकते हैं. होली की तैयारी जोश से करेंगे. यात्रा के योग हैं. ससुराल पक्ष से खुशखबरी मिलेगी.

तुला राशि- आज का दिन ठीक-ठाक रहेगा. ऑफिस के सिलसिले में यात्रा करनी पड़ सकती है. बढ़ते खर्चों से परेशान रहेंगे. धार्मिक कार्यक्रम शामिल हो सकते हैं. परिवार के सदस्य आपसे नाराज रहेंगे. स्वभाव अधिक चिड़चिड़ा रहेगा. माता-पिता के काम में हाथ बटाएंगे.

वृश्चिक राशि- आज का दिन बहुच अच्छा रहेगा. किसी काम में सकारात्मक परिणाम मिलेगा. व्यापारियों को अधिक धन प्राप्त होगा. मित्रों की संख्या में इजाफा होगा. होली पर मादक पदार्थ का सेवन करने से बचें. संतान की ओर से खुशखबरी मिलेगी. युवा जातक विरोधियों से सावधान रहें.

ये भी पढ़ें- 24 March 2024 Ka Panchang: रविवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुलकाल का समय

धनु राशि- आज का दिन अच्छा रहेगा. कार्यक्षेत्र में अधिकारी आपसे प्रसन्न रहेंगे. वेतन में बढ़ोतरी हो सकती है. व्यापारियों को अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है. परिवार में कलह की स्थिति पैदा हो सकती है. होली की तैयारी धूमधाम से करेंगे. किसी बात को लेकर मन प्रसन्न रहेगा.

मकर राशि- आज का दिन ठीक-ठाक रहेगा. कार्यक्षेत्र में कोई बाधा आ सकती है. पार्टनरशिप में व्यापार करने से बचें. युवा जातकों को कामयाबी मिलेगी. सेहत को लेकर सावधानी बरतें. होली के अवसर पर कोई शुभ काम करेंगे. माता की नाराजगी आपको परेशान कर सकती है.

कुंभ राशि- आज का दिन ठीक-ठाक रहेगा. कार्यक्षेत्र में आपके रूखे व्यवहार के कारण कोई आपसे बात नहीं करेगा. आर्थिक स्थिति मजबूत हो सकती है. व्यापारियों को धन लाभ होगा. परिवार में विवाद हो सकता है. जीवनसाथी की सेहत खराब हो सकती है. होली की तैयारी में थकावट हो सकती है.

मीन राशि- आज का दिन अच्छा रहेगा. कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान मिलेगा. व्यापारियों को उम्मीद से ज्यादा धन लाभ होगा. जल्दबाजी में कोई निर्णय लेने से बचें. होली की तैयारी में बिजी रहेंगे. लव पार्टनर संग घूमने जा सकते हैं. घर पर मेहमानों का आगमन होगा.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और ज्योतिष गणनाओं पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Latest News

गुयाना की संसद में बोले PM मोदी- ‘हमारा रिश्ता आत्मीयता से भरा हुआ…’

PM Modi Guyana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुयाना में संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन...

More Articles Like This