Chaitra Navratri 2025: नवरात्रि के पहले दिन करें इन मंत्रों का जाप, बरसेगी मां शैलपुत्री की कृपा

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Chaitra Navratri 2025: आज यानी 30 मार्च 2025 से चैत्र नवरात्रि Chaitra Navratri 2025 की शुरुआत हो रही है. नवरात्रि का नौ दिन मां दुर्गा के नौ स्‍वरूपों को समर्पित है. नवरात्रि के दौरान कुछ लोग माता रानी को प्रसन्‍न करने के लिए उतरती-चढ़ती व्रत रखते हैं तो वहीं कुछ लोग नौ दिन का व्रत रखते हैं. पहले दिन घटस्थापना के साथ ही माता शैलपुत्री की विधिवत पूजा अर्चना की जाती है.

धार्मिक मान्‍यता है कि इनका जन्‍म पर्वतराज हिमालय के घर में हुआ था, इसलिए इन्हें शैलपुत्री के नाम से जाना जाता है. नवरात्रि के दौरान व्रत रखने से तो मां प्रसन्‍न होकर आशीर्वाद देती ही हैं, लेकिन जो लोग विधिवत व्रत नहीं कर पाते हैं वो माता के मंत्रों का जप करके भी आशीर्वाद पा सकते हैं. आज हम नवरात्रि के प्रथम दिन मां शैलपुत्री का आशीर्वाद के लिए कुछ मंत्रों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका आप जप कर सकते हैं.चाहें व्रत रखने वाले हों या व्रत न रखने वाले हो यह मंत्र सभी के लिए शुभ फलदायी साबित हो सकता है.

इन मंत्रों के जाप से प्रसन्‍न होंगी माता शैलपुत्री

चैत्र नवरात्रि के पहले दिन माता शैलपुत्री को प्रसन्‍न करने के लिए नीचे दिये हुए मंत्रों का जप करें.

  1. या देवी सर्वभूतेषु मां शैलपुत्री रूपेण संस्थिता।
    नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः।।

मां शैलपुत्री के इस मंत्र का आपको कम-से-कम 11 बार जप करना चाहिए. इस मंत्र का जप करके आप देवी की वंदना करते हैं.

2. ऊँ शं शैलपुत्री देव्यै: नम:

इस मंत्र को बहुत ही शक्तिशाली माना जाता है. इसका 108 बार जप करने से माता की कृपा आपको प्राप्त होगी, और माता की कृपा से आपके जीवन की विघ्न-बाधाओं का अंत होगा.

3. प्रथम दुर्गा त्वहिभवसागर तारणीम्। धन ऐश्वर्य दायिनी शैलपुत्रीप्रणमाभ्यहम्॥
त्रिलोकजननींत्वंहिपरमानंद प्रदीयनाम्। सौभाग्यारोग्यदायनीशैलपुत्रीप्रणमाभ्यहम्॥
चराचरेश्वरीत्वंहिमहामोह विनाशिन। भुक्ति, मुक्ति दायनी,शैलपुत्रीप्रणमाभ्यहम्॥
चराचरेश्वरीत्वंहिमहामोह विनाशिन। भुक्ति, मुक्ति दायिनी शैलपुत्रीप्रणमाभ्यहम्॥

ये माता शैलपुत्री देवी स्तोत्र है. इस स्तोत्र का पाठ करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है. माता की कृपा से धन-दौलत की प्राप्ति होती है. अगर आप आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे हैं तो नवरात्रि के पहले दिन इस स्तोत्र का पाठ आपको जरूर करना चाहिए.

ये भी पढ़ें- Chaitra Navratri 2025: ‘अंगना पधारो महारानी…’, मां दुर्गा के चरणों में बैठकर गाएं ये खूबसूरत भजन, बरसेगी विशेष कृपा

4. ह्रीं शिवायै नम:

ये मां शैलपुत्री का बीज मंत्र है, इस मंत्र का जप करने से आपको आध्यात्मिक बल और मानसिक शांति मिलेगी.

5. वन्दे वाञ्छितलाभाय चन्द्रार्धकृतशेखराम्।
वृषारूढां शूलधरां शैलपुत्रीं यशस्विनीम्॥

माता के इस मंत्र को निरंतर जपने से भक्तों को मनोवांछित फल प्राप्त होते हैं और जीवन के हर क्षेत्र में वो सफलता हासिल करते हैं.

मंत्र जप में रखें इस बात का ख्याल

अगर आप नवरात्रि के पहले दिन माता शैलपुत्री के इन मंत्रों का जप करते हैं तो माता रानी की कृपा आप पर बरसेगी. आप बिना व्रत रखे भी इन मंत्रों का जप कर सकते हैं. हालांकि मंत्र जप करते समय ध्यान रखें कि मंत्र का उच्चारण सही से करें. माता की जिस भी मंत्र का उच्‍चारण आप सही से कर पाएं उसे ही कम से कम 108 बार जप सकते हैं. इसके लिए मंत्र जप से पहले घर में मंदिर में दीपक जलाएं और इसके बाद मंदिर के पास ही या फिर किसी भी एकांत जगह पर बैठकर मंत्र का जप कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Chaitra Navratri 2025 Wishes: हो जाओ तैयार, मां अम्बे आने वाली है…, नवरात्रि पर अपनों को भेजें ये शुभ संदेश

More Articles Like This

Exit mobile version