Chaitra Navratri 2025: कैसा होता है नवरात्रि में जन्म लेने वाले बच्चों का भाग्य, यहां जानिए

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Chaitra Navratri 2025: इस साल 30 मार्च से चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri 2025) की शुरुआत होने वाली है. हिंदू धर्म में नवरात्रि का विशेष महत्‍व होता है. नवरात्रि के नौ दिन मां दूर्गा Durga Puja के नौ स्‍वरूपों की पूजा की जाती है. नवरात्रि की अवधि ऐसा समय होता है जब लोग सात्विकता से जीवन व्‍यतीत करते हैं, और इसी के चलते वातावरण में भी शुद्धता बनी रहती है.

ज्‍योतिष शास्त्रों के अनुसार नवरात्रि में जन्म लेने वाले लोग भी खास स्‍वभाव के होते हैं. आज के लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं कि, जिन बच्‍चों का जन्म नवरात्रि के दौरान होता है उनमें क्‍या खूबियां होती हैं, उनका स्‍वभाव कैसा होता है और उनको जीवन में कैसे परिणाम प्राप्त होते हैं…

नवरात्रि में जन्म लेने वालों का स्वभाव

बनी रहती है माता रानी की कृपा

मान्‍यता है कि नवरात्रि में जन्म लेने वाले लोग बहुत भाग्यशाली होते हैं. इनपर हमेशा माता रानी की कृपा बनी रहती है. ये लोग सकारात्‍मक स्‍वभाव के होते हैं. इसके साथ ही ये लोग हंसमुख स्‍वभाव के भी होते हैं. सामाजिक स्तर पर अपनी बातों से ये लोगों को आकर्षित करते हैं. हालांकि ऐसे लोगों में विरक्ति का भाव भी देखने को मिलता है, कई बार ये दुनिया से अलग एकांत में रहना पसंद करते हैं. ये लोग बहुत अधिक लोगों से घनिष्‍ठता नहीं बनाते लेकिन जिनके ये करीब होते हैं उनके लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते हैं.

ये भी पढ़ें- Chaitra Navratri 2025: चैत्र नवरात्रि में भूलकर भी न खरीदें ये चीजें, वरना हो जाएंगे कंगाल

बौद्धिक रूप से सशक्त

जिनका जन्म नवरात्रि में होता है उनकी बुद्धि तेज होती है. ऐसे लोग किसी भी चीज को बहुत जल्द सीखते हैं. अपने बौद्धिक कौशल के वजह से किसी भी परिस्‍थिति में विचलित नहीं होते हैं. विद्या अध्ययन के मामले में इन्हें अच्छे परिणाम मिलता है. अपने शैक्षिक जीवन में कोई-न-कोई उपलब्धि इनको जरूर हासिल होती है.

भाग्य के धनी

ज्‍योतिष के अनुसार, नवरात्रि में जन्में लोग भाग्य के भी धनी होते हैं. हालांकि इसका ये मतलब कतई नहीं कि इनको मेहनत नहीं करनी पड़ती. ये कहा जा सकता है कि कम मेहनत करने पर भी इनको अच्छे रिजल्ट मिलते हैं. माना जाता है कि ऐसे लोगों का भाग्योदय अचानक से हो सकता है.

ये भी पढ़ें- Chaitra Navratri 2025: हाथी पर सवार होकर आ रहीं मां दुर्गा, जानिए देश दुनिया पर कैसा होगा असर

नवरात्रि में कन्या का जन्‍म

हम सभी जानते हैं कि नवरात्रि के नौ दिन मां दुर्गा के नौ रूपों की अराधना की जाती है. ऐसे में अगर किसी के घर कन्या का जन्‍म होता है तो उसके आगमन से घर में सुख-समृद्धि आती है. ज्‍योतिष शास्‍त्र के अनुसार, ऐसी कन्याएं जहां भी जाती हैं वहां सुख-समृद्धि लाती है. नवरात्रि में जन्‍मी कन्‍याएं बहुत प्रभावशाली होती हैं. वे समाज में अपनी अलग ही पहचान बनाती है.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ये भी पढ़ें- Chaitra Navratri 2025: नवरात्रि में क्यों बोया जाता है जौ, जानिए महत्व और उगाने का तरीका

Latest News

Ballia: जेट्टी के निर्माण से हल्दिया से बलिया, वाराणसी और प्रयागराज तक जल परिवहन होगा सुगम: दयाशंकर सिंह

Ballia: कोलकाता के हल्दिया से प्रयागराज तक राष्ट्रीय नदी जलमार्ग नंबर 1 में जल परिवहन की दिशा में हो...

More Articles Like This