Reporter
The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Aaj Ka Rashifal 10 November 2024: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं। हर राशि का अपना स्वामी ग्रह होता है। ग्रह नक्षत्रों के चाल के आधार पर ज्योतिष हमारे दैनिक, साप्ताहिक और मासिक राशिफल का आकलन करते हैं. आज 10 नवंबर दिन रविवार है। ऐसे में आइए जानते हैं कि आज के दिन किसे मिलेगा किस्मत का साथ और किसे होना पड़ेगा परेशान, आइए ग्रह-नक्षत्रों के हिसाब से जानते हैं, मेष से लेकर मीन तक के सभी 12 राशियों का राशिफल…
मेष राशि- आज का दिन आपके लिए धन संबंधित मामलों में अच्छा रहने वाला है। आपको अपने आवश्यक खर्चों पर रोक लगानी होगी। प्रेम जीवन जी रहे लोगों को यदि कुछ गलतफहमियां चल रही थी, तो वह उनके रिश्ते में समस्या खड़ी कर सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आप अपने कामों पर ही ध्यान लगाएं।
वृषभ राशि– आज आपको अपने कामों को प्राथमिकता देनी होगी। आपका कोई करीबी आपसे लेनदेन कर सकता है। आपका बिजनेस पहले से ज्यादा बढ़ेगा। आपको अपने पिताजी की कोई बात बुरी लग सकती है। आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। नौकरी में बदलाव करना भी आपके लिए अच्छा रहेगा।
मिथुन राशि– आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। आपको इधर-उधर बैठकर खाली समय व्यतीत करने से बचना होगा। यदि आपने किसी से धन उधार लिया था, तो वह आपसे वापस मांग सकते हैं। आपको अपनी सेहत पर पूरा ध्यान देना होगा। कुछ नए जनसंपर्कों से आपको लाभ मिलेगा। आपकी लोकप्रियता बढ़ेगी। विद्यार्थियों को पढ़ाई-लिखाई पर पूरा ध्यान देना होगा।
कर्क राशि– आज का दिन आपके लिए कोई बड़ी उपलब्धि लेकर आने वाला है। आपकी कोई महत्वपूर्ण योजना पूरी होगी। विवाह में कोई बाधा आ रही थी, तो वह भी बातचीत के जरिए दूर होती दिख रही है। आप अपने किसी दूर रह रहे परिजन से मेल मिलाप करने जा सकते हैं। आपको अपने बॉस की बातों को नजरअंदाज करने से बचना होगा, नहीं तो वह आपसे नाराज रहेंगे।
सिंह राशि- आज आप अपने भविष्य को लेकर कोई अच्छी योजना में इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं। आपके आस-पड़ोस में किसी वाद-विवाद की स्थिति से आप दूर रहें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आपका कोई पुराना रोग उभर सकता है, जिसमें आपको ढील देने से बचना होगा। आपको यदि कोई शुभ सूचना सुनने को मिले, तो आप उसे तुरंत आगे ना बढ़ाएं। आपके जीवनसाथी आपसे किसी चीज की फरमाइश कर सकते हैं, जिसे आप पूरी अवश्य करेंगे।
कन्या राशि- आज आपके चारों ओर का वातावरण खुशनुमा रहेगा। छोटे बच्चों के साथ आप कुछ समय मौज मस्ती करने में भी व्यतीत करेंगे। आपको किसी मान सम्मान में वृद्धि होने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से यदि आप धन उधार लेंगे, तो वह भी आपका आसानी से मिल जाएगी। पारिवारिक जीवन में चल रही समस्याओं से छुटकारा मिलेगा।
तुला राशि- आज आप अपने से ज्यादा औरों के कामों पर ध्यान लगाएंगे। आपकी तरक्की की राह में आ रही बाधाएं दूर होगी। व्यावसायिक मामलों में आपको सावधान रहना होगा। जीवनसाथी से यदि आपका किसी बात को लेकर मनमुटाव चल रहा था, तो वह भी काफी हद तक दूर होगा।
वृश्चिक राशि– आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। वरिष्ठ सदस्यों का सहयोग और सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा। यदि आपको किसी प्रकार की कोई चुनौती का सामना करना पड़े, तो आप उससे घबराएं नहीं और पारिवारिक जिम्मेदारियां को आप मिल बैठकर दूर करने की कोशिश करें। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को अपने कामों पर ध्यान देने की आवश्यकता है।
धनु राशि- आज आपको किसी प्रॉपर्टी में इन्वेस्टमेंट करने का मौका मिलेगा, जो लोग करियर को लेकर परेशान चल रहे हैं, उन्हें कोई अच्छे मौके हाथ लग सकती है। राजनीति में कार्यरत लोगों को अपने शत्रुओं से सावधान रहने की आवश्यकता है। आप यदि किसी प्रॉपर्टी के खरीद फरोख्त की योजना बना रहे थे, तो उसमें आप अपने आंख व कान खुले रखें।
मकर राशि– आज का दिन आपके लिए जिम्मेदारी भरा रहने वाला है। यदि कोई सरकारी मामला लंबे समय से रुका हुआ था, तो वह भी पूरा हो सकता है। कारोबार में आपको अच्छा लाभ मिलने की संभावना है। जीवनसाथी के बीच यदि कुछ मतभेद चल रहे थे, तो वह भी बातचीत के जरिए दूर होंगे। आपको स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है।
कुंभ राशि- आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपको अपने लंबे समय से रुके हुए कामों पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है। कोई डील यदि अटक रही थी, तो वह भी फाइनल हो सकती है। आप किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं लेकिन उसमें आपको अपनी कीमती सामानों की सुरक्षा अवश्य करनी होगी। संतान को कोई पुरस्कार मिलने से माहौल खुशनुमा रहेगा।
मीन राशि– मीन राशि के जातकों के लिए आज का दिन मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपकी जो समस्या थी, वह परिवार के सदस्यों के सामने आ सकती है। ज्यादा अधिक काम रहने के कारण सिरदर्द भी बना रहेगा। विद्यार्थियों का मन इधर-उधर भटकने के कारण पढ़ाई में मन कम लगेगा, जिससे उन्हें परीक्षा देने में समस्या आएगी।
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)