Horoscope: मेष, सिंह, कन्या सहित सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन, जानिए राशिफल

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Aaj Ka Rashifal, 28 February 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का अपना स्वामी ग्रह होता है. ग्रह नक्षत्रों के चाल के आधार पर ज्योतिष हमारे दैनिक, साप्ताहिक और मासिक राशिफल का आकलन करते हैं. आज 28 फरवरी दिन शुक्रवार है. ऐसे में आइए जानते हैं कि आज किसे मिलेगा किस्मत का साथ और किसे होना पड़ेगा परेशान, आइए ग्रह-नक्षत्रों के हिसाब से जानते हैं, मेष से लेकर मीन तक के सभी 12 राशियों का राशिफल…
मेष राशि– मेष राशि के जातको के सोचे समझे काम पूरे होंगे. आपके परिवार में किसी ने मेहमान का आगमन हो सकता है. आपको किसी की कोई बात बुरी लगने से आपका मन परेशान रहेगा.
वृषभ राशि- वृषभ राशि के जातकों को किसी व्यक्ति से वाद भी विवाद में पडने से बचना होगा. आपकी तरक्की की राह में आ रही बाधाएं दूर होंगी. आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर रहेगी.
मिथुन राशि– मिथुन राशि के जातकों को थोड़ा सावधान होकर चलना होगा. आपको किसी बात को लेकर ज्यादा सोच विचार करने से बचना होगा. आपका कोई पुराना लेनदेन चुकता होगा. आपको किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलकर खुशी होगी.
कर्क राशि– कर्क राशि के जातकों के लिए आज का मिला जुला रहने वाला है. आपके घर किसी अतिथि का आगमन हो सकता है. नौकरी में कार्यरत लोगों को किसी पुरानी छोडी हुई नौकरी का ऑफर आ सकता है.
सिंह राशि- सिंह राशि के जातकों के लिए आज का दिन खुशनुमा रहने वाला है. आप किसी मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं. आपको किसी नये वाहन की खरीदारी करना अच्छा रहेगा. माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा.
कन्या राशि– कन्या राशि के जातकों को आज किसी कानूनी मामले में कोई नुकसान उठाना पड़ सकता है. आप किसी इन्वेस्टमेंट को करेंगे, तो उसमें भी आपको अच्छा लाभ न मिलने से बाद में धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है.
तुला राशि- तुला राशि के जातकों को अपने व्यापार में कोई नुकसान होने से वह परेशान रहेंगे. पार्टनरशिप में कोई काम करना आपके लिए अच्छा रहेगा. आपका कोई पुराना लेनदेन चुकता होगा. आपका मन किसी बात को लेकर परेशान रहेगा.
वृश्चिक राशि– वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज का दिन बाकी दिनों की तुलना में अच्छा रहने वाला है. आपकी सोच समझ से सभी काम पूरे होंगे. आपका कुछ नया करने की इच्छा जागृत हो सकती है. आप लोगों की भलाई के लिए खूब काम करेंगे.
धनु राशि- धनु राशि के जातकों के लिए आज का दिन किसी नए मकान, दुकान आदि की खरीदारी के लिए अच्छा रहेगा. आपको अपने मित्रों व संबंधियों का पूरा साथ मिलेगा. पारिवारिक संबंधों में यदि कुछ खटपट चल रही थी, तो वह भी दूर होगी.
मकर राशि- मकर राशि के जातको की आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी. आपको अपने काम को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना है. स्वास्थ्य में चल रही समस्याओं को लेकर आप परेशान रहेंगे. अपन लोगों से दूरी बनाकर रखें.
कुंभ राशि– कुंभ राशि के जातकों का आज कोई पुराना काम बिगड़ सकता है. आपको अपनी वाणी व व्यवहार पर संयम रखने की आवश्यकता है. आप कहीं घूमने फिरने जाने की योजना बना सकते हैं.
मीन राशि- मीन राशि के स्वास्थ्य में यदि कोई समस्या चल रही थी, तो वह भी दूर होगी और व्यवसाय भी उनका पहले से बेहतर रहेगा, जिससे उन्हे खुशी होगी. आपकी किसी नए काम को करने की योजना जागृत हो सकती है.
(अस्वीकरण: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. ‘The Printlines’ इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
Latest News

दुबई की कंपनी में बड़ी सेंध, उत्तर कोरियाई हैकरों ने लगाया डेढ़ अरब डॉलर का चूना

North Korean Hackers: उत्तर कोरियाई हैकरों ने दुबई की एक कंपनी को भारी चूना लगा दिया है. अमेरिका की...

More Articles Like This