Ayodhya Ram Mandir: रामलला को समर्पित किया जाएगा स्वर्ण कोदण्ड धनुष, जानें इसकी मान्यता

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Ayodhya Ram Mandir: भारत के लिए 22 जनवरी 2024 का दिन ऐतिहासिक होने वाला है. इस दिन श्री राम जन्मभूमि अयोध्या (Ayodhya) के भव्य मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्‍ठा होगी. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) यजमान बनेंगे. 22 जनवरी को अयोध्या का स्वरूप ऐसा होगा कि हर एक चीज राममय दिखाई देगी. भगवान श्रीराम को सोने का कोदंड धनुष भी समर्पित किया जाएगा. यह धनुष बाण बनकर 10 जनवरी को अयोध्या पहुंच जाएगा.

जानें कोदण्ड धनुष की मान्यता

प्रभु श्रीराम एक सर्वश्रेष्ठ धनुर्धर माने जाते हैं. हालांकि, उन्होंने इसका इस्तेमाल काफी मुश्किल में किया है. ऐसी मान्यता है कि एक बार पुरुषोत्तम राम जब समुद्र पार करने गए, तो उन्हें कोई मार्ग समझ नहीं आ रहा था. उस वक्त उन्होंने समुद्र को सुखाने की सोची. प्रभु श्रीराम ने तीर निकालकर जैसे ही उसे प्रत्यंचा पर चढ़ाया, वैसे ही समुद्र के देवता वरुणदेव उनके समक्ष प्रकट हए. वो उनसे आग्रह करने लगे. जिसके बाद भगवान राम ने अपना तीर वापस रख लिया. एक चौपाई में ये लिखा है कि ”देखि राम रिपु दल चलि आवा, बिहिस कठिन कोदण्ड बढ़ावा. अर्थात दुश्मनों की सेना को निकट आते देखकर श्रीराम चंद्रजी ने हंसकर धनुष कोदंड को चढ़ाया.” कोदण्ड प्रभु श्रीराम के धनुष का नाम है. ये बांस से बना हुआ चमत्कारिक धनुष था. इस धनुष को हर कोई नहीं धारण कर सकता. बता दें कि इस कोदण्ड धनुष को पटना से लाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- Lal Kitab Upay: नौकरी और कारोबार में मिलेगी मनचाही सफलता, अपनाएं लाल किताब के ये सिद्ध टोटके

देशभर में घुमाई जा रही चरण पादुकाएं

बता दें कि देशभर में भगवान राम की चरण पादुकाएं घुमाई जा रही हैं. उनकी ये चरण पादुकाएं सात किलो चांदी और एक किलो सोने से बनाई गई हैं. हर कोई राम की चरण पादुकाओं का दर्शन कर रहा है. 19 जनवरी को प्रभु श्रीराम की चरण पादुकाएं अयोध्या पहुंचेंगी.

प्रधानमंत्री करेंगे प्राण प्रतिष्ठा

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए 3000 VIP गेस्ट को आमंत्रित किया गया है. प्रधानमंत्री मोदी द्वारा रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद जैसे ही गर्भगृह के द्वार खुलेंगे, वैसे ही देशभर में लोगों को भगवान राम का अलौकिक दर्शन होगा.

Latest News

बोतल में लगाना चाहते हैं मनी प्लांट? जान लें ये सीक्रेट तरीका, तेजी से ग्रो करेगा पौधा

Money Plants Grow in a Bottle of Water: प्राकृतिक से प्रेम करने वाले लोग अक्‍सर अपने घरों को सजाने के...

More Articles Like This