Aaj Ka Rashifal, 25 January 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का अपना स्वामी ग्रह होता है. ग्रह नक्षत्रों के चाल के आधार पर ज्योतिष हमारे दैनिक, साप्ताहिक और मासिक राशिफल का आकलन करते हैं. आज 25 जनवरी दिन शनिवार है. ऐसे में आइए जानते हैं कि आज किसे मिलेगा किस्मत का साथ और किसे होना पड़ेगा परेशान, आइए ग्रह-नक्षत्रों के हिसाब से जानते हैं, मेष से लेकर मीन तक के सभी 12 राशियों का राशिफल…
मेष राशि– आपके चारों ओर का वातावरण खुशनुमा रहेगा. आपको संतान की ओर से भी कोई अच्छी खुशखबरी सुनने को मिल सकती हैं और कोई दूर रह रहे परिजन आपसे मिलने आ सकते है. पारिवारिक एकता बनी रहेगी. आपको किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते है.
वृषभ राशि– आप मौसमी बीमारियो की चपेट में आ सकते हैं, इसलिए आपको अपनी सेहत के मामले में लापरवाही बिल्कुल नहीं करनी है. जो लोग नौकरी में बदलाव करने की योजना बना रहे हैं, वह किसी दूसरी जगह अप्लाई कर सकते हैं. आप किसी काम को लेक कोई फैसला दिल की जगह दिमाग से ले, तो उनके लिए बेहतर रहेगा.
मिथुन राशि– व्यवसाय में आपको कामों पर पूरा ध्यान देना होगा. पार्टनरशिप में आपके साथ कोई धोखा हो सकता है. आपके किसी सहयोगी से लड़ाई झगड़े रहेंगे और आपको किसी से काम को लेकर जल्दबाजी नहीं दिखानी है, नहीं तो समस्याएं बढ़ेगी. आपके जीवन साथी आपसे नाराज हो सकते हैं.
कर्क राशि– आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा. यदि आपके ऊपर कुछ कर्जा था, तो उसे भी आप काफी हद तक उतारने की कोशिश करेंगे. आपको घूमने फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी. आपके रक्त संबंधी रिश्तों में मजबूती आएगी. लड़ाई झगड़ों को आप बढ़ावा ना दें.
सिंह राशि– बिजनेस में आपके सहयोगी आपका पूरा साथ देंगे. यदि कोई लड़ाई झगड़े की स्थिति उत्पन्न हो, तो आपस उसमें बीच-बीच बचाव करने की पूरी कोशिश करेंगे. यदि आपने किसी स्कॉलरशिप से संबंधित एग्जाम को दिया था, तो वह उसकी तैयारी कर सकते हैं.
कन्या राशि– आप शीघ्रता व भावुकता में कोई निर्णय न ले. परिवार मे आपको अपनी वाणी की सौम्यता बनाए रखनी होगी, तो परिवार में लड़ाई झगड़े बढ़ेंगे और संतान को आपकी कोई बात बुरी लग सकती है. आप अपनी सोच का कार्य क्षेत्र में अच्छा लाभ उठाएंगे.
तुला राशि– जो लोग प्रॉपर्टी की खरीदारी करने की सोच रहे हैं, तो कोई लोन अप्लाई करेंगे, तो वह भी आसानी से मिल जाएगा. आपको किसी से कोई बात कहने से बचना होगा और आपके परिवार में कोई मांगलिक उत्सव की तैयारी शुरू हो सकती हैं.
वृश्चिक राशि– किसी कानूनी मामले में आपको जीत मिलेगी. आपकी तरक्की की राह में आ रही बाधाएं दूर होंगी. विद्यार्थी अपनी पढ़ाई लिखाई पर पूरा ध्यान दें, नहीं तो समस्याएं बढ़ सकती हैं. आपको किसी से कोई बात सोच समझ कर करनी होगी.
धनु राशि– आप संतान को कहीं पिकनिक आदि पर लेकर जाने की योजना बना सकते हैं, लेकिन आप वाहनों का प्रयोग सावधान रहकर करें. आप अपने बिजनेस को विदेशो तक ले जाने की कोशिश में कामयाब रहेंगे.
मकर राशि– आपने यदि कोई निर्णय बिना सोचे समझे लिया, तो उसमें समस्याएं बढ़ सकती हैं. शीघ्रगामी वाहनों के प्रयोग से आपको सावधान रहने की आवश्यकता है. आपका कोई मन की इच्छा पूरी होने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा.
कुंभ राशि– आप किसी कानूनी पचड़े में ना पड़े, तो आपके लिए बेहतर रहेगा और आपको किसी बात को लेकर बेवजह क्रोध करने से बचना होगा. माता जी आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी दे सकते हैं. आप किसी की कही सुनी बातों में ना आए. व्यवसाय में आपके कुछ विरोधी आपके कामों को भी पूरा करने की पूरी कोशिश करेंगे.
मीन राशि- आपका कोई पुराना काम पूरा होने में समस्या आएंगी, लेकिन आपकी इन्कम बढ़ेगी. आप यदि किसी प्रॉपर्टी की खरीदारी करने जा रहे हैं, तो आपको उसके जरूरी कामो पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है. कोई सरप्राइज गिफ्ट मिलने से आपको खुशी होगी.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)