अयोध्या राम मंदिर के थीम पर जारी हुआ चांदी का रंगीन सिक्का, इतनी है कीमत

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Silver Coin on Ram Mandir Theme: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद अयोध्या में राम लला के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. इसी के साथ अयोध्या में राम नवमी को लेकर खास तैयारियां की जा रही हैं. ये पहला मौका होगा जब अयोध्या में मंदिर निर्माण के बाद राम नवमी का त्योहार मनाया जाएगा. अनुमान के मुताबिक इस साल रामनवमी के दिन 10 लाख से अधिक संख्या में श्रद्धालु पहुंच सकते हैं. इससे पहले ही राम मंदिर का प्रसाद, सरयू का जल जैसी खास चीजों की डिमांड काफी बढ़ गई है. जो लोग अयोध्या नहीं जा पा रहे हैं, वो सभी ऑनलाइन प्रसाद मंगवा रहे हैं. इऩ सब के बीच आज सरकार ने हाल ही में सार्वजनिक बिक्री के लिए सीमित संस्करण वाला 50 ग्राम रंगीन चांदी का सिक्का जारी किया है.

चांदी का सिक्का जारी

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जारी किए गए इस सीमित संस्करण वाले चांदी के सिक्के की कीमत 5860/- रुपये है. आपको बता दें कि 50 ग्राम वजन का यह सिक्का 99.9 शुद्ध चांदी से बनाया गया है. इसको एसपीएमसीआईएलआई की ऑफिशियल वेबसाइट से लिया जा सकता है. इस सिक्के को राम मंदिर और राम लला के थीम पर बनाया गया.

पूजा घर में रख सकते है सिक्का

आपको बता दें कि इस सिक्के पर एक ओर राम लला की प्रतिमा (गर्भगृह में विराजमान रामलला की मूर्ति) तो वहीं दूसरी तरफ राम मंदिर की आकृति बनाई गई है. राम मंदिर के गर्भगृह में स्थापित रामला की मूर्ति भगवान राम के 5 वर्ष के बालक के रूप की है. इस मूर्ति को कलाकार अरुण योगी राज ने बनाया है. इसी के थीम पर आधारित सिक्के को खरीदकर आप अपने पूजा घर में स्थापित कर सकते हैं. वहीं, सिक्का अपने करीबियों को भेंट भी कर सकते हैं.

22 जनवरी को हुई थी प्राण प्रतिष्ठा

आपको बता दें कि 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में बने राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी. उस दौरान देश भर के प्रतिष्ठित लोगों को निमंत्रण दिया गया था. इस दौरान पीएम मोदी ने इस अवसर पर कहा कि एक नए युग के आगमन का प्रतीक करार दिया और लोगों से मंदिर निर्माण से आगे बढ़कर अगले 1,000 वर्षों के मजबूत, भव्य और दिव्य भारत की नींव बनाने का आह्वान किया था.

यह भी पढ़ें: Jagannath Mandir: जगन्‍नाथ मंदिर में और सख्त हुई पहरेदारी, गैर हिंदू होने के शक पर पूछा जाएगा ये सवाल?

Latest News

Israel-Hezbollah War: इजरायल ने लेबनान पर किया भयंकर हमला, 47 लोगों की गई जान

Israel-Hezbollah War: इजरायल ने पूर्वी लेबनान में बड़ा विनाशकारी हमला किया है. इस हमले में 47 लोगों की जान...

More Articles Like This

Exit mobile version