Basant Panchami 2024: बसंत पंचमी पर विद्यार्थी जरूर करें ये काम, जीवनभर मेहरबान रहेंगी मां शारदा

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Basant Panchami 2024: कल यानी बुधवार को देशभर में बसंत पंचमी (Basant Panchami 2024) का पर्व मनाया जाएगा. सनातन धर्म में शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि का दिन ज्ञान की देवी मां सरस्वती को समर्पित है. माना जाता है कि इसी दिन मां सरस्वती का जन्म हुआ था. इस खास अवसर पर देवी सरस्वती की पूजा करने से व्यक्ति की सभी इच्छाएं पूर्ण होती हैं. साथ ही उसे बुद्धि, ज्ञान, वाणी, कला की प्राप्ति होती है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस दिन विद्यार्थी के हाथों से कुछ खास काम करवाने से मां सरस्वती जीवनभर उन पर अपनी कृपा बनाए रहती हैं. आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में…

विद्यार्थी जरूर करें ये काम

देवी सरस्वती की पूजा करें
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिस भी विद्यार्थी का मन पढ़ाई में नहीं लगता है उन्हें बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा करनी चाहिए. साथ ही पीला फूल, फल और पीला अक्षत चढ़ाएं. इससे मां सरस्वती अपनी कृपा सदैव बनाई रहती हैं और विद्यार्थी का बौद्धिक विकास होता है.

मां सरस्वती का चित्र
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बसंत पंचमी के दिन विद्यार्थी को मां सरस्वती की फोटो अपने स्टडी टेबल के पास लगानी चाहिए. ऐसा करने से आपका मन लक्ष्य से कभी नहीं भटकेगा. साथ ही पढ़ाई में रुचि भी बढ़ेगी.

ये भी पढ़ें- Basant Panchami 2024: इस दिशा में स्थापित करें मां सरस्वती की मूर्ति, ज्ञान और सुख-समृद्धि की होगी प्राप्ति

जीभ पर ऊं लिखें
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जो भी बच्चे लिखना नहीं जानते हैं या उन्हें बोलने में दिक्कत है, तो बसंत पंचमी के दिन चांदी की कलम को पहले शहद में डूबोएं. इसके बाद उसी कलम से बच्चे की जीभ पर ऊं लिखें. ऐसा करने से बच्चा पढ़ाई में आगे रहता है और उसे बोलने में कोई समस्या खत्म होती है.

मंत्र का जाप करें
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बसंत पंचमी के दिन देवी सरस्वती को सफेद चंदन चढ़ाएं. इसके बाद 108 बार ॐ ऐं सरस्वत्यै ऐं नमः’ मंत्र का जाप करें. ऐसा करने से पढ़ाई में आ रही सभी बाधाएं दूर होती हैं और करियर में मनचाही सफलता मिलती है.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और ज्योतिष गणनाओं पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

More Articles Like This

Exit mobile version