Chaitra Navratri 2024: इस दिन से शुरु हो रही चैत्र नवरात्रि, जानिए तिथि और घटस्थापना का शुभ मुहूर्त

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Chaitra Navratri 2024 April: सनातन धर्म में नव‍रात्रि प्रमुख त्‍योहारों में से एक है. नवरात्रि में पूरे नौ दिनों तक मां दुर्गा के नौ अवतारों की विधिपूर्वक उपासना की जाती है. नवरात्रि में कुछ लोग नौ दिन का व्रत रखते हैं तो वहीं कुछ चढ़ती उतरती व्रत रखते हैं. मान्‍यता है कि व्रत रखने और मां दूर्गा की पूजा करने से भक्तों की हर मनोकामना पूर्ण होती है. बता दें साल में चार नवरात्रि मनाई जाती है और सबका अलग-अलग महत्व होता है. ऐसे में आज हम बात कर रहे है चैत्र नवरात्रि की.

पंचांग के अनुसार, चैत्र महीने में चैत्र नवरात्रि आती है. चैत्र नवरात्रि से ही हिंदू नववर्ष की शुरुआत होती है. चैत्र नवरात्रि के नौवें दिन रामनवमी यानी भगवान श्रीराम का जन्मदिन मनाया जाता है. इसलिए चैत्र नवरात्रि को राम नवरात्रि के नाम से भी जाना जाता है. आइए जानते हैं चैत्र नवरात्रि 2024 कब से शुरू हो रही है. कलश स्‍थापना का शुभ मुहूर्त और तिथि क्‍या है.

शुभ मुहूर्त

चैत्र महीने के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से चैत्र नवरात्रि शुरू होती है. साल 2024 में चैत्र शुक्ल की प्रतिपदा तिथि 08 अप्रैल को देर रात 11:50 बजे से शुरू होगी. ये तिथि अगले दिन यानी 09 अप्रैल को शाम में 08:30 बजे  समाप्त होगी. हिंदू धर्म में उदया तिथि का मान है, इसलिए 09 अप्रैल को घटस्थापना किया जाएगा.

घटस्थापना का समय

09 अप्रैल को घटस्थापना का शुभ समय सुबह 06:02 बजे से लेकर 10:16 बजे तक है. इसके अलावा 11:57 बजे से लेकर दोपहर 12:48 बजे तक अभिजीत मुहूर्त है. इन दोनों शुभ मुहूर्त में घटस्थापना किया जा सकता है.

चैत्र नवरात्रि 2024: प्रारंभ और समाप्ति तिथियां

  • 9 अप्रैल 2024 – मां शैलपुत्री
  • 10 अप्रैल 2024 – मां ब्रह्मचारिणी
  • 11 अप्रैल 2024- मां चंद्रघंटा
  • 12 अप्रैल 2024- मां कुष्मांडा
  • 13 अप्रैल 2024 – मां स्कंदमाता
  • 14 अप्रैल 2024- मां कात्यायनी
  • 15 अप्रैल 2024- मां कालरात्रि
  • 16 अप्रैल 2024- महागौरी
  • 17 अप्रैल 2024- सिद्धिदात्री

माता का सवारी

इस बार चैत्र नवरात्रि की शुरुआत मंगलवार से हो रही है. ज्‍योतिष शास्‍त्र के मुताबिक  नवरात्रि में मंगलवार और शनिवार को मां दूर्गा का घोड़े पर आगमन अशुभ माना गया है. इस बार चैत्र नवरात्रि में दुर्गा माता घोड़े पर सवार होकर धरती पर आएंगी. मां दूर्गा का वाहन घोड़ा प्राकृतिक आपदाओं का प्रतीक माना जाता हैं. ऐसे में इसका अर्थ है कि भविष्य के संकटों के प्रति वर्तमान से ही सचेत हो जाएं.

ये भी पढ़ें :- Holi 2024: सिंपल सूट को रॉयल टच देंगे ये स्टाइलिश दुपट्टे, होली पर मिलेगा परफेक्ट फेस्टिव लुक

 

Latest News

Russia ने उत्तर कोरिया को दीं एंटी-एयर मिसाइलें, बदले में मिले 10,000 से अधिक सैनिक; साउथ कोरिया का दावा

Russia-Ukraine War: दक्षिण कोरिया और अमेरिका ने हाल ही में यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में उत्‍तर कोरिया द्वारा रूसी...

More Articles Like This