Basant Panchami 2024: बसंत पंचमी पर बन रहे शुभ योग, जानिए इस दिन क्‍या करें और क्‍या ना करें

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Basant Panchami 2024: सनातन धर्म में बसंत पंचमी (Basant Panchami 2024) के त्‍योहार का विशेष महत्व है. ये त्‍योहार माघ मास के शुक्‍ल पक्ष की पंचमी तिथि को धूमधाम से मनाया जाता है. बसंत पंचमी का दिन बुद्धि व विद्या की देवी मां सरस्वती को समर्पित है. इस दिन विधि-विधान से मां सरस्‍वती की पूजा की जाती है. इस साल बसंत पंचमी पर 4 शुभ योग बन रहे हैं. ऐसी मान्यता है कि इन शुभ योग में कुछ खास उपाय करने से मां सरस्वती अपनी कृपा सदैव बनाई रहती हैं. शास्त्रों के अनुसार, इस दिन भूलकर भी कुछ गलतियां नहीं करनी चाहिए, वरना देवी सरस्वती रूष्ट हो जाती हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि बसंत पंचमी के दिन क्‍या करें और क्‍या ना करें…

कब है बसंत पंचमी

हिंदू पंचांग के अनुसार, बसंत पंचमी की शुरूआत 13 फरवरी दोपहर 2:41 बजे होगी और 14 फरवरी दोपहर 12:10 बजे इसका समापन होगा. सनातन धर्म में उदया तिथि का विशेष महत्व है. ऐसे में बसंत पंचमी का पर्व 14 फरवरी को मनाया जाएगा. इस बार रेवती, अश्विनी नक्षत्र, शुभ योग और शुक्ल योग जैसे 4 शुभ योग बन रहे हैं.

बसंत पंचमी पर इन बातों का रखें ध्‍यान

पितृ तर्पण करें
शास्त्रों के अनुसार बसंत पंचमी के दिन पितरों की पूजा करना बेहद शुभ होता है. मान्यता है कि इस दिन पितृ तर्पण करने से व्यक्ति को पितृ दोष से मुक्ति मिलती है. ऐसे में अपने पितरों का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए इस दिन उनकी पूजा करें.

ब्रह्मचर्य का पालन करें
शास्त्रों के अनुसार बसंत पंचमी के दिन भूलकर भी बिना स्‍नान किए किसी चीज का सेवन न करें. ऐसा करने से मां सरस्वती नाराज होती हैं. इस दिन ब्रह्मचर्य का पालन करना शुभ माना गया है.

पीले वस्त्र पहनें
शास्त्रों के अनुसार बसंत पंचमी के दिन भूलकर भी काले रंग के वस्त्र या अन्य रंग के कपड़े न पहनें. इससे अशुभ परिणाम देखने को मिल सकते हैं. इस दिन पीले रंग के कपड़े पहनें. पीला रंग मां सरस्वती को बेहद प्रिय है.

ये भी पढ़ें- Shani Dev Puja Niyam: शनिवार को भूलकर भी ना करें ये गलतियां, जान लें शनि देव की पूजा करने के ये नियम

हथेलियों के दर्शन करें
शास्त्रों के अनुसार बसंत पंचमी के दिन सुबह उठकर सबसे पहले अपनी हथेलियों को देखें. इससे आपके भाग्य में वृद्धि होती है.

अपशब्द नहीं बोलें
शास्त्रों के अनुसार बसंत पंचमी के दिन भूलकर भी किसी का अपमान न करें. किसी को अपशब्द नहीं बोलें. इससे मां सरस्वती आपके घर में प्रवेश नहीं करती हैं.

पेड़-पौधे न काटें
शास्त्रों के अनुसार बसंत पंचमी के दिन पेड़-पौधे न काटें. ये बेहद अशुभ माना गया है. इससे जीवन में नकारात्मकता का वास होता है. ऐसे में इस दिन घर में पेड़-पौधे लगाएं.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और ज्योतिष गणनाओं पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Latest News

गुयाना की संसद में बोले PM मोदी- ‘हमारा रिश्ता आत्मीयता से भरा हुआ…’

PM Modi Guyana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुयाना में संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन...

More Articles Like This