Aaj Ka Rashifal: मेष, वृषभ समेत सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन, जानिए अपना राशिफल

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Aaj Ka Rashifal, 28 March 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का अपना स्वामी ग्रह होता है. ग्रह नक्षत्रों के चाल के आधार पर ज्योतिष हमारे दैनिक, साप्ताहिक और मासिक राशिफल Horoscope का आकलन करते हैं. आज 28 मार्च दिन शुक्रवार है. ऐसे में आइए जानते हैं कि आज किसे मिलेगा किस्मत का साथ और किसे होना पड़ेगा परेशान, आइए ग्रह-नक्षत्रों के हिसाब से जानते हैं, मेष से लेकर मीन तक के सभी 12 राशियों का राशिफल (Aaj Ka Rashifal)…

28 March का राशिफल Horoscope

मेष राशि– मेष राशि के जातक आज किसी नए काम को करने की योजना बना सकते हैं. जो लोग नौकरी में बदलाव के लिए सोच रहे हैं, तो वह कर सकते हैं, लेकिन आपको अपने स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं पर भी पूरा ध्यान देना होगा.
वृषभ राशि– वृषभ राशि के जातकों के मन में उत्साह बना रहेगा. आप कार्यक्षेत्र में लोगों से आसानी से काम निकलवाने की कोशिश करेंगे. आपको किसी कानूनी मामले मे यदि लंबे समय से समस्या आ रही थी, तो उसमें भी फैसला आपके पक्ष में आ सकता है.
मिथुन राशि– मिथुन राशि के जातकों की इन्कम के सोर्स बढ़ेंगे. आपके मान सम्मान में वृद्धि होने से खुशी होगी. राजनीति में किए गए प्रयास आपके बेहतर रहेंगे. आप अपने घर के रिनोवेशन पर भी अच्छा खासा धन खर्च करेंगे और संतान किसी प्रतियोगिता में भाग ले सकते है.
कर्क राशि– कर्क राशि के जातकों के लिए आज का दिन लंबे समय से रुके हुए कामों को पूरा करने के लिए रहेगा. आपको किसी छोड़ी नौकरी का ऑफर आ सकता है. आपको अपने बिजनेस में योजनाओं के साथ-साथ कुछ नए उपकरणों पर भी पूरा ध्यान देना होगा. आपको अपने किसी पुराने मित्र की याद सता सकती है.
सिंह राशि– सिंह राशि के जातकों को किसी वाद विवाद में पड़ने से बचना होगा. आपको किसी दूर रह रहे परिजन से कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती है. आपको लेनदेन बहुत ही सावधानी से कामों को करना होगा.
कन्या राशि- कन्या राशि के जातकों के लिए आज का दिन चिंताग्रस्त रहने वाला है. गृहस्थ जीवन सुखमय रहेगी. प्रेम जीवन जी रहे लोगों के मन में कुछ समस्याएं आ सकती हैं.. आपकी संतान अपनी मनमर्जी चलायेगी, जिस कारण उनके समस्याएं बढ़ेंगी आपको अपने पुराने लेनदेन से समस्या आ सकती है.
ये भी पढ़ें- जीवन-मरण सुधारना है तो परमात्मा के साथ जोड़ो सम्बन्ध: दिव्य मोरारी बापू 
तुला राशि- तुला राशि के जातको के रोजगार में यदि कुछ बाधा आ रही थी, तो वह भी दूर होगी. आपको कामों में कठिनाईयां अधिक रहने से आपका मन परेशान रहेगा. आपको किसी विशेष काम को लेकर अकस्मात यात्रा पर जाना पड़ सकता है.
वृश्चिक राशि- वृश्चिक राशि के जातको को सामाजिक सम्मान की प्राप्ति हो सकती हैं. आपके कुछ नया करने के प्रयास रंग लायेगे. घर परिवार में भी चल रही समस्याओं को आप मिल बैठकर दूर करेंगे, जिससे घर में शांति भरा माहौल रहेगा.
धनु राशि- धनु राशि के जातकों के लिए आज का दिन उन्नति दिलाने वाला रहेगा. विदेशो से पढ़ाई लिखाई करने की सोच रहे विद्यार्थियों को कोई स्कॉलरशिप मिल सकती हैं. आपके अधिकारी भी आपके कामों को लेकर आपको कोई सलाह दे सकते हैं.
मकर राशि- मकर राशि के जातकों के लिए दिन आय और व्यय की तुलना में बेहतर रहने वाला है. धार्मिक कार्यों में आपकी काफी रुचि रहेगी. आपको अपने आस पड़ोस में मित्रों का पूरा सहयोग मिलेगा. आपको किसी विपरीत परिस्थिति में धैर्य बनाए रखना होगा.
ये भी पढ़ें- Chaitra Navratri 2025: नवरात्रि के 9 दिन पहनें अलग-अलग रंगों के कपड़े, मां दुर्गा की बरसेगी असीम कृपा
कुंभ राशि- कुंभ राशि के जातकों के कामों में यदि कुछ बाधाएं आ रही थी, तो वह भी दूर होगी. किसी नई नौकरी को करने की आपकी इच्छा जागृत हो सकती हैं. आज आपके कुछ नए विरोधी खड़े हो सकते हैं. आपके परिवार में किसी सदस्य की ओर से आपको कोई सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है.
मीन राशि- मीन राशि के जातको की इन्कम के सोर्स बढ़ेंगे. आपके कामों में कुछ कठिनाईया आ सकती हैं. किसी नए भूमि, वाहन आदि के खरीदारी करना आपके लिए अच्छा रहेगा. आपने यदि किसी को धन उधार दिया था, तो वह आपके लिए वापस मिल सकता है.
(अस्वीकरण: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. ‘The Printlines’ इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ये भी पढ़ें- Chaitra Navratri 2025: कैसा होता है नवरात्रि में जन्म लेने वाले बच्चों का भाग्य, यहां जानिए
Latest News

डबल इंजन की सरकार काशी में अर्बन पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए रोपवे का करा रही है निर्माण

Varanasi: देश के पहले नगरीय परिवहन सेवा के लिए डबल इंजन की सरकार काशी में रोपवे का निर्माण करा...

More Articles Like This