Aaj Ka Rashifal: नवरात्रि के दूसरे दिन मेष, सिंह समेत इन राशि के जातकों को मिलेगी खुशखबरी, जानिए राशिफल

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Aaj Ka Rashifal, 31 March 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का अपना स्वामी ग्रह होता है. ग्रह नक्षत्रों के चाल के आधार पर ज्योतिष हमारे दैनिक, साप्ताहिक और मासिक राशिफल Horoscope का आकलन करते हैं. आज 31 मार्च दिन सोमवार है. आज चैत्र नवरात्रि का दूसरा दिन है. नवरात्रि के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा की जाती है. ऐसे में आइए जानते हैं नवरात्रि के दूसरे दिन किसे मिलेगा किस्मत का साथ और किसे होना पड़ेगा परेशान, आइए ग्रह-नक्षत्रों के हिसाब से जानते हैं, मेष से लेकर मीन तक के सभी 12 राशियों का राशिफल (Aaj Ka Rashifal)…

31 March का राशिफल Horoscope

मेष राशि: आज का दिन उत्तम रहेगा. आत्मविश्वास में कमी ना होने दें, सोचे गए सभी काम पूरे होंगे. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. खान पान का खास ध्यान रखें. मां ब्रह्मचारिणी की पूजा करना लाभकारी होगा.

वृषभ राशि: आज का दिन थोड़ा परेशानियों वाला रह सकता है. जीवनसाथी के साथ कहासुनी हो सकती है. कोर्ट कचहरी के मामलों को लेकर परेशान हो सकते हैं. कहीं बाहर जाने की प्लानिंग कर सकते हैं.

मिथुन राशि: आज का दिन सामान्य रहेगा. नौकरी कर रहे जातकों को कुछ अच्छी खबर मिल सकती है. माता पिता का आशीर्वाद लेकर ही आज घर से निकलें. युवा जातक प्रेम प्रसंग में पड़ सकते हैं.

कर्क राशि: आज का दिन ठीक रहेगा. योजनाओं के फलीभूत होने से खुश रहेंगे. भूमि, भवन और वाहन खरीदने के लिए दिन शुभ है. अपनों का साथ मिलेगा. मित्रों के साथ समय बीताएंगे. धन-धान्य में वृद्धि होगी.

सिंह राशि: आज का दिन शानदार रहेगा. नौकरी में स्थान परिवर्तन के योग हैं. अधिक व्यय के कारण आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. नवरात्रि में आपको कोई खुशखबरी मिल सकती है.

कन्या राशि: आज किसी मनचाही इच्छा की पूर्ति होगी. संतान की ओर से शुभ समाचार मिल सकता है. व्यापार में अत्यधिक लाभ के संकेत हैं. सेहत को लेकर सतर्क रहें. मन की बात पार्टनर से कहने में ना झिझकें.

ये भी पढ़ें- सम्पूर्ण प्रकृति की सेवा करने के लिए प्रभु ने हमें दिया है यह शरीर: दिव्य मोरारी बापू 

तुला राशि: आज के दिन आपको भाग्य का साथ मिलेगा. कार्यस्थल पर अधिकारी आपकी प्रसंशा करेंगे. किसी लंबी यात्रा के योग हैं. कारोबारियों को आज कोई बड़ी डील मिल सकती है. खान पान का ध्यान रखें.

वृश्चिक राशि: आज आप कोई महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं. परिवार में मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है. कोर्ट कचहरी के मामलों में सफलता मिलेगी. प्रेम विवाह की योजना में बाधाएं आ सकती हैं.

धनु राशि: आज का दिन बेहतरीन रहेगा. भूमि, वाहन और घर खरीद के लिए दिन उत्तम है. किसी की बातों में आने से बचें. वाहन चलाने के दौरान सावधानी बरतें. परिस्थितियां अनुकूल रहेंगी. विदेश यात्रा के योग हैं.

मकर राशि: आज का दिन खुशनुमा रहेगा. आय के स्रोत में बढ़ोत्तरी की संभावना है. ऑफिस के काम में प्रेशर लेने से बचें. जीवनसाथी के साथ खुशनुमा पल व्यतीत करेंगे. किसी बात पर भाई से विवाद हो सकता है.

कुंभ राशि: आज मन में नकारात्मक विचार आ सकते हैं. अगर कोई फैसला लेने की सोच रहे हैं तो टाल दें. मौसमी बीमारियों की चपेट में आ सकते हैं. पिता का साथ मिलेगा. राजनीति में आपकी ख्याती बढ़ेगी.

मीन राशि: आज का दिन ठीक रहेगा. बेरोजगारों को किसी बड़ी कंपनी से जॉब मिल सकता है. ऑफिस में अपने काम के प्रदर्शन पर ध्यान दें. वाहन खरीदने का सपना पूरा होगा. लव पार्टनर संग यादगार पल बिताएंगे.

(अस्वीकरण: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. ‘The Printlines’ इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Latest News

Ara: आरा में तनिष्क शोरूम के बेसमेंट में लगी आग, मची अफरा-तफरी, जलकर खाक हुई कई बाइकें

आराः बिहार से आग की घटना की खबर आ रही है. यहां मंगलवार की दोपहर आरा में टाउन थाना...

More Articles Like This