Puskar/Rajasthan: परम पूज्य संत श्री दिव्य मोरारी बापू ने कहा, सत्कर्म सद्भाव से करोगे तभी शांति प्राप्त कर सकोगे. किसी के प्रति बुरे भाव रखकर किया गया सत्कर्म, सत्कर्म न रहकर दुष्कर्म बन जाता है. सत्कर्म के पीछे अत्यंत सद्भाव होगा, तभी सफलता प्राप्त होगी. ठाकुर जी की पूजा करने के बाद संपूर्ण विश्व के कल्याणार्थ सद्भावपूर्ण प्रार्थना करने से परमात्मा बहुत प्रसन्न होंगे.
आप अपने बाल बच्चों का शुभ चाहोगे, तो भी परमात्मा नाराज नहीं होंगे, किंतु यदि अपने किसी भी दुश्मन बच्चे का बुरा चाहोगे तो प्रभु तुम पर खूब नाराज होंगे. कारण यह है कि तुम्हारे दुश्मन के बालक भी प्रभु के ही बालक हैं. हम प्रभु के सामने यदि प्रभु के की ही बालकों का बुरा चाहेंगे, तो वह इसे कैसे सहन कर सकेगा? याद रखो, दक्ष के यज्ञ के सामान दूसरे के लिए कुभाव से किया गया सत्कर्म चाहे जितना भी उच्च हो, तो भी कुफल प्रदान करने वाला ही सिद्ध होता है. व्यवसाय करते समय धर्म को भूल मत जाना.
सभी हरि भक्तों को पुष्कर आश्रम एवं गोवर्धनधाम आश्रम से साधु संतों की शुभ मंगल कामना, श्री दिव्य घनश्याम धाम, श्री गोवर्धन धाम कॉलोनी, बड़ी परिक्रमा मार्ग, दानघाटी, गोवर्धन, जिला-मथुरा, (उत्तर-प्रदेश) श्री दिव्य मोरारी बापू धाम सेवा ट्रस्ट, गनाहेड़ा, पुष्कर जिला-अजमेर (राजस्थान).
ये भी पढ़े: 12 March 2024 Ka Panchang: मंगलवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय