ज्ञान में ईश्वर को झुकाने की नहीं है ताकत: दिव्य मोरारी बापू

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Puskar/Rajasthan: परम पूज्य संत श्री दिव्य मोरारी बापू ने कहा, दो ऐसे महापुरुष हुए जिनको भगवान सदैव चतुर्भुज दिखते हैं. (क) अर्जुन विश्वरूप का दर्शन करने के बाद, अर्जुन ने कहा हमें वही चतुर्भुज रूप का दर्शन कराओ, जिसे मैं सदैव देखता हूं. भगवान व्यास कहते हैं घर में भगवान का चतुर्भुज रूप लगाओ, दुई अर्थात् कोई भी आपका कुछ नहीं बिगाड़ पायेगा. जब घर में चतुर्भुज विराजमान है, तब कोई आपका क्या बिगाड़ पायेगा.

(ख) पितामह भगवान को सदैव चतुर्भुज रूप में ही देखते थे. अन्तिम भगवान् भीष्म के सामने भगवान चतुर्भुज रूप में खड़े हो गये. भीष्म कहते हैं, हमने पिता को दो वचन दिए थे. 1- अखंड ब्रह्मचारी रहूंगा. 2- गद्दी पर कभी नहीं बैठूंगा. पिताजी ने भी दो वरदान दिये. (क) लोग अंतिम में भगवान का स्मरण करते हैं. भगवान के द्वार पर जाते हैं. लेकिन, अंतिम में भगवान तेरे द्वार पर आयेगा. (ख) मृत्यु से सब डरते हैं. लेकिन तुम्हें मृत्यु का भाई नहीं रहेगा.

इच्छा मृत्यु का वरदान दे रहा हूं. जब तुम चाहो तब शरीर का त्याग करो. लोग कहते हैं मां-बाप को मानने से क्या होगा? धर्मशास्त्र कहते हैं मृत्यु पर विजय होगी और तुम्हारे दरवाजे पर भगवान आयेगा. सबने भीष्म को प्रणाम किया. भगवान ने आते ही ऐसी बात कह दी कि महराजाधिराज युधिष्ठिर के छोटे भाई, कर्णहंता अर्जुन के सारथी का प्रणाम स्वीकार हो. चौवनदिन की पीड़ा समाप्त हो गई. भीष्म कहते हैं मुझे अर्जुन के वाण लगे हैं.

उठ नहीं सकता, उठ सकता तो आपको हृदय से लगाकर रोता. भगवान ने कहा आप नहीं उठ सकते, लेकिन मैं तो झुक सकता हूं, भगवान हृदय से लग गये, भीष्म की सफेद दाढ़ी कृष्ण की काली अलकावलियां, दोनों ने इतने आंसू बहाये, लगा त्रिवेणी का संगम हो गया. किसी धर्म ईश्वर झुका नहीं है. लेकिन, भागवत धर्म में वह ताकत है जहां ईश्वर झुकता है.

ज्ञान में ताकत नहीं है ईश्वर को झुकाने की. योग में भी नहीं है. एक भक्ति माता है जो भगवान से बर्तन धुलवा देती हैं. एकनाथ के यहां शिखंडिया नाम रख करके भगवान ने सेवा किया. त्रिलोचन भक्त के यहां भगवान अंतर्यामी वन करके सेवा किये और भगवान भक्ति के प्रभाव से ही अर्जुन का रथ चलते हैं.

ये भी पढ़े: 15 February 2024 Ka Panchang: गुरुवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

Latest News

UNSC में अमेरिका के वीटो की OIC ने की आलोचना, भारत वाली मांग को दी प्राथमिकता

UNSC Resolution: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अमेरिका ने एक बार फिर से इजरायल के बचाव में वीटो का...

More Articles Like This