Aaj Ka Rashifal, 26 July 2024: सनातन धर्म में ज्योतिष शास्त्र का विशेष महत्व है. वैदिक ज्योतिष शास्त्र की मदद से ज्योतिष ग्रह-नक्षत्र की चाल को देखते हैं और हमारे राशियों के आधार पर हमारे दैनिक राशिफल के बारे में बताते हैं. राशिफल की मदद से हमें दिन यापन करने में सुगमता आती है. वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों (मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन) का वर्णन है.
26 जुलाई, दिन शुक्रवार को श्रावण कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि है. षष्ठी तिथि 26 जुलाई रात 11 बजकर 31 मिनट तक रहेगी. शुक्रवार को मां लक्ष्मी की पूजा विशेष रूप से की जाती है. आज का दिन आप सभी के लिए कैसा रहने वाला है, किसे मिलेगा किस्मत का साथ और किसे होना पड़ेगा परेशान, जानिए मेष से लेकर मीन तक के सभी 12 राशियों का राशिफल…
यह भी पढ़ें: 26 July 2024 Ka Panchang: शुक्रवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय
मेष राशि: आज का दिन उत्तम रहेगा. मेहनत से किए गए काम सार्थक साबित होंगे. विद्यार्थी वर्ग को किसी बात को लेकर परेशान नहीं होना चाहिए. खान पान का विशेष ध्यान रखें.
वृषभ राशि: आज के दिन भाग्य का साथ मिलेगा. दिन की शुरूआत शुभ समाचार से होगी. अनावश्यक कार्यों में व्यस्त रह सकते हैं. नौकरी में पदोन्नति होने की संभावना है.
मिथुन राशि: आज का दिन थोड़ा परेशानियों वाला रह सकता है. किसी अनजान व्यक्ति पर भरोसा करने से बचें. सेहत को लेकर सतर्क रहें. अनचाही यात्रा पर जाना पड़ सकता है.
कर्क राशि: आज का दिन सकारात्मक विचारों से भरा रहेगा. नौकरी में सहयोगियों का साथ मिलेगा. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को गुड न्यूज मिल सकती है.
सिंह राशि: आज का दिन व्यस्तता भरा रह सकता है. बनते कार्यों में रुकावटें आने से परेशान रहेंगे. अपने अंदर धैर्य की कमी ना होने दें परिवार में धार्मिक कार्यों का आयोजन हो सकता है.
कन्या राशि: आज के आपको विवादों से दूर रहना चाहिए. वाहन चलाने के दौरान सावधानी बरतें. राजनीति के क्षेत्र में जुड़े लोगों को भागदौड़ करना पड़ सकता है. खान पान पर ध्यान दें.
तुला राशि: आज के दिन आप ऊर्जा से भरे रहेंगे. समाज में पद प्रतिष्ठा बढ़ेगी. अपने किए कामों पर विश्वास रखें. शिक्षा के क्षेत्र में उन्नति मिलेगी. परिवार का साथ मिलेगा.
वृश्चिक राशि: आज का दिन शानदार रहेगा. सोचे गए काम पूरा होंगे. पिता की सेहत का ध्यान रखें. नया वाहन लेने के लिए दिन शुभ है. कार्यस्थल पर अधिकारियों का साथ मिलेगा.
धनु राशि: आज का दिन सामान्य रहेगा. आय के स्रोत में वृद्धि की संभावना है. सहयोगियों पर भरोसा करने से बचें. संघर्ष की स्थिति बनी रहेगी. सेहत को लेकर सावधानी बरतें.
मकर राशि: आज का दिन मिलाजुला रहेगा. जीवनसाथी का साथ मिलेगा. घर पर धार्मिक कार्यों का आयोजन हो सकता है. कोर्ट कचहरी के मामलों में सफलता हाथ लगेगी.
कुंभ राशि: आज का दिन अच्छा रहेगा. किसी लंबी यात्रा पर जाने के योग हैं. व्यापार में अप्रत्याशित लाभ मिलेगा. सहयोगियों के साथ तालमेल बना कर रखें.
मीन राशि: आज के दिन आप ऊर्जा से भरे रहेंगे. पुराने मित्रों से मुलाकात संभव है. ऑफिस के काम से बाहर जाना हो सकता है. दिनचर्या में योग को शामिल करने की कोशिश करें.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)